Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_tushar-3.JPGb2ap3_thumbnail_tushar-2.JPGb2ap3_thumbnail_tushhar.JPG

राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की 150वीं पुण्य तिथि और उसके उपलक्ष्य में आयोजित विचार प्रधान कार्यक्रम, वक्ता यथार्थवादी चिंतक महात्मा गाॅधी के प्रपौत्र जिन्होंने गाॅधी के विचारों को देखा, पढा, समझा, जो गाॅधी को सुनते हुए प्रखर हुए, मौका भावपूर्ण भी था और विचारों की श्रंखला को उच्चमत श्रेष्ठता तक महसूस करने का भी। एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में एक स्वर्णिम पृष्ट तब जुड गया जब यथार्थवादी चिंतन और सामयिक दृष्टिकोंण की नई आवृत्तियाॅ निर्मित करते हुए तुषार सभागार में उपस्थित हुए। प्रासार में चिंतकों, सुधीजनों, विद्यानों,एकेएस के फैकल्टीज और विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए तुषार गाॅधी ने व्याख्यान के दौरान कहा कि बंधुवर, वो बदलाव आप खुद में लाइए जो आप दुनिया में लाना चाहते हैं, तालियों की गडगडाहट में गाॅधी जी के प्रति उमडा अटूट सम्मान था जिन्हे हम पाठ्यपुस्तकों में पढते आए हैं वह साकार रुप से हम सुन रहे थे, और गाॅधी को महसूस करते समूचे लम्हें भी थे। दीवार पर महात्मा गाॅधीं की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में लगा जीवंत पोस्टर और उनके विचारों को सुनने के लिए खचाखच भरा एकेएस वि.वि. का कलामंच। कारण था गाॅधी के आॅगन का वह फूल जिसे तुषार गाॅधी कहते हैं वह हमारे बीच उपस्थित थे, उन्होंने मोहन के बारे में बताया, महात्मा बनने की दास्तां बयाॅ की। मोहनदार की करुणा, मानवीय मुल्यों और उनकी सोच पर प्रकाश डाला। उनका कहना था मोहनदास को दुनिया मानवीय रुप में समझे,जिन्होंने मानवीय कमजोरियों को दूर कर बेहतर इंसान बनना सीखा, उन्होंने पूर्ण स्वराज्य का संदेश देते हुए कहा कि जब तन,मन,और आत्मा स्वतंत्र हो जहाॅ विचारों पर पाबंदियाॅ न हों तब शिक्षा स्वतंत्र है। शिक्षा में आदर्श निर्मित कीजिए तब प्रासंगिक हो जाऐंगें महात्मा गाूधी और भगत सिंह जिन्होने भारत को स्वतंत्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। भारतवर्ष के  प्रखर चिंतक एवं गाॅधी शांति प्रतिष्ठान के ट्रस्टी श्री तुषार गाॅधी एकेएस वि.वि. परिवार और उपस्थित अन्य विद्यजनों से संवाद कर रहे थे। उन्होनें कहा कि अंदर की शक्ति को पहचानिए और आप वह कर जाऐंगें जो कल्पनातीत होगा। गाॅधी को जब आप और हम मानवीय स्वरुप में देखेंगें और दैवीय मुलम्मा न चढाऐंगें तो हमें गाॅधी प्रासंगिक लगेंगें। माननीय श्री तुषार गाॅधी महात्मा गाॅधी के दर्शन एवं वर्तमान परिवेश में उनकी प्रासंगिकता के साथ देश की शिक्षा प्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि शिक्षा प्रणाली में प्रजातंत्र होना चाहिए,न कि गुलामी, आज न शिक्षक स्वतंत्र हैं न विद्यार्थी और न ही संस्थान, स्टूडेन्टस मैकेनिकल रोबोट हो गए हैं।मुल्क का विकास तभी होता है जब क्रांति आती है क्रांति यानी नवरचना की लहर, नवपल्लव और विचारों के कोपलों को फूटने का वक्त मिले। शिक्षा प्रणाली का लक्ष्य अगर सिर्फ नौकरी प्राप्त करना हो तो स्टूडेन्ट कमोडिटी बन जाता है। उन्होंने देश के स्वच्छता अभियान की सराहना की पर इसमें नागरिक सहयोग की कमी की भी बात की। उन्होने इंगित किया कि प्रकाश पुंज आप खुद बनिए वि. वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी ने उनका शॅाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया अैोर अपने संवेदनात्मक उदृबोधन में उन्हांेने कहा कि महात्मा गाॅधी के कुल और उनके प्रपौत्र के आने से वि.वि. परिवार धन्य महसूस कर रहा है और उनके विचारों की सरलता और सूक्ष्मता, समग्र को सूक्ष्म में देखने की दृष्टि से हम आभारी हैं और उनके विचारों ने हमें नई उर्जा का सूत्रपात किया है। वि.वि. के प्रोचासलर अनंत कुमार सोनी ने उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि गाॅधी और उनके यथार्थ विचार, सत्य शेाधक विचार एक बहुमूल्य धरोहर हैं भारतवर्ष की सम्पूर्ण विश्व कांे दी गई अमूल्य निधि है गाॅधी। जिनके विचारों से संसार सदियों तक रोशन होता रहेगा। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष सम्पूर्ण भारत में महात्मा गाॅधी की 150वीं जयंती का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है इसलिए यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी कडी में यह आयोजन गाॅधी को समझने का अत्यंत महत्वपूर्ण पल साबित हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रो.आर.एन त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि वि.वि. में 11 संकाय,40 कोर्सेस और 8500 स्टूडेन्टस है ओर यह वि.वि. इकलौता वि.वि. है जहाॅ स्प्रिच्युअल स्टडीज एक जरुरी विष के रुप में स्टूडेन्अस को पढाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,सुधीर जैन और अरुण भारती जी उपस्थित रहे। 

Hits: 1280
0

b2ap3_thumbnail_tushar.jpgb2ap3_thumbnail_2tushar.jpgb2ap3_thumbnail_1tushar.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 3 नवंबर को भारतवर्ष के एक प्रखर चिंतक एवं गाॅधी शांति प्रतिष्ठान के ट्रस्टी श्री तुषार गाॅधी एकेएस वि.वि. परिवार और उपस्थित अन्य विद्यजनों से संवाद करेगें।संवाद का समय 11 बजे से 13.30 तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि श्री तुषार गाॅधी महात्मा गाॅधी के पडपोते हैं साथ ही उनका सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में अपना विशेष योगदान रहा है।वर्तमान में वे लोक सेवा ट्रस्ट मुम्बई के अध्यक्ष हैं। उनकी बहुत सारी विचारप्रधान पुस्तकें विश्वप्रसिद्व रही हैं लेट अस किल गाॅधी उसका उदाहरण है। वर्ष 2019 से वे गाॅधी search Foundation, जलगाॅव के डायरेक्टर हैं। वि.वि. प्रबंधन ने अवगत कराया है कि माननीय श्री तुषार गाॅधी महात्मा गाॅधी के दर्शन एवं वर्तमान परिवेश में उनकी प्रासंगिकता पर व्याख्यान के दौरान प्रकाश डालेंगें। वि. वि. द्वारा उनका सम्मान भी किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष सम्पूर्ण भारत में महात्मा गाॅधी की 150वीं जयंती का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है इसलिए यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी कडी में यह आयोजन गाॅधी को समझने का अत्यंत महत्वपूर्ण पल भी साबित होगा। अतएव वि.वि. परिवार के साथ विद्यार्थियों को भी व्याख्यान के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Hits: 1210
0

b2ap3_thumbnail_tushar.jpgb2ap3_thumbnail_2tushar.jpgb2ap3_thumbnail_1tushar.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 3 नवंबर को भारतवर्ष के एक प्रखर चिंतक एवं गाॅधी शांति प्रतिष्ठान के ट्रस्टी श्री तुषार गाॅधी एकेएस वि.वि. परिवार और उपस्थित अन्य विद्यजनों से संवाद करेगें।संवाद का समय 11 बजे से 13.30 तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि श्री तुषार गाॅधी महात्मा गाॅधी के पडपोते हैं साथ ही उनका सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में अपना विशेष योगदान रहा है।वर्तमान में वे लोक सेवा ट्रस्ट मुम्बई के अध्यक्ष हैं। उनकी बहुत सारी विचारप्रधान पुस्तकें विश्वप्रसिद्व रही हैं लेट अस किल गाॅधी उसका उदाहरण है। वर्ष 2019 से वे गाॅधी search Foundation, जलगाॅव के डायरेक्टर हैं। वि.वि. प्रबंधन ने अवगत कराया है कि माननीय श्री तुषार गाॅधी महात्मा गाॅधी के दर्शन एवं वर्तमान परिवेश में उनकी प्रासंगिकता पर व्याख्यान के दौरान प्रकाश डालेंगें। वि. वि. द्वारा उनका सम्मान भी किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष सम्पूर्ण भारत में महात्मा गाॅधी की 150वीं जयंती का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है इसलिए यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी कडी में यह आयोजन गाॅधी को समझने का अत्यंत महत्वपूर्ण पल भी साबित होगा। अतएव वि.वि. परिवार के साथ विद्यार्थियों को भी व्याख्यान के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Hits: 1296
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20191031_185301.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191031_185250.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Sports विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. की boys Basketball Team एम.जी.काशी University,वाराणसी में कौशल और Tournament दिखाएगी। all India inter University games 2019-20 में अपने खेल का परचम लहराने के लिए और पराक्रम दिखाने के लिए कोच सुनील पाण्डेय के मार्गदर्शन में भागीरथ महतो, गौरव, मंजीत, दीपक, संजीव, धीरज, सुमित के साथ टीम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। East Zone All India inter university Games boys basketball 2019-20 का खेल all India university Association के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। Badminton खिलाडियों की प्रतिभा और मेघा को देखते हुए उन्हें विजयी होकर लौटने का विश्वास भी है। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान के साथ समस्त Dean, Director और faculty members ने खिलाडियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हे विजयी होने का शुभाशीष देते हुए शुभकामनाऐं दी हैं। उन्हें खेल का मार्गदर्शन सुनील पाण्डेय, विजय कुमार यादव, प्रतिमा खरे और बाबूलाल का मिला जिन्होने तैयारियों को पुख्ता किया।

Hits: 1274
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20191101-WA0014.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191101-WA0016.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191101-WA0015.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191101-WA0017.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के sports विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. की Boys Football Team Ravenshaw University, कटक उडीसा में All india inter university games 2019-20 में अपने खेल का पराक्रम दिखाएगी। टीम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। East Zone all india inter university games  2019-20 football का खेल all india university association के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। football खिलाडियों में मो.इमरान, अनीश, अमन पाठक,पंकज,अरबाज,विकास,मनीष,कपिल और अन्य खिलाडी काफी प्रतिभावान है ओर उन्हे विजयी होकर लौटने का विश्वास भी है। उन्हे मार्गदर्शन सुनील पाण्डेय, विजय कुमार यादव, प्रतिमा खरे और बाबूलाल का मिल रहा है। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त Dean,Director और Faculty members ने विद्यार्थियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हे विजयी होने का शुभाशीष देते हुए शुभकामनाऐं दी हैं।

Hits: 1643
0

b2ap3_thumbnail_MINING222.JPGb2ap3_thumbnail_mininggg.JPGb2ap3_thumbnail_min1_20191102-085421_1.JPGb2ap3_thumbnail_mining-1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of mining में राष्ट्रीय खनन दिवस धूमधाम से मनाया गया। केन्द्रीय सभागार में आयोजित बृहद कार्यक्रम #National Mining Day function के दौरान विशिष्ट अतिथि विनोदानंद कलून्डिया, डीजीएमएस, Director of mines safety, जबलपुर ने कहा कि mining का विशाल क्षेत्र है और इसका बृहद इतिहास भी है जिसे विद्यार्थियों को जानना चाहिए। संदीप कुमार सिंह, indian beuro of mining ने वि.वि. के बुहद campus और सुविधाओं की तारीफ की। कार्यक्रमों के दौरान वि.वि. के  mining संकाय के faculty ने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को mining दिवस की उपादेयता से परिचित कराया। कार्यक्रम में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त faculty members की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 16 टीमों के बीच quiz प्रतियोगिता आयोजित की गई । तकरीबन 15 पोस्टर presentation किए गए। विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विधाओं के प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथो सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

Hits: 1276
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20191102_143253_20191104-061935_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के @Sports विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. की girls Team अटल बिहारी वाजपेयी university,बिलासपुर में कौशल दिखाएगी। All India inter University Games 2019-20 में अपने खेल का पराक्रम दिखाने के लिए कोच प्रतिभा खरे के मार्गदर्शन में मोहिनी दास,दिया मरावी,तुल्लिका पनिगरी और साक्षी विमटे के साथ टीम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। East Zone all Indian inter university Games badminton 2019-20 का खेल all india university Association के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। Badminton खिलाडियों में प्रतिभा है  और उन्हे विजयी होकर लौटने का विश्वास भी है। उन्हे मार्गदर्शन सुनील पाण्डेय, विजय कुमार यादव, प्रतिमा खरे और बाबूलाल का मिला जिन्होने तैयारियों को पुख्ता किया। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त Dean, Director और Faculty Member ने खिलाडियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हे विजयी होने का शुभाशीष देते हुए शुभकामनाऐं दी हैं।

Hits: 1256
0

b2ap3_thumbnail_bed.JPGb2ap3_thumbnail_bed-2.JPGb2ap3_thumbnail_bed3-1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में 01 नवंबर को म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से किया गया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश गान का समवेत गायन किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी को प्रदेश के विकास और समृद्वि के लिए दृढ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन, खेलकूद और food stole सजाए गए। लजीज व्यंजनों की पूरी श्रंखला विद्यार्थियों ने सजाई जिसकी अतिथियों ने तारीफ की। विविध कार्यक्रमों के दौरान एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, डाॅ.जी.पी.रिछारिया शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा, बी.डी.पटेल अनुरुद्व कुमार, डाॅ. कल्पना मिश्रा, रानू सोनी, नीरु सिंह, डाॅ. भगवानदीन, डाॅ.सुनील, नीता सिंह, विजय पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार और शिखा त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष ने किया।  

Hits: 1316
0

b2ap3_thumbnail_freeee.JPGb2ap3_thumbnail_free-3.JPGb2ap3_thumbnail_free1.JPGb2ap3_thumbnail_bed11.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में 31 अक्टूबर कों सरदार बल्लभभाई पटेल की एक सौ चैवालीसवीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने सरदार बल्लभभाई पटेल के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं और उनके दैदीप्यमान जीवन के अनछूए पहलूओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रभारी फैकल्टी नीता सिंह और विजय पाण्डेय के सक्रिय मार्गदर्शन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समाॅ बॅधा सभी प्रस्तुतियाॅ राष्ट्रीय एकता और अखण्डता पर केन्द्रित रहीं। फैकल्टी बी.डी.पटेल और अनुरुद्व कुमार ने प्रश्नमंच का बेहतरीन आयोजन किया जिसमें सरदार पटेल के जीवन को लक्ष्य करके सवाल किए गए ओर प्रतिभागियों ने जवाब दिए। फैकल्टी नरेन्द्र कुमार और शिखा त्रिपाठी ने निबंध और वाद-विवाद का जिम्मा संभाला पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में खेलकूद की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. कल्पना मिश्रा, रानू सोनी और नीरु सिंह ने रचनात्मक सहयोग दिया। विविध कार्यक्रमों के दौरान एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एस.निगम ने भारत की राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और समृद्वि पर संदेश देते हुए कहा कि भारत एक तपोभूमि है ओर इसके महान सपूतों ने इसे अपने प्राण न्योछावर करके निर्मित किया है हमें इसके लिए प्राणप्रण से प्रतिबद्व होकर कार्य करना और अपने अधिकारों और कर्तव्यों को संविधान सम्मत आचरण में लाना है। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों और प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा। 

Hits: 1208
0

b2ap3_thumbnail_karn.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_0456_20191030-091758_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0410_20191030-091801_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के रंग शिल्पियों ने चितकारा University,पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय नाटक प्रतियोगिता में भाग लेकर रंगरेज का प्रदर्शन किया। रंगरेज नाटक का मंचन इस मौके पर किया गया जिसमें प्रमुख कलाकार प्राप्ति,शुभम,हिमांशी, शीलधर द्विवेदी,अभिशेक ,आनंद प्यासी,रिषभ,शालू,हर्ष ने अपने अभिनय से सभी उपस्थित-जनों को प्रभावित किया। नाटक का निदेशन रंगकर्मी सविता दाहिया ने किया। समूचे देश से तकरीबन 150 रंगकर्मियों ने प्रस्तुति का लुत्फ उठाया। इस नाटक में सुत पुत्र कर्ण के किरदार का जोर दिखाया गया। रंगकर्मी सविता दाहिया को बधाई पत्र प्रदान किया गया। डज्ञॅ.उीपक मिश्रा ओर उमेश बर्मन को प्रशंसा पत्र मिला।

Hits: 1257
0