एकेएस वि.वि. के सतना के प्रतिभागियों को मिला द्वितीय स्थान म.प्र. के वन मंत्री ने किया सम्मानित,प्रदान किए प्रमाण पत्र
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1246
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिभागियों का मार्गदर्शन वि.वि. के Environment विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। तीन चरण की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने विरासत धरोहर, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रश्नकाल में सभी टीमों को अच्छी टक्कर दी। एकेएस वि.वि. की तरफ से अनुराग चतुर्वेदी, प्रशांत शर्मा, राजकिशोर विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह शामिल रहे। वि.वि. की टीम की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,वन संरक्षक राजीव मिश्रा,संजय रायखेडे, और अन्य वरिष्ठजनों ने डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी और विजेताओं केा बधाई दी है।कार्यक्रम के अंत में म.प्र. शासन के वन मंत्री उमंग सिंघार, डाॅ.यू प्रकाशय,श्रीमती मोहंता के द्वारा युवा संसद में दूसरे स्थान के लिए विजेता trophy,स्मृति चिन्ह,एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में राज्यभ्र से आए 16 संभागों की टीमों ने भाग लिया।