एकेएस वि.वि. में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रमों का शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2854
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकऐस वि.वि. सतना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘वैष्णवजन तो तेते कहिये पीर पराई जाने रे’ भजन की प्रस्तुति नरेश श्रीवास्तव और सीता प्रसाद ने की जिसे सभी ने स्वर प्रदान किया। गांधी जी के विचारों पर हुए आयोजन में चिंतामणि मिश्र, वरिष्ठ चिंतक एवं विचारक ने गांधी के दर्शन, स्वदेशी, अहिंसा, सत्याग्रह, ग्राम स्वराज्य पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी के हरिजन समाचार पत्र और हिंद स्वराज के विचार ही हमें जीवन का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पाखण्डी जीवन को विराम देना है और गांधी जी के विचारों को निश्चित रूप से जीवन में उतारना चाहिये, गाॅधी कल जितने प्रासंगिक थे उतने आज भी हैं। उन्होंने गांधीजी के जीवन के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दूसरे वक्ता श्रीराम मिश्रा ने कहा कि गांधीजी ने हमेशा देश और समाज के हितार्थ कार्य किया, हमें आजादी दिलाई। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताये मार्गों पर चलें। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि वर्ष भर वि.वि. में स्वच्छता अभियान, क्विज, परिचर्या, पेंटिंग, भाषण, निबंध इत्यादि विभिन्न संकायों में प्रथक-प्रथम भवनों में आयोजित होगी। और उसके पश्चात् सामूहिक रूप से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छात्रों को पुरस्कृत भी किया जावेगा। प्रथम पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थी को सेवाग्राम तथा साबरमती आश्रम का भ्रमण कराया जायेगा। इस अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति पो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं समस्त डीन, डायरेक्टर व विभागाध्यक्ष की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.दीपक मिश्रा ने किया।