एकेएस विश्वविद्यालय में हुआ कैम्पस ड्राइव
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1972
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
एकेएस व राजीव गाॅधी काॅलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं सहभागिता
एकेएस वि.वि. में 28 सितम्बर को कैम्पस का आयोजन किया गया ।कैम्पस के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय ने बताया कि भारत की प्रतिष्ठित आई.टी. कंपनी सी.एम.एस. ने एकेएसवि.वि. एवं राजीव गाॅधी काॅलेज के विद्यार्थियों का कैम्पस में चयन करेंगें।कंपनी मूलतःडाटासेन्टर,नेटवर्क,एण्डयूजरकम्प्यूटिंग के क्षेत्र में कार्य के लिए जानी जाती है।इसमें बी.टेक.,एमसीए,बीसीए,बी.एस.सी. (आई.टी).एमएससी(सीएस) के 125 विद्यार्थी सहभागिता कर रहे हैं।छात्रों का चयन लिखित परीक्षा,एच.आर.क्रम,तकनीकी परीक्षा में अव्वल क्रम पर होगा।
रावे के तहत एकेएस वि.वि. के छात्रों ने सिखाई एक्टिव लर्निंग
एकेएस विश्वविद्यालय के कृषिसंकाय के छात्रों ने रावे प्रोग्राम के तहत माध्यमिक विद्यालय अटरा मे विभिन्न गतिविधियां संपन्न करवाई गई जिसमे सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को एक्टिव लर्निंग मेथड से पेन्टिंग , खेल- कूद, जैसी प्रायोगिक कार्य एवं स्वच्छता अभियान का आयेाजन कर सफाई के महत्व से ग्रामीणेंा को अवगत कराया गया। जिसमें छात्र मुकेश, शेाभित, दिनेश, प्रदीप, पंकज, प्रवीण, पारस नाथ ने सहभागिता दर्ज की ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना