बुधवार की शाम एकेएस वि.वि. के सभागृह में नज़ारा बेहद संगीतमयी था ,संगीत था, जजेस के कमेन्ट्स थे,जीतने की ज़िद के साथ कुछ कर दिखाने की तमन्ना....मौका था ई.टी.वी. चैनल द्वारा आयोजित” ई.टी.वी.कैम्पस” में एम.पी.आईडल सिंगिंग काॅम्पीटीशन का। नगमों के कार्यक्रम के एंकर अनुराग नें लहरों की मानिंद लफ्जों से मंच से सिंगर्स को प्रजेन्टेशन के लिए आमंत्रित किया तो गुलुकारों नें लबों पर गीतों की खुशनुमा प्रस्तुति से मंच के साथ सभागार में मौजूद हर शख्श को संगीत सरिता से लबरेज किया।गीतों की लहरियों के साथ जब सिंगर्स मंच पर फनकारी लेकर नुमाॅयाॅ हुए तो मौका ख़ास बन पड़ा। सभी कंटेस्टेंट आॅखों में ख्वाब लिए थे एम.पी. आईडल बननें के। 12 दिसंबर को फाइनल में कई कैम्पस के अव्वल प्रतिभागी ‘‘एमपी आईडल ‘‘ के विराट मंच पर अलहदा सोलो सिंगिंग में अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगें तो जजेस की पैनी निगाहों से निखरकर जो हीरा एम.पी. आईडल बनेगा उसके सिर सजेगा ताज। एकेएस के मंच पर आॅडीशन में वरूण सिंह एमबीए फस्र्ट सेमेस्टर एकेएस वि.वि. ने ‘‘नीले नीले अम्बर पे चांद जब छाए ‘‘गीत गाकर जजेज को अट्रैक्ट किया और सभी ने एक सुर में कहा ‘‘येही है राइट च्वाइस और वरुण बन गए एम.पी. आईडल के कंटेस्टेंट। अन्य प्रस्तुतियों में अंकिता भट्टाचार्य ने ‘‘भोर भई पनघट पर‘‘मोहित तिवारी‘‘चेहरा है या चांद खिला है‘‘शालिनी पाठक ने तुझसे नाराज नही जिंदगी, एकता नागाइच‘‘नैना बरसे रिमझिम रिमझिम‘‘,अर्चना ‘‘ओ मेरे सोना‘‘,अनुश्री ‘‘ये मेरा दिल‘‘,तृप्ती ‘‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को‘‘, पुष्पेन्द्र ने ‘‘मुझे इश्क है तुझी से‘‘, अभिनव शुक्ला ने ‘‘दहलीज पे मेरे दिल की‘‘, ,प्रिया त्रिपाठी ने ‘‘एक राधा एक मीरा‘‘ की धुनों पर दिलकश प्रस्तुतियों को आवाज दी। एम.पी.आईडल सिंगिंग काॅम्पीटीशन के विनर के चयन के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,अमित कुमार सोनी ,बृजेन्द्र सोनी ,गायक अरूण मणि, एकेएस फैकल्टी डाॅ. प्रदीप निर्णायक के रूप मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम ईटीवी एम.पी.सीजी पर 25 दिसम्बर को टेलीकास्ट किया जाएगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के छात्रों ने स्थित शासकीय प्राथमिक शाला,करही की विजिट की इस दौरान छात्रों ने शैक्षणिक स्तर की आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित आंकड़े व जानकारी प्राप्त की। यहां पर अध्ययनरत छात्र छात्राओं की शैक्षणिक योग्यता भी जानी।विद्यार्थियों ने माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर वहां भी जानकारियां एकत्रित कीं। विद्यार्थियांे का मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी व भावना मिश्रा ने किया।
रावे के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण
एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों द्वारा रावे कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम अटरा के हायर सेकण्डरी स्कूल में किया गया जिसमें ग्रामीणों के साथ छात्र मुकेश, दिनेश, शोभित, पारस, प्रवीण, पंकज, अजय, अनुराग ने सहभागिता दर्ज की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस वि.वि. के कैम्पस में 125 विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज करायी। एकेएस व राजीव गाॅधी काॅलेज के छात्रों का चयन भारत की प्रतिष्ठित आई.टी. कंपनी सी.एम.एस आईटी सर्विसेस,नोयडा ग्रुप आॅफ कम्पनीज द्वारा सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटिव एंड नेटवर्किंग इंजीनिसर के पद के लिए किया गया। कैम्पस में बी.टेक.,एमसीए,बीसीए,बी.एस.सी.(आई.टी).एमएससी(सीएस) के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज करायी। सी.एम.एर्स आइ.टी.सर्विसेस टाटा ग्रुप आॅफ कम्पनीज मुम्बई, देल्ही और एनसीआर क्षेत्र मे जाना-माना नाम है।चयनित विद्यार्थियों में मनीष मिश्रा,अभिषेक खरे,इमरान अहमद अंसारी,लवलेश गुप्ता शामिल हैं। देश में ये कम्पनी प्रतिष्ठत आई.टी.कम्पनियों में शुमार होती है। टेªनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि चयनित विद्यार्थियो का चयन लिखित परीक्षा ,एचआर,और तकनीकी परीक्षा के बाद हुआ है। वि. वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत की ताकीद देते हुए उन्हे मेहनत के दम पर कम्पनी में अपना मुकाम बनाने और भविष्य में बेहतर परिणाम देने की शुभकामनाएं दी है। कैम्पस के दौरान डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय,बालेन्द्र विश्वकर्मा,आदर्श सिंह,मनोज सिंह,मोनू पाण्डे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस व राजीव गाॅधी काॅलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं सहभागिता
एकेएस वि.वि. में 28 सितम्बर को कैम्पस का आयोजन किया गया ।कैम्पस का के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय ने बताया कि भारत की प्रतिष्ठित आई.टी. कंपनी सी.एम.एस. ने एकेएसवि.वि. एवं राजीव गाॅधी काॅलेज के विद्यार्थियों का कैम्पस में चयन करेंगें।कंपनी मूलतःडाटासेन्टर,नेटवर्क,एण्डयूजरकम्प्यूटिंग के क्षेत्र में कार्य के लिए जानी जाती है।इसमें बी.टेक.,एमसीए,बीसीए,बी.एस.सी. (आई.टी).एमएससी(सीएस) के विद्यार्थी सहभागिता कर रहे हैं।छात्रों का चयन लिखित परीक्षा,एच.आर. क्रम,तकनीकी परीक्षा में अव्वल क्रम पर होगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस व राजीव गाॅधी काॅलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं सहभागिता
एकेएस वि.वि. में 28 सितम्बर को कैम्पस का आयोजन किया गया ।कैम्पस के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय ने बताया कि भारत की प्रतिष्ठित आई.टी. कंपनी सी.एम.एस. ने एकेएसवि.वि. एवं राजीव गाॅधी काॅलेज के विद्यार्थियों का कैम्पस में चयन करेंगें।कंपनी मूलतःडाटासेन्टर,नेटवर्क,एण्डयूजरकम्प्यूटिंग के क्षेत्र में कार्य के लिए जानी जाती है।इसमें बी.टेक.,एमसीए,बीसीए,बी.एस.सी. (आई.टी).एमएससी(सीएस) के 125 विद्यार्थी सहभागिता कर रहे हैं।छात्रों का चयन लिखित परीक्षा,एच.आर.क्रम,तकनीकी परीक्षा में अव्वल क्रम पर होगा।
रावे के तहत एकेएस वि.वि. के छात्रों ने सिखाई एक्टिव लर्निंग
एकेएस विश्वविद्यालय के कृषिसंकाय के छात्रों ने रावे प्रोग्राम के तहत माध्यमिक विद्यालय अटरा मे विभिन्न गतिविधियां संपन्न करवाई गई जिसमे सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को एक्टिव लर्निंग मेथड से पेन्टिंग , खेल- कूद, जैसी प्रायोगिक कार्य एवं स्वच्छता अभियान का आयेाजन कर सफाई के महत्व से ग्रामीणेंा को अवगत कराया गया। जिसमें छात्र मुकेश, शेाभित, दिनेश, प्रदीप, पंकज, प्रवीण, पारस नाथ ने सहभागिता दर्ज की ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
शनिवार को एकेएस के विद्यार्थियों ने रावे के तहत जलस्वच्छता अभियान ग्राम सोहौला में चलाया। विद्यार्थियों ने ब्लीचिंग पावडर का इस्तेमाल करके जल शुद्वीकरण की विधियाॅ ग्रामीणों को बताई। साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धोने के तरीके एवं साफ -सफाई से रहने के तरीके बताए। इन छात्रो में अंशुल, शिवा, परीक्षित, अमित, आयुष, दीपक, गजेन्द्र, रामबहोरी शामिल रहे।
एकेएस वि. वि. मे मना राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
एकेएस यूनिवर्सिटी में ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना’’ का स्थापना दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात ंविद्यार्थीयों ने एनएसएस गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एनएसएस के इतिहास की जानकारी दी और कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था मनुष्य की सेवा करो भगवान की सेवा करो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो़. आर एन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन मे एन एस एस की उपयोगिता बताते हुये कहा कि समाज में सेवा की भावना रखने वाले छात्र ही सच्चे समाज सेवी हो सकते है। कार्यक्रम का उदेश्य एन.एस.एस. की नियमित गतिविधि के साथ-साथ लोगों में समाज सेवा की भावना को जाग्रत करना हैं। इस अवसर पर फैकल्टी राजेश मिश्रा, सुमन पटेल एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
फाइंडिंग्स आॅफ सेमिनाॅर-संस्तुतियां करेंगीं विकास से कदमताल में मदद
एकेएस के राष्ट्रीय सेमिनार में देश-प्रदेश एवं जिले के प्रख्यात साइंटिस्ट, इंजीनियर्स, टेक्नोक्रेट्स एवं बिल्डर्स ने भाग लिया । देश में अधोसंरचना विकास पर नई टेक्नाॅलाॅजी विकसित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आयोजित राष्ट्रीय सेमिनाॅर में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों ने शनिवार को भी विमर्श किया।डाॅ. राहुल रेलगांवकर, वीएनआईटी नागपुर, नें सस्टेनेबल बिल्डिंग मैसोनरी प्रोडक्ट ए टेक्नो इनवायर्नमेंटल स्टडी, डाॅ. बी.के. अग्रवाल आर.ई.सी.रीवा, फाउन्डेशन एण्ड पेवमेंट डिजाइन, इं. आर.सी. माहेश्वरी,एक्सपर्ट हाइड्रोलाॅजिस्ट भोपाल, इंटरलिंकिंग आॅफ रिवर्स डाॅ. अजय आर टिम्बरकर,वीएनआईटी नागपुर, वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड री-यूज पर प्रभावी प्रजेन्टेशन दिया। डाॅ. बी.के. मिश्रा एकेएसयू ने ‘‘एन असेसमेंट आॅफ आर्सेनिक कंटेमिनेशन इन वाॅटर एण्ड वेजिटेबल‘‘ विषय पर शेाधपरक व्याख्यान दिया। शुक्रवार को सेमिनाॅर में विषय विशेषज्ञों डाॅ. के.बी. जार्ज,‘एनईईआरआई ,नागपुर ने कन्टाªेल आॅफ एयर पाल्यूशन पर ,डाॅ. अभिषेक श्रीवास एनआईसीएमएआर ,इंदौर ने ‘आॅप्टिमल कान्स्ट्रक्सन शेड्यूलिंग‘‘,डाॅ. डी.के.जैन जेईसी, रीवा ने ‘‘स्ट्रक्चरल एनालिसिस आॅफ रेनफोस्र्ड कांक्रीट बीम्स लेमिनेटेड विथ एण्ड विदाउट एफआरपी‘‘, डाॅ. पी. मजूमदार एकेएसयू ने ‘आर्टिफिसियल रिचार्ज आॅफ ग्राडंड वाटर रिसोर्सेस‘ पर ,प्रो. जी.सी. मिश्रा ,एकेएसयू ने ‘सप्लीमेन्ट्री सीमेन्टीसिस मटेरियल एण्ड न्यू बाय प्रोडक्ट,एक्सपेरिमेंटल स्टडी आॅफ एलडब्ल्यूसी यूजिंग फाइबर कोर पर सारगर्भित पे्रजेन्टेशन दिया जिसे काफी सराहा गया। ा।कार्यक्रम में आए अतिथियों ने एकेएसयू के इस बहुआयामी,विकाशवादीऔर इनोवेटिव सेमिनाॅर आयोजन के लिए तहेदिल से तारीफ की और विवि. के शैक्षणिक विजन को अंतरराष्ट्रीय मानदंडो पर खरा निरुपित किया।शनिवार को समापन अवसर पर विवि. के वरिष्टजनों नें प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए सभी उपस्थितजनों को उनका बहुमूल्य समय देने के लिए वोट आॅफ थैंक्स दिया गय
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागृह सी-11 में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के दो दिवसीय प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सेमिनार के शुभारंभ के लिए एंकर्स श्रद्वा पाण्डेय एवं शिवानी गर्ग नें मंचासीन अतिथियों एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,इंजी.डीन डाॅ. प्रधान,सिविल विभाग प्रमुख डाॅ. मजूमदार को माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के लिए आमंत्रित किया। शेविनियर का विमोचन खास लम्हें में शामिल हुआ ।
इन्होंने सभागार से साझा किए अपने विजन -रखे रेस-2015 पर सारगर्भित विचार
औपचारिकता के बाद इंजी. प्रधान ने ‘‘सिविल इंजी. एवं रीसाइक्लिंग‘‘ पर रिसेन्ट नाॅलेज बेस्ड व्याख्यान दिया। डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि ‘‘सिविल इंजी. मदर आॅफ आल ब्रांचेज ‘‘है उन्होने सभागार के अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास का एजेन्डा वैश्विक है और यह प्रासंगिक भी है। चेयरमैन अनंत सोनी ने कहा कि सिविल एवरग्रीन इंजीनियरिंग स्ट्रीम है ‘‘मकान हर किसी का सपना है इसमें वास्तु का ध्यान जरूर रखा जाना चाहिये उन्होनें प्रो. मजूमदार को राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने कहा कि डोन्ट बी. आइसोलेटेड-बी टुगेदर एण्ड वर्क फाॅर डेव्हलपमेंट उन्होने कहा कि ‘‘स्मार्ट सिटी में स्मार्ट पीपल और स्मार्ट वर्क के साथ भविष्य की रूपरेखा एवं विकास की संरचना नियत होनी चाहिये‘‘।
राष्ट्रीय सेमिनार के विचार-विमर्श में शामिल विषयवस्तु
राष्ट्रीय सेमिनार में देश के प्रख्यात साइंटिस्ट, इंजीनियर्स, टेक्नोक्रेट्स ने भाग लिया । देश में अधोसंरचना विकास पर नई टेक्नाॅलाॅजी को विकसित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आयोजित सेमिनाॅर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञों डाॅ. के.बी. जार्ज,‘एनईईआरआई ,नागपुर ने कन्टाªेल आॅफ एयर पाल्यूशन पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डाॅ. अभिषेक श्रीवास एनआईसीएमएआर ,इंदौर ने ‘आॅप्टिमल कान्स्ट्रक्सन शेड्यूलिंग‘‘को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। डाॅ. डी.के.जैन जेईसी, रीवा ने ‘‘स्ट्रक्चरल एनालिसिस आॅफ रेनफोस्र्ड कांक्रीट बीम्स लेमिनेटेड विथ एण्ड विदाउट एफआरपी‘‘ पर बहुआयामी जानकारी मंच से साझा की। डाॅ. पी. मजूमदार एकेएसयू ने ‘आर्टिफिसियल रिचार्ज आॅफ ग्राडंड वाटर रिसोर्सेस‘ पर अपने विचार साझा किए। प्रो. जी.सी. मिश्रा ,एकेएसयू ने ‘सप्लीमेन्ट्री सीमेन्टीसिस मटेरियल एण्ड न्यू बाय प्रोडक्ट,एक्सपेरिमेंटल स्टडी आॅफ एलडब्ल्यूसी यूजिंग फाइबर कोर पर सारगर्भित पे्रजेन्टेशन दिया।
सेमिनार के समापन के बाद राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी संस्तुति
इस बावत जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन के कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिष्टित शोध पत्रों एवं संस्तुतियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।शनिवार को डाॅ. राहुल रेलगांवकर, वीएनआईटी नागपुर, सस्टेनेबल बिल्डिंग मैसोनरी प्रोडक्ट अ टेक्नो इनवायरमेंटल स्टडी, डाॅ. बी.के. अग्रवाल आर.ई.सी.रीवा, फाउन्डेशन एण्ड पवमेंट डिजाइन, इं. आर.सी. माहेश्वरी,एक्सपर्ट हाइड्रोलाॅजिस्ट भोपाल, इंटरलिंकिंग आॅफ रिवर्स डाॅ. अजय आर टिम्बरकर,वीएनआईटी नागपुर, वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड री-यूज। डाॅ. बी.के. मिश्रा एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, एन असेसमेंट आॅफ आर्सेनिक कंटेमिनेशन इन वाॅटर एण्ड वेजिटेबल विषय पर विस्तृत व्याख्यान देंगे।
ये विशिष्टजन हुए शरीक-सुने विचार-सेमिनाॅर को दी गरिमा
शुक्रवार के कार्यक्रम के शुभरंभ अवसर पर वि.वि. के सभागृह में अरुण तिवारी, कार्यपालन यंत्री ,नगर निगम,सतना, विल्डर्स पंकज रल्हन ,आर.के अग्रवाल के साथ वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, एम.के.पाण्डेय, बी.के. मिश्रा, डाॅ महेन्द्र तिवारी, बी.डी. मेहरा,मंकेश शीतपाल,इंजी. अजीत सराठे,मनीष अग्रवाल,गौरी रिछारिया,राधेश्याम सोनी,सरोजिनी सिंह,श्रुति श्रीवास्तव,रमा शर्मा,,राजेश मिश्रा,अतुलदीप सोनी,विशुतोष बाजपेयी,सतीश तिवारी के साथ छात्र छात्राओं ने सेमिनार में मौजूद रहकर इसको सफल बनाया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 25 एवं 26 सितम्बर 2015 को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश के प्रख्यात साइंटिस्ट, इंजीनियर्स, टेक्नोक्रेट्स के भाग लेने की सहमति वि.वि. को प्राप्त हुई है। सेमिनार में डाॅ. रजनी लखानी सीबीआरआई रुड़की, डाॅ. रंजन मंडल स्कूल आॅफ प्लानिंग एण्ड आर्किटेक्चर भोपाल, डाॅ. बी.के. जार्ज सीनियर साइंटिस्ट एनईईआरआई नागपुर, डाॅ. अभिषेक श्रीवास एनआईसीएमएआर इन्दौर, डाॅ. जैन गवर्मेंट इंजीनियरिंग काॅलेज रीवा, डाॅ. कोटा सीतारामान्जनेयुलु सेन्ट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट न्यू डेलही, राहुल रेलेगावकर वीएनआईटी नागपुर, इंजी. आर.सी. माहेश्वरी एक्सपर्ट हाइड्रोलाॅजिस्ट भोपाल, डाॅ. अजय टिम्बरकर वीएनआईटी नागपुर शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस समय देश में अधोसंरचना विकास पर नई टेक्नाॅलाॅजी को विकसित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस सेमिनार में प्रतिभागियों द्वारा आधुनिक संरचना एवं निर्माण पर गंभीर विचाार विमर्श किया जावेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त इन विषय विशेषज्ञों द्वारा न केवल अपने शोध पत्र पढ़े जायेंगे, बल्कि अपने महत्वपूर्ण सुझावों से राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को अपनी संस्तुति भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने की दृष्टि से शोध संगोष्ठी के निष्कर्श, अधोसंरचना, विकास एवं आधुनिक शहर बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। संगोष्ठी के संयोजक डाॅ. प्रदीप मजूमदार सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डाॅ. जी.सी. मिश्रा डायरेक्टर सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी द्वारा सतना शहर के इंजीनियर्स, बिल्डर्स, डेवलपर्स एवं सीमेन्ट उद्योग के प्रतिनिधियेंा एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अधिकारियों को शोध गोष्ठी में आमंत्रित किया गया है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
मिस फ्रेसर नित्या एवं मिस्टर फ्रेसर्स सिद्वार्थ,हम हैं पार्टी के सिकंदर बनकर इतराए चुने चेहरे
एकेएस वि.वि. के खचाखच भरे सभागृह में बी.टेक.एग्रीकल्चर इंजी. के प्रवर विद्यार्थियों नें भव्य पार्टी का आयोजन किया।एकेएस के चैयरमैन अनंत कुमार एवं विद्वजनों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया और बुधवार को जैसे ही घडी की सुइयों नें ग्यारह तीस पर दस्तक दी तो छात्रों को प्रतिश्ठित मंचासीन अतिथियों के आशीर्वचन मिले स्टूडेन्टस ने तालियाॅ बजाकर विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। वि.वि. के बी.टेक.एग्रीकल्चर संकाय के नवागत विद्यार्थियों के स्वागत के लिए वरीय छात्रेंा नें गीत-संगीत से सजी भव्य शानदार फ्रेसर्स पार्टी दी।
‘‘लहरियों की छिडी तान, झूमें छात्र-छात्राऐं‘‘
सुमधुर सरस्वती वंदना की पेशकश नें सभागार को आध्यात्म के रस में भिगोया। प्रस्तुतियों के झरोंखों से मंद बयार की मानिंद निकलने वाली कला की मधुर लहरी और मीठी आवाजों का लरजता करिश्मा हर किसी पर खुमार सा छाया। नृत्य विधा में भरतनाट्यम और डिस्को,रैप,जैज,भॅागडा के प्रस्तुतीकरण और प्रस्तोता को सभागार के छात्र-छात्राओं ने दाद दी तालियों से जोश-ओ-खरोश का परिचय दिया। फिल्म कयामत से कयामत तक का गीत ‘‘ऐ मेरे हमसफर एक जरा इंतजार, सुन सदाई दे रही है मंजिल प्यार की गीत के साथ जैसे ही मुस्कुराने की वजह तुम हो दिल लगाने की वजह तुम हो...के अंतरे और मुखडे को सभी ने गुनगुनाया बिहारी गीत स्कूटर की पेशकश ने संगीत और गीत का मिलन कराया नदी और जलतरंगों की धार सी बह चली जब गीतो की प्रस्तुतियाॅ चलती रहीं। कुमार विश्वास की कविता ‘‘कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है मगर दिल की बेचैनी को काई घायल समझता है के कविता पाठ ने मौके को खुशनुमा एहसासों से भर दिया। फिल्म बरखा के राहत फतेह अली खान के स्वर दिए सूफी गीत ‘‘तू कितनी खूबसूूरत है,फिदा दीदार पर तेरे‘‘ने माहौल को रुमानी बनाया। फिल्म कुदरत की गीत‘‘तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल‘‘ को विकास ने जोश-जज्बे से सुर दिया।‘‘मिले जब हम तुम‘‘ की पाकीजगी को शुभाषिनी ने गुनगुनाया तो गीत दिलों में उतरता गया।
मिमिक्री का फुल-टू डोज
अमिताभ की पुरकशिश आवाज में रिश्ते में हम तुम्हारे, शाहरुख की अदा में सत्तर मिनट, राजकुमार की जिनके घर काॅच के बने होते है और शैफ के डाॅयलाॅग्स मंच की कशिश में शामिल रहे।मिमिक्री के दौरान छात्रों ने खूब मौजमस्ती की। उसी दौरान बेस्ट परफार्मर नंदसुमन को चयनित किया गया।
मि. एवं मिस फे्रसर-साथियों ने चुनें दो मुस्कुराते दमकते चेहरे
मिस्टर फ्रेसर सिद्वार्थ एवं मिस फ्रेसर नित्या के चुने जाने पर तालियों से उनका स्वागत किया गया। फ्रेसर्स पार्टी को सभी छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में यादगार फ्रेसर्स पार्टी 2015 की पिक के लिए अतिथियों के साथ छात्र-छात्राऐं मंच पर हॅसते मुस्कुराते आए और कैमरे ने कैद किया बी.टेक एग्रीकल्चर के नवप्रवेशी छात्रों की हॅसती और आॅखों को सुकून और खुशी भरे पलों को खास दीदार कराती तस्वीरें । यादगार ेसर्स पार्टी 2015 आगाज से अंजाम तक बी.टेक एग्रीकल्चर के सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को खूब नसीहते दीे खुशनुमा इंट्रो लिया और स्वागत किया- वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी फाॅर नाॅलेज एण्ड कॅरियर।
ये रहे उपस्थित
गरिमामय फ्रेसर्स पार्टी के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ. आर. एस. पाठक, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. नंदराम ,डाॅ. त्रिभुवन सिंह,डाॅ.शेखर मिश्रा,डाॅ. नीरज वर्मा,इंजी. अजीत सराठे,इंजी. करुणानिधान सिंह,इजी.विजय सिंह,इंजी. मनीष कुशवाहा की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। एंकर्स आदित्य,वैभवी,सतीश और शिवानी ने फ्रेसर्स पार्टी को जुबानी जज्बे से एकाकार किया और इसे खास बनानें में हवा के झोंकों की तरह लफ्जों को नज्मों की तरह पिरोया और जज्बातों की खूब बानगी पेश की।जिसे सभी ने खूब एंज्वय किया,तहेदिल से स्वीकार किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना