ग्राम पंचायत अहिरगांव और भाद में एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया किसान संगोष्ठी का आयोजन।
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1345
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सोहावल विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरगांव तथा भाद में एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी कृषि 7वे सेमेस्टर के विद्यार्थियो द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव 2019 के अंतर्गत, समूह संख्या 25 (भाद) तथा समूह संख्या 27 (अहिरगांव) के छात्रों ने रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया की अगुवाई में 12 अक्तूबर को किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर डूमर सिंह, डॉक्टर भूमानन्द स्वामी, श्री अयोध्या प्रसाद पांडेय और स्थानीय कृषक उपस्थित रहे। किसान संगोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने जैविक कृषि के महत्व को बताया साथ ही साथ कृषको को इस बात की भी जानकारी दी गयी कि कैसे कृषक अपने खेतों में जैविक खेती करते हुए फसलों में लगने वाले रोग-व्याधि एवं कीटों का प्रवंधन कर सकते है। विशेषज्ञों के द्वारा कृषको को इस बात की भी जानकारी दी गयी की कैसे स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए फसलो की पोषक तत्वों के मांग की पूर्ति की जा सकती है तथा फसल उपज को बढ़ाया जा सकता है। संगोष्ठी में नछत्र आधारित कृषि पर भी चर्चा की गई और कृषको को बताया गया कि कैसे कृषि कार्यों को नछत्रो को ध्यान में रख कर करने से कृषक लाभान्वित हो सकते हैं। तत्पश्चात कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के सवालों के जवाब भी दिए जिससे किसानों की कृषि से संबंधित सारी दुविधाओं को किसान संगोष्ठी में दूर किया गया। उक्त कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन एस एस तोमर, एचओडी नीरज वर्मा, रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।