Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_python.JPGb2ap3_thumbnail_IMG_0073_20191121-062022_1.JPG 

एकेएस वि. वि. सतना के CS विभाग में तीन दिवसीय "Python Workshop" के दौरान IIT मुम्बई के विशेषज्ञ का विशेष online व्याख्यान हुआ workshop का विषय introduction to basic programming using advance python scientific Computing Python रहा जिसमें Trainer अंकितराज, IIT ने विद्यार्थियों को Python की जानकारी दी। इसमें introduction to python,plotting,Script,Numpy arrears, python Notebook,notebook File,Modules के बारे मे जानकारी प्रदान की गई।  कार्यक्रम के Trainer ने विषय पर जरुरी जानकारी उपस्थित 41 प्रतिभागियों को क्रमवार दी। प्रथम दिन के कार्यक्रम में प्रो.जी.के.प्रधान, प्रो.अखिलेश ए.बाउ, सुभद्रा शाॅ के साथ विभाग के समस्त Faculty Member उपस्थित रहे। Student Co-ordinator करन अग्रवाल और Faculty Co-ordinator बीरेन तिवारी रहे। 

Hits: 1213
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20191115_162127_20191121-061041_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191114_121832_20191121-061136_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191113_160908_20191121-061231_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में एनएसटीईडीबी, "Department Of Science And Technology" के द्वारा Faculty Development कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संस्था कार्यक्रम की Sponsor भी रही और Center for Research and Industrial Staff परफा. के द्वारा इसे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में Entrepreneurship Quality Development पर व्याख्यान एम.जाॅन,जेएनसीटी काॅलेज,रीवा ने दिया। Advocate भावना त्रिपाठी ने neuro linguistic programming पर अपना उद्बोधन दिया जिसमें Leadership और Team Building के Component शामिल रहे। डाॅ.संस्मृति मिश्रा ने Stress management और Work Life Balance के बारे में बताया और इसे खेल-खेल में करके बताया गया। Faculty Development कार्यक्रम के Co-ordinator जाॅन मैथ्यू सर रहे तथा जेएनसीटी काॅलेज,एपीएस युनिवर्सिटी रामाकृष्णा काॅलेज क्रिस्तकुला काॅलेज और जनजागृति संस्थान के Staff Member शामिल रहे। यह समस्त जानकारी वि.वि. की Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने दी है। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से Entrepreneurship और अन्य पहलुओं पर विस्तार से जानकारी मिली जो विषद रही और इसके सकारात्मक परिणाम आए। 

Hits: 1286
0

b2ap3_thumbnail_civil-1_20191120-082744_1.JPGb2ap3_thumbnail_civil-dept_20191120-082746_1.JPGb2ap3_thumbnail_civil2.JPG

सारी उम्र हम मर-मर कर जी लिए,इक पल तो अब हमे जीने दो जीने दो...जैसे ही सभागार में गूॅजा वैसे ही सभी Junior और Senior ने एक स्वर में कहा that the life, अतिथियों में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो.आर.एन. त्रिपाठी,प्रो. रिछारिया, प्रो.निगम, प्रो.प्रधान, प्रो.माथूर,प्रो.पंकज विभागाध्यक्ष मैकेनिकल,शैलेन्द्र सिंह,एकता श्रीवास्तव के साथ अन्य Faculty उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई रंगारंग प्रस्तुतियों ने शमाॅ बाॅध दिया जिन्हे सभी ने सराहा। कार्यक्रम के Mr. Freshers अजय सिंह और Miss Fresher श्रेयांशी रहे जबकि Mr. Entertainer का खिताब ... खाते में गया । miss और Mr.Fresher के चयन के पूर्व अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें नाटक,गीत,संगीत और Games में प्रतिभागियों ने खूब मस्ती की। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन Senior ने अपने Juniors के लिए किया। वि.वि. के mechanical संकाय के विद्यार्थी अभिभूत और आल्हादित हुए और रोली चंदन का टीका लगाकर अपने गुरुजनों का स्वागत गीत संगीत के माध्यम से किया।  अतिथियों का स्वागत किया गया और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन किया। Fresher Party जुदा अंदाज में पेश की गई जिसमें सारी उर्जा से सारी उम्र हम मर-मर कर जी लिए बजा तो सभागार में जोश,जज्बे का शैलाब आ गया। games के धमाल के साथ कुर्सी दौड और किस्सा कुर्सी का गाने का Combination खास बन पडा। आगाज हुआ सरस्वती वंदना से और यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में मिमिक्री,पोयट्री के साथ जलवेदार पंजाबी,राजस्थानी,मिक्स Songs,English Songs ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी Seniors और Juniors का परिचय हुआ और Juniors ने अपने Seniors का तहेदिल से बेहतरीन Freshers Party परिचय Party और स्वागत Party के Arrangement के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्राध्यापकों के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।

Hits: 1371
0

b2ap3_thumbnail_555_20191119-064423_1.jpgb2ap3_thumbnail_333-1_20191119-064426_1.JPGb2ap3_thumbnail_212.JPG

मस्ती हो, मजाक हो, दोस्तो का साथ हो, तो बात बन जाए मौका भी था और दस्तूर भी, एकेएस वि.वि. में Agri Fest-2019 Freshers party में विविध ललित कलाओं का प्रदर्शन किया गया जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली Decoration, Poster Presentation,flag designing के अलग और जुदा रंग नजर आए। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनीजी ने विद्यार्थियों के बीच पहॅुचकर उनका उत्साहवधर किया। Agri Fest-2019 Fresher Party में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के. प्रधान डाॅ.नीरज वर्मा, प्रो.आर.सी.त्रिपाठी,अतुल कमार सिंह, सात्विक सहाय, संतोष कुमार, रमा शर्मा ,आशुतोष गुप्ता, नितेन्द्र तिवारी,शरद ताम्रकार,रवीश द्विवेदी,राजवीर सिंह,अमित सिंह तिवारी के साथ Bsc,agriculture और Msc agriculture, agriculture के junior और senior उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति से वि.वि. के विद्यार्थी अभिभूत और आल्हादित हुए हुए और चंदन का टीका लगाकर स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन किया। दिलकश अैोर बेहद संजीदा रंगों से सजी fresher party जुदा अंदाज में पेश की गई जिसमें तेरी आख्या का ये काजल जब बजा तो सभागार झूम-झूम गया game के धमाल के साथ कुर्सी दौड और किस्सा कुर्सी का गाने का Combination खास बन पडा। आगाज हुआ सरस्वती बंदना से और यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में मिमिक्री,पोयट्री के साथ जलवेदार पंजाबी,राजस्थानी,मिक्स सांग्स,माइम,,इंग्लिश सांग्स ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वि.वि. के Agriculture संकाय की धमाकेदार fresher Party में Mr. fresher अभय सिंह और miss fresher प्रज्ञा महोबिया का चयन हुआ जिनके लिए उपस्थित विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से उनको विशेष होने का एहसास करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी senior और junior का परिचय हुआ और junior ने अपने senior का तहेदिल से बेहतरीन fresher party परिचय party और स्वागत party के अरेजमेंट के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्राध्यापकों के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली Decoration, poster presentation, Flag design के अव्वल,द्वितीय और तृतीय विजेता प्रतिभागियों को प्राइज मनी देकर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  

Hits: 1572
0

b2ap3_thumbnail_mining-final_20191118-082617_1.jpgb2ap3_thumbnail_mine1-1_20191118-082622_1.jpgb2ap3_thumbnail_mining-1_20191118-082626_1.JPG

झिलमिलाती शाम के साए में एकेएस वि.वि. सतना के विशाल प्रांगण में दूधिया रोशनी से नहाया कार्यक्रम स्थल और उसके ठीक पास में ही Under ground Mining का विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया शानदार Model जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और अतिथियों ने इसका मुआयना किया और विद्यार्थियों के इस academic Model की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दूसरी तरफ कार्यक्रम के Anchor का अल्फाजों से सभी उपस्थितजनों का इस्तकबाल, खूबसूरत से इक पल का किस्सा बन जाता है जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, नमस्कार, आदाब, शतश्रीयाकाल के बाद उनका पुष्प्गुच्छ से स्वागत, उनके बीच उपस्थित रहे वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनीजी, उनकी धर्मपत्नी केशकली सोनी जी,वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, जिनकी उपस्थिति से वि.वि. के विद्यार्थी अभिभूत हुए और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन किया। दिलकश अंदाज में पेश किया गया नग्मा छूकर मेरे दिल को किया तूने क्या इशारा, बदला ये मौसम बदला जग सारा के साथ धमाल का आगाज हुआ यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में कविता,पंजाबी,भेाजपुरी,mix,English songs ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वि.वि. के mining विभागाध्यक्ष ने बताया कि मिस fresher अनुष्का सिंह, mining संकाय में प्रवेश लेने वाली एकमात्र छात्रा है उनके इरादे mining की बुलंदी पर पहॅचने के हैं और उन्होेने यह निर्णय अपने लिए बेहतर भविष्य के मददेनजर लिया है। वि.वि. के faculty को उन्होनें अपना प्रेरणाश्रोत बताया। Academic के इतर आज अपना हुनर दिखाने को हर विद्यार्थी  बेताब था जो उनके व्यक्तित्व का अहम पहलू है गीत संगीत और न्त्य के बीच  हंगामाखेज ओर रोचक गेम्स खेले गए। Mining संकाय की धमाकेदार fresher Party में Mr. Fresher अभिशेख सिंह,Diploma Mining and Mining Serving, miss fresher अनुष्का सिंह,Diploma Mining,most diciplind Student साॅईचरण,बीटेक Mining LE, most वर्सेटाइल students पीयूश सिंह,B.tech Mining का चयन हुआ जिनके लिए उपस्थित B.tech mining,M.tech.mining,mines and mines Serving ,Diploma mining के विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से उनको खास होने का एहसास करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी Sernior और junior का परिचय हुआ और junior ने अपने senior का तहेदिल से बेहतरीन fresher परिचय,स्वागत Party के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के इंजीनियरिंग के Dean डाॅ.जी.के. प्रधान, Cement Technology के प्रो.जी.सी.मिश्रा ,वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अमित सोनी, विभागाध्यक्ष mining बी.के. मिश्रा, जे.एन.सिंह ,प्रो दास गुप्ता, प्रो.प्रसाद,मनीष के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। 

Hits: 1713
0

b2ap3_thumbnail_aks-university_20191118-061901_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में एनएसटीईडीबी, Department of Science and Technology के द्वारा Faculty Development कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संस्था कार्यक्रम की sponsor भी है और center for research and Industrial staff परफा. के द्वारा इसे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में Entrepreneurship quality Development पर व्याख्यान एम.जाॅन ने दिया। Advocate भावना त्रिपाठी ने neuro linguistic programming पर अपना उद्बोधन दिया जिसमें leadership और team building के Component शामिल रहे। डाॅ.संस्मृति मिश्रा ने stress management और Work Life Balance के बारे में बताया और इसे खेल-खेल में करके बताया गया। Faculty Development कार्यक्रम के co-ordinator जाॅन Maths रहे तथा JNCT college, APS University रामाकृष्णा काॅलेज क्रिस्तकुला काॅलेज और जनजागृति संस्थान के Staff Member शामिल रहे। यह समस्त जानकारी वि.वि. की Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला

Hits: 1277
0

b2ap3_thumbnail_nss-1_20191115-082354_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के @NSS (National Service Scheme) के विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि 1969 में गाॅधी शताब्दी वर्ष के रुप में प्रांरभ किया गया था इसका पुनीत उद्येश्य था विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास और community Service,यह वि.वि.और काॅलेजों में विद्यार्थियों को लक्ष्य करके बनाया गया जिस पर विद्यार्थियों ने तालियों की करतल ध्वनि से सभागार को गुॅजा दिया। अतिथियों का स्वागत किया गया देवार्चन और माल्यार्पण के बाद अतिथियो का पुष्पाहार से सत्कार हुआ। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने इस मौके पर विद्याथियों को संबोधित करते हुए कहा कि National Service Scheme एक बहुआयामी कार्यक्रम है जिसमें हम व्यक्तित्व के विविध पहलुओं को समझते हैं उन्होने कहा कि सामाजिक कार्यो की बदौलत हम समाज के ढाॅचे को समझते हैं और अपने जीवन को भी समाजकार्य में लगाते हैं। प्रो. जी.पी.रिछारिया ने कहा कि सामाजिक कार्यो की बदौलत मानव जीवन में संतुष्टि आती है और हमें समाज में पहचान भी मिलती है। कार्यक्रम का सफल संचालन साहिर कुरैशी ने किया इस मौके पर प्राची सिंह, कार्यक्रम समन्वयक और कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा उपस्थित रहे। 

Hits: 1390
0

b2ap3_thumbnail_bd_20191115-064842_1.JPG

Every Blood donor is a life saver वाक्य को शिरोधार्य करके विद्यार्थियों ने Blood Donate किया। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में HDFC bank और जिला अस्पलात के सौजन्य से बृहद Blood Donation camp का आयोजन किया गया जिसमें वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने स्वप्रेरणा से Blood Donate किया। विद्यार्थियो ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया और अन्य को प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम के समन्यवयक डाॅ.दीपक मिश्रा और डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे। HDFC Bank की तरफ से मि.अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ रहे उन्होने कहा कि आपका Blood Donation किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट वापस ला सकता है। और जिला अस्पताल Blood bank की तरफ से डाॅ.सी.एम.तिवारी ने कहा कि आपका Blood Donation सर्वश्रेष्ट समाजसेवा हैै मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hits: 1388
0

b2ap3_thumbnail_msw-1.JPGb2ap3_thumbnail_msw3_20191115-053632_1.JPGb2ap3_thumbnail_msw111.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग मे गरिमामयी भव्य Freshers Party का आयोजन किया गया। सुवासित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई असतो माॅ सद्गमय,तमसो माॅ ज्येातिर्गमय,मृत्योर्मा अमृतम गमय के मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचनों दिए जिसमें प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,जी.पी.रिछारिया,एकेएस वि.वि. के Director अजय सोनी, प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय, विभागाध्यक्ष काॅमर्स अंजू ओटवानी, विभागाध्यक्ष समाजकार्य मंजू चैटर्जी,कमलाकर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए समाजकार्य विभागाध्यक्ष के साथ अन्य Faculty ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद गीत संगीत की प्रस्तुति ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर आसान किया। मैने पायल है छनकाई जैसे ही हवा मे तैरा तो सभी ने इसे कोरस दिया और गीत यादगार बन गया। एक उॅचा लंबा कद की पंजाबी बीट ने सभी को झूमने पर मजबूर किया। बोले चूडियाॅ,बोले काॅगना की दिलकश प्रस्तुति से सभागार मंत्रमुग्ध हुआ। ये चाॅद कोई दीवाना है ने मुग्ध किया। अंत में miss fresher चंदा ,मि. फ्रेसर अमरजीत,मि.party मोहन और miss party प्रिया के जलवे बिखरे। उन्हे crown पहनाकर और gift देकर सम्मानित किया गया। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। juniors का seniors से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ सलाह मशविरा भी हुआ। कार्यक्रम का खुशनुमा संचालन मयंक वर्मा,सरिता,पूनम और ज्येति ने किया। 

Hits: 1373
0

b2ap3_thumbnail_final-ben_20191114-062227_1.JPGb2ap3_thumbnail_bengles-3_20191114-062233_1.JPGb2ap3_thumbnail_bengles-2_20191114-062238_1.JPGb2ap3_thumbnail_benglees_20191114-062243_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के @Fashion_designing विभाग में आयोजित सात दिवसीय Hand made Silk Thread Jewelry के प्रशिक्षण के अंतिम दिन अपने उद्गार में Hand made Silk Thread Jewelry Expert प्रियंका बागरी का कहना था कि सौदर्य की बाहरी चमक दमक से लेकर शील और रुचि का प्रतीक आभूषण है उन्होने बताया कि आभूषण के निर्माण में अक्सर रत्न, सिक्के और अन्य कीमती वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाता है पर Silk Thread Jewelry के गहनों में कम लागत के बकरम, आई पिन, Silk Thread,Stone Chain, purl Chain, Earing Stud base जैसी चीजों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए उनकों कम लागत में तैयार करने का प्रशिक्षण देना उद्येश्य रहा। Ear Rings व अन्य गहनों में Silk Thread का प्रयोग कैसे करें व कम लागत में बेहतर Jewelry कैसेे बनाऐं इस पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ Fashion designing विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 100 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को Silk Thread का प्रयोग करना बताया गया। कार्यक्रम की Trainer प्रियंका बागरी ने बताया कि उन्होंने इसे शौक के रुप में प्रारंभ किया और अब यह जुनून की तरह हो गया है कुछ अलग करने की प्रेरणा और उल्लास में उन्होंने दिल्ली में Silk Thread jewelry का कार्य प्रारंभ किया धीरे-धीरे लोग जुडते गए और अब यह बडा स्वरुप ले चुका है। jewelry designing भी एक रचनात्मक कार्य है जिसमें Silk Thread का इस्तेमाल करके प्रियंका ने Necklace Greeting Cards, Best to Best,paper Ring बनाए और practical करवाकर प्रतिभागियों को आत्मविश्वास से भर दिया। work Form home पर उपस्थित प्रतिभागियों को उन्होंने विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन दिया। सात दिनो तक चली Training में दिल्ली से अपना प्रिया Collection चलाने वाली प्रियंका बागरी ने बताया कि hand made silk Thread jewelry training कार्यक्रम में step by step प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षिका ने बताया कि घर पर रहकर कार्य करने, रचनात्मक दृष्टिकोण रखने वाले और इसे रोजगार का माध्यम बनाने के लिए महिलाओं और girls के लिए यह रोजगारपरक प्रशिक्षण है। समापन कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचासलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.जी.सी.मिश्रा, प्रो.जी.पी.रिछारिया, मिर्जा समीउल्ला बेग, चुमन यादव और रेनू शुक्ला की उपस्थिति में प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर training प्रियंका को वि.वि. के वरिष्ठजनों ने शुभकामनाओं के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रतिभागियों ने भी इस मौके पर अपने अनुभव शेयर किए और प्रसन्नता जताई।

Hits: 1347
0