एकेएस वि.वि. के #Basic_Science में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न ‘‘Synthesis of nano particles and composite‘‘पर विमर्श
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1341
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department of Physics में IIT, मद्रास के association में दो दिवसीय ‘‘Synthesis of nano particles and composite‘‘ पर दो दिवसीय बृहद कार्यशाला का आयोलन किया गया जिसमें प्रथम दिन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ वि.वि. के ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और डाॅ. नीलेश राॅय के मुख्य आतिथ्य में माॅ वीणापाणि का अर्चन और दीप प्रज्वलन माल्यार्पण करके किया गया कार्यक्रम के प्रथम स्पीकर डाॅ.अरविंद ने ‘‘Synthesis of nano particles and composite‘‘ एवं उनके उपयोग से Space Research में मिलने वाली मदद पर विस्तार से जानकारी र्दी । कार्यक्रम के Faculty incharge साकेत कुमार, डाॅ. ओपी. त्रिपाठी और लवली सिंह गहरवार रहे जबकि मार्गदर्शक के रुप में प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.दिनेश मिश्रा, डाॅ. भरतराज जैसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 40 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस कार्यशाला का उद्येश्य physics के ऐसे प्रतिभावान छात्रों को मंच देना रहा जो कहीं छिपी रह जाती हैं। पहले चरण में Material science के बारे मे और द्वितीय चरण में 40 में से 08 प्रतिभागियों को IIT, मद्रास की Research और Lab से जुडने का अवसर मिल रहा है चयनित 8 प्रतिभागियों में अखिलेश तिवारी,फिरदौस नवाज,शिवांक सिंह,जितेन्द्र सिंह,प्रकाश मिश्रा,शाजिया बी,रवि प्रकाश,गीतांजली शामिल रहे। इसमें से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी केा 50000 हजार रुपये का परितोषिक और यहाॅ कार्य करने का अवसर भी मिलेगा। इस कार्यशाला में डाॅ. दिनेश मिश्रा ने Synthesis of organic compounds पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला के दूसरे दिन IIT, मद्रास के विशेषज्ञ ने nano particles कैसे बनाए जाते हैं इस पर विस्तृत जानकारी दी। Synthesis के बाद Nano partical अपने स्वभाव में क्या परिवर्तन करता है उत्यादि जानकारी दी गई। नैनो फायबर पर जानकारी डाॅ.निलेश राॅय ने विद्यार्थियों को दी। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग Biomedical Drug Delivery system, cancer और Tumor के Treatment में किया जा रहा है। भविष्य में एकेएस वि.वि. और IIT मद्रास के फिजिक्स विभाग के बीच कौलैबोरेशन भी होना है जिसका प्रमुख उद्येश्य एकेएस वि.वि. की फिजिक्स लैब को एक्सीलेंट लैब में शामिल करना है अभी विद्यार्थी समुचित रोजगारपरक प्रयोग हासिल कर रहे है और भविष्य में इसे ओर समुन्नत करना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लवली सिंह ने किया। प्रतिभागियों को मंच से अतिथियों के हाथों सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।