एकेएस वि.वि. के Engineering Dean को "Eminent mining engineering award" 31वें National conference of Mining के समारोह में सम्मानित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1288
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Engineering Dean प्रो.जी.के.प्रधान को 31वें National conference of Mining,Institute of Mining के विशेष समारोह में सम्मानित किया गया उन्हें Hotel Taj विवान्ता में भव्य और गरिमामय कार्यक्रम के दौरान Institution of Engineers के समारोह में सम्मानित करते हुए बताया गया कि एकेएस वि.वि. का Mining Engineering संकाय निरंतर विकासमार्ग पर अग्रणी है और इसका कुशल मार्गदर्शन वि.वि. का प्रबंधन कर रहा है जिसके प्रमुख डाॅ.प्रधान हैं। इसी कडी में वि.वि. द्वारा industry academia interaction के साथ वि.वि. के अन्य विशिष्ट,सेादेश्य कार्योे का भी उल्लेख किया गया। उन्हें गोवा के Minister of power and Environment निलेश काब्राल ने सम्मानित किया। पूरे भारतवर्ष के 200 से ज्यादा विशिष्टजन इस मौके पर उपस्थित रहे और उन्होने डाॅ.प्रधान को और एकेएस वि.वि.केा बधाई दी और भविष्य की उन्नति की शुभकामना दी। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक और वि.वि. परिवार ने डाॅ. प्रधान को बधाई दी है।