विद्यार्थियों में career ज्ञान का पुंज फैलाने और जागरुकता लाने के उद्येश्य से एकेएस वि.वि. में निरंतर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं भ्रमण करके वि.वि. में चल रहे Courses के साथ ही भविष्योन्मुखी चर्चा का हिस्सा बनते है। इसी कडी में विद्यार्थियों ने एकेएस वि.वि. सतना के Central Hall में वि.वि. के प्रोचंसलर और chairman अनंत कुमार सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में जानकारी प्राप्त की अनंत सोनी जी ने जानकारी देते हुए बृहद रुप से Seminar के उद्येश्य और उसकी उपादेयता पर चर्चा की। वि.वि. में fashion_designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी देने के उद्येष्य से एक दिवसीय career Best Seminar का बेहद सफल आयोजन किया गया। career Seminar में सुश्री नंदिनी प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित रहीं उन्होने बताया कि नंदिनी कुमार fashion_designing प्रख्यात fashion Agency है इसे वही संचालित करती है। म.प्र. के जबलपूर में गारमेंट Industry खुलने के बाद fashion_designing क्षेत्र में बन रहे अपार अवसरों के बारे मे उन्होने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इंडस्ट्री में अपार अवसर हैं। एकेएस वि.वि. के इस सेमिनाॅर में छात्र-छात्राओं एवं महिला संगठनों के अतिरिक्त fashion industry को विस्तार से समझने और इसमें career बनाने के सुनहरे अवसरों पर हुई विस्तार से चर्चा में प्रबुद्वजन भी उपस्थित रहे। fashion_designing विषय पर रोजगार की संभावनाओं के बारे मे जानकारी उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की Interactive session में उन्होने विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए। career seminar कार्यक्रम में ज्ञान ज्योति, सिविल लाईन, विनायक स्कूल, होली चाइल्ड, केन्द्रीय विद्यालय, महावीरदिगम्बर, नवीन शिक्षा निकेतन, आरपी स्कूल, सम्राट अशोक स्कूल, वीआईपी, गरिमा, नूतन, गुजराती माॅ मीरा कान्वेंट, मो.एहसामिया, सीएमए, बी.एल.शिक्षा सदन के Highschool अैार Higher secondary विद्यार्थी, Government girls Indra college की छात्राओं के साथ 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने career counciling प्राप्त की। career counciling और शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उनके प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान Students ने सभी विभागों की कार्यशैली एकेएस वि.वि. के सुयोग्य Faculty के मार्गदर्शन में देखी। विद्यार्थियों को समस्त Labs, जिनमें बायोटेक,फार्मेसी और कम्प्यूटर लैब,सीमेंन्ट टेक लैब शामिल रहे के साथ CCTV कक्ष, Central library ,सभी Academic block A,B,C,D अैोर E के विभिन्न कार्यस्थल, Labs ओर कक्षाऐं दिखाइ्र गई। इस मौके पर डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया, अखिलेश वाउ, के साथ अन्य फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वि.वि. की विजिट पर आए छात्रों ने अपने सहपाठियों के साथ बताया कि एकेएस वि.वि. में आकर शैक्षणिक ज्ञान बढा और कॅरियर किस विषय में बनाना है यह भी जानकारी मिली इसी के साथ हमें फैशन डिजायनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई। कॅरियर काउंसिलिंग ओर शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा, Marketing Manager अशोक मिश्रा, संजय शुक्ला,आशीष श्रीवास्तव,बीरेन्द्र कुशवाहा,अनूप सिंह,अजीत पाण्डेय,राजू,योगेश,अजय,महेन्द्र,बीरेन्द्र इत्यादि का प्रमुख योगदान रहा।