एकेएस वि.वि. के #volleyball स्पर्धी प्रतियोगिता के लिए रवाना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1407
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
Association of indian University के तत्वावधान में All india Games और National games का आयोजन देश की विभिन्न प्रतिष्ठित university में किया जा रहा है। इन आयोजित होने वाले games के लिए एकेएस वि.वि. सतना जो East zone में शामिल है यह Team जोश, जज्बे और उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होगी। वि.वि. के प्रतिस्पर्धियों ने तीन वर्षो से वि.वि. की प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है और वि.वि. को गौरवान्वित भी किया। एकेएस वि.वि. की Cross country Race की पुरुष वर्ग की team Mangalore University, karnataka के लिए रवाना हुई। वालीवुड पुरुष वर्ग की टीम के IIT University, Bhubaneswar में 6 अक्टूबर को शिरकत करेंगं। प्रतियोगिता के प्रतिस्पर्धियों के चयन के दौरान क्रीडा अधिकारी सुनील पाण्डेय, वि.वि. के Faculty, मुकेश वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। खिलाडियों के साथ विजय यादव, वुशु Coach एवं volleyball महिला टीम के साथ प्रतिभा खरे मार्गदर्शन कर रही हैं।