International Conference में एकेएसयू को #most innovative Prestigious Private University Award-2019
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1936
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
Society and The Profession of Pharmacy और central executive council के द्वारा pharmacy field में अत्यंत महत्वपूर्ण सहभागिता के सम्मान और मान्यता के लिए International conference तीन और चार अक्टूबर को Thailand,Bangkok में आयोजित हुआ। conference का विषय ‘‘foresting pharmaceutical innovation to bridge the gap in pharmaceutical research and industry‘‘ था जिसमें एकेएस वि.वि. सतना के pharmacy प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता बतौर वि.वि. प्रतिनिधि शामिल हुए उन्होंने "Thailand,Bangkok" में एकेएस वि.वि. को मिले "#Most Innovative Prestigious private University Award-2019" को बतौर प्रतिनिधि ग्रहण किया। प्रासार से डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता को (एसपीईआर) society of pharmaceutical Education and research Innovation research award-2019 प्रदान किया गया। society of pharmaceutical education research and Education, India और एकेएस वि.वि. सतना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वि.वि. की छात्रा रोशनी तिवारी और शिखा सिंह ने paper present किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने किया। वि.वि. को मिले "Most Innovation pharmaceutical private University Award-2019" और pharmacy प्राचार्य डाॅ. गुप्ता केा मिले society of pharmaceutical Education and research innovative Researcher Award-2019 से वि.वि. के एकेडमिक दर्जे केा International मंच से मान्यता मिली है जो उत्साहजनक है। वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक के साथ सभी वि.वि. परिवार के सभी संकायों के Dean,Directionऔर Faculty ने खुशी जाहिर की है।