एकेएस वि. वि. में ‘‘ईटीवी के एम.पी. आईडल‘‘में वरुण चयनित 12 दिसंबर को होगा फाइनल महामुकाबला-30 चयनित प्रतिभागी करेंगें जद्दोजहद
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1852
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
बुधवार की शाम एकेएस वि.वि. के सभागृह में नज़ारा बेहद संगीतमयी था ,संगीत था, जजेस के कमेन्ट्स थे,जीतने की ज़िद के साथ कुछ कर दिखाने की तमन्ना....मौका था ई.टी.वी. चैनल द्वारा आयोजित” ई.टी.वी.कैम्पस” में एम.पी.आईडल सिंगिंग काॅम्पीटीशन का। नगमों के कार्यक्रम के एंकर अनुराग नें लहरों की मानिंद लफ्जों से मंच से सिंगर्स को प्रजेन्टेशन के लिए आमंत्रित किया तो गुलुकारों नें लबों पर गीतों की खुशनुमा प्रस्तुति से मंच के साथ सभागार में मौजूद हर शख्श को संगीत सरिता से लबरेज किया।गीतों की लहरियों के साथ जब सिंगर्स मंच पर फनकारी लेकर नुमाॅयाॅ हुए तो मौका ख़ास बन पड़ा। सभी कंटेस्टेंट आॅखों में ख्वाब लिए थे एम.पी. आईडल बननें के। 12 दिसंबर को फाइनल में कई कैम्पस के अव्वल प्रतिभागी ‘‘एमपी आईडल ‘‘ के विराट मंच पर अलहदा सोलो सिंगिंग में अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगें तो जजेस की पैनी निगाहों से निखरकर जो हीरा एम.पी. आईडल बनेगा उसके सिर सजेगा ताज। एकेएस के मंच पर आॅडीशन में वरूण सिंह एमबीए फस्र्ट सेमेस्टर एकेएस वि.वि. ने ‘‘नीले नीले अम्बर पे चांद जब छाए ‘‘गीत गाकर जजेज को अट्रैक्ट किया और सभी ने एक सुर में कहा ‘‘येही है राइट च्वाइस और वरुण बन गए एम.पी. आईडल के कंटेस्टेंट। अन्य प्रस्तुतियों में अंकिता भट्टाचार्य ने ‘‘भोर भई पनघट पर‘‘मोहित तिवारी‘‘चेहरा है या चांद खिला है‘‘शालिनी पाठक ने तुझसे नाराज नही जिंदगी, एकता नागाइच‘‘नैना बरसे रिमझिम रिमझिम‘‘,अर्चना ‘‘ओ मेरे सोना‘‘,अनुश्री ‘‘ये मेरा दिल‘‘,तृप्ती ‘‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को‘‘, पुष्पेन्द्र ने ‘‘मुझे इश्क है तुझी से‘‘, अभिनव शुक्ला ने ‘‘दहलीज पे मेरे दिल की‘‘, ,प्रिया त्रिपाठी ने ‘‘एक राधा एक मीरा‘‘ की धुनों पर दिलकश प्रस्तुतियों को आवाज दी। एम.पी.आईडल सिंगिंग काॅम्पीटीशन के विनर के चयन के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,अमित कुमार सोनी ,बृजेन्द्र सोनी ,गायक अरूण मणि, एकेएस फैकल्टी डाॅ. प्रदीप निर्णायक के रूप मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम ईटीवी एम.पी.सीजी पर 25 दिसम्बर को टेलीकास्ट किया जाएगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना