Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-072246_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151028-072247_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151028-072249_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-072251_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में महापौर ममता पाण्डेय नें कुलपति प्रो. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकलपति डाॅ.हर्षवर्धन के साथ छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की और कैसा हो ‘‘हमारा सबका सपनों का शहर‘‘ सतना पर विस्तार से चर्चा की। सोमवार को एकेएस के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित करके स्मार्ट सिटी पर बातचीत हुई । इस दौरान महापौर ममता पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी की क्या परिकल्पना है और स्मार्ट सिटी में सतना कैसे शामिल हुआ और भविष्य की क्या रुपरेखा है इससे भी उपस्थित जनों को रुबरु कराया। छात्र-छात्राओं ने अपने सुझाव भी महापौर को सौपें उन्होनें कहा कि आप सब पर भी दायित्व है कि आप जागरुक हों और सभी को विकास में भागीदार बनाऐं।

Hits: 1695
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-071222_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151028-071223_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151028-071225_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-071228_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा ग्राम जाखी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र अजय, अरविंद, विजेंद्र, विशांत, प्रतीक, मानिकचंद, नीलेश भूषण , देशमुख, काशीराम भलाबी शामिल रहे। इसी क्रम में ग्राम महुरज कदैला स्थित ईमू एवं पोल्ट्री फार्म की विजिट की जहां छात्रों ने मुर्गियों के खान-पान, उनकी देख-रेख से संबधित जानकारी प्राप्त की। इन छात्रों में अन्शुल ,शिवा, परीक्षित, राम बहोरी, दीपक, आयूष, गजेन्द्र, अमित, ने रिपोर्ट बनाकर सर्वे भी किया। ग्राम रैगांव में छात्र भुवनेश्वर, अशोक, मनीष, नवनीत, जयप्रकाश, शुभम, अभिषेक ने स्वच्छता अभियान चलाया। गुडुहुरू ग्राम में छात्रों नेत्र शिविर का आयोजन कर पीड़ितों को लाभ दिलवाया जिसमें सुरेन्द्र, कृष्णा , पवित्र, महेन्द्र, मोहन, शेरसिंह, राजकुमार, अमन ने सहभागिता कीं ।

 

 

 

 

Hits: 1732
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-091356_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151017-091357_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151017-091358_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-091400_1.jpgशनिवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हाल में एथिकल हैकिंग पर वर्कशाप का का आयोजन किया गया। वर्कशाप में एथिकल हैकिंग , एथिकल हैकर्स, एथिकल हैकिंग कैसे होती है, और लूप होल वीकनेसेस और प्रिवेन्सेस फ्राम हैकिंग पर वि. वि. के बीसीए फिफ्थ सेमेस्टर के स्टूडेन्ट अभिषेक एवं पंकज, फैकल्टी विशाखा सिंह द्वारा निदेर्शित की गई वर्कशाॅप में   उपस्थित छात्र-छात्राओं को रोचक जानकारियां दी। इसका मुख्य उदद्ेश्य था हम अपने आपको हैकर्स से कैसे बचाएं। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी. के.वनिक,चैयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति प्रो आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, सुभद्रा बोस, सुकन्या, आनंद द्विवेदी, विरेन तिवारी, शंकर बेरा, बालेन्द्र गर्ग, उपस्थित रहें वर्कशाप 

Hits: 1968
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-065205_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151028-065210_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151028-065212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-065214_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर थर्ड सेमेस्टर के 175 विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केन्द रीवा की दो दिवसीय विजिट की। इस दौरान विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों सीनियर साइंटिस्ट डाॅ. एस.के. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी. जोशी, डाॅ. आलम, डाॅ. ढ़िंगरा ने क्रापिंग, ग्रीन हाउस, पाॅलिहाउस के बारे विस्तार से अध्ययन करवाया। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी अलोक कुमार, अतुल कुमार सिंह, प्रियंका मिश्रा एवं दिनेश किरार ने किया। विजिट के समापन पर विद्यार्थी हुकुम सिंह एवं सृष्टी ने वोट आॅफ थैक्स दिया।

 

 

 


मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 1651
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-081330_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151017-081334_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-081336_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय एवं वन विभाग परिक्षेत्र उचेहरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जैव विविधता का संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर संयोजक डाॅ महेन्द्र तिवारी (विभागाध्यक्ष,पर्यावरण विज्ञान) ने कार्यक्रम के प्रारंभ में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन के विजन एकेएस वि.वि. जैव विविधता का संरक्षण एवं संवर्धन पर रिसर्च को और प्रोत्साहित करेगा को डाॅ तिवारी नें उपस्थित जनों से शेयर किया। ग्राम पटिहट(परसमनिया) में आयोजित कार्यक्रम में वन संरक्षक एवं प्रभ्ज्ञरी वनमंडलअधिकारी,सतना आर.बी.शर्मा नें कहा कि ‘‘वन हैं तो जीवन हैं‘‘ इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, ने ंभी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर वन विभाग के एसडीओ सुरेश कुमार अहिरवार, रेंजर सुरेश मारावी, सोनू सोनी(आई.टी.हेड), डिप्टी रेंजर आर.एस.त्रिपाठी, भूपेन्द्र सिंह (इन्वायर्नमेंट फैकल्टी )राजीव सोनी,भावना मिश्रा के साथ वन समितियों के सदस्यों की मौजूदगी खास रही। इस मौके पर एमएसडव्ल्यू के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसके माध्यम से वनों की उपादेयता पर रोचक प्रस्तुति दी गई। उल्लेखनीय है कि डाॅ महेन्द्र तिवारी के निदेशन में परसमनिया पठार में उपलब्ध विलुप्त होने वाले वृक्ष और उनकी मानव जाति के लिए विभिन्न उपचारों में उपयोगिता की दृष्टिकोंण से पौधों का संरक्षण एक बृहद प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें व्यापक सफलता मिली है।इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रेंजर सुरेश मारावी ने किया और वि.वि. से भविष्य में आगे भी जागरुकता कार्यक्रम एवं निदेशन के सहयोग की अपेक्षा की ।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 2337
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-080651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151017-080653_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151017-080654_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151017-080657_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151017-080702_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151017-080705_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151017-080707_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-080709_1.jpgबिरला हास्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर सतना के निदेशक जाने माने कैंसर सर्जन डाॅ. संजय माहेश्वरी ने एकेएस वि.वि. का एक दिवसीय भ्रमण किया जिसमें उन्होंने फार्मेसी, बायोटेक्नालाॅजी एवं एग्रीकल्चरल साइंसेस की विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बायोटेक्नाॅलाॅजी एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं जिसके लिये हमें निरंतर प्रयत्नशील रहना होगा। बायोटेक्नाॅलाॅजी एवं फार्मेसी में हो रही नवीनतम रिसर्च जैसे ड्रग डिलेवरी, नैनो टेक्नाॅलाॅजी, कैंसर रिसर्च, जिनोमिक्स, जींस ट्रांसलोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हो रही रिसर्च में भाग लेने के लिये छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया आगे जमाना पर्सनलाइज्ड मेडिसिन का है जिसके लिये फार्मसी एवं बायोटेक्नाॅलाॅजी की बहुत मांग होगी।
डाॅ. माहेश्वरी ने छात्रों को मानवहित में किये जाने वाले विभिन्न प्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनकी व्यवहारिक महत्ता प्रतिपादित की। फार्मेसी के छात्रों को बताया कि फार्माकोग्नोसी विषय के अंतर्गत छात्रों को किस तरह से केमिकल पावडर को पहचाना जाता है एवं फारेंसिक एवं कस्टम में कैसे जांच की जाती है। एग्रीकल्चर साइंस की प्रयोगशालाओं की विजिट के दौरान प्राध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वाइल फर्टीलिटी को बढ़ाकर एवं जरूरी न्यूट्रीएन्स जो स्वाइल में कम हैं की जांच कर उपयुक्त मात्रा में उन न्यूट्रीयन्स को स्वाइल में मिलाकर हम क्राप की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं ताकि न्यूट्रीयन्स डिफीसिएन्सी से मानव में होने वाले रोगों की रोकथाम की जा सके। इस दौरान उन्होंने एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डायरेक्टर अवनीश सोनी एवं सभी अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. विंध्य क्षेत्र की प्रगति में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और वि.वि. के विकास में जो भी जरूरी आवश्यकताएं होंगी उसमें संयुक्त रूप से कार्य करने का आश्वासन दिया। डाॅ. संजय माहेश्वरी ने वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. महेन्द्र तिवारी आदि से सौजन्य भेंट की। भविष्य में एकेएस वि.वि., बिरला हास्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम पर कार्य करेंगे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1916
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-075120_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151017-075121_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151017-075122_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151017-075128_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151017-075133_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-075134_1.jpgम्ंागलवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कान्फ्रेन्स हाॅल में कार्यक्रम का संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने विषय प्रवर्तन किया।फैकल्टी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी एवं अल्ट्रा इनवायरो सिस्टम के संयुक्त तत्वाधान में ब्लास्टिंग इन्स्ट्रूमेन्टेशन पर जानकारी पूर्ण चर्चा का शुभारंभ अतिथियांे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता जगदीपक शर्मा (सी.ई.ओ. अल्ट्रा इनवायरो सिस्टम नई दिल्ली) ने अपने उद्बोधन में ब्लास्टिंग इन्स्ट्रूमेन्टेशन पर पी.पी.टी. के माध्यम से रोचक जानकारियाँ दी। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से आए माइनिंग एक्सपर्टस एस.के. गर्ग, डी.एस. पाण्डेय, रमेश कुमार पटेल, मैहर सीमेंट, डी.के. शिन्दे, गनपत राव, आशुतोष श्रीवास्तव, राकेश रंजन, रिलायन्स सीमेंट, प्रकाश गुप्ता, सी.के. पाण्डेय प्रिज्म सीमेंट द्वारा ब्लास्टिंग इन्स्ट्रूमेन्टेशन पर तकनीकी जानकारियाँ उपस्थित इंजीनियर्स एवं छात्र-छात्राओं से साझा की गईं। विद्यार्थी ‘‘ब्लास्ट वाइबे्रटोमीटर‘‘ एवं इसके तकनीकी पहलुओं से भी परिचित हुए।डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. जी.के. प्रधान के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग के फैकल्टीज शामिल रहे।

मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 1925
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151015-050054_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151015-050139_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151015-050105_1.jpgरावे के तहत एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने जिलें के विभिन्न गांवों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए एवं ग्रामीणों को कृषि कार्य संबधी जानकारियाॅ छात्र मुकेश, दिनेश, शेाभित, पंकज, अमित, प्रदीप, प्रवीण, पारस नंे दी। ग्राम अटरा में कृिष संगोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।ग्राम बड़खुरा में गाजर घास उन्मूलन एवं सफाई अभियान छात्र अरविंद, राजकरण, अन्शु, रामकुमार, बलराम, सुधान्सु, नरेंन्द्र, हंसराज, बीरेन्द्र, नें आयोजित किया। वहीं एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू विभाग के प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं नें शासकीय प्राथमिक विद्यालय, पतेरी की विजिट की। यहां छात्रों ने संस्था प्रमुख सें विद्यालय में संचालित हो रही कक्षाओं एवं गतिविधियों जैसे मध्यान्ह भोजन की जानकारी प्राप्त की।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1798
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151014-104930_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151014-104932_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151014-104934_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151014-104935_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20151014-104937_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151014-104939_1.jpgविन्ध्य धरा को किया गौरवान्वित -टेक्निकल फेस्ट के बने द्वितीय विजेता
एकेएस वि.वि.के बी.टेक.माइनिंगसेवेन्थसेमेस्टरकेछात्रों धर्मेंद्र,अशुतोष,शिवार्चन,हिमांशु,कृष्णकांत,पवन,आलोक,देवंेद्र,अजय ने आईआईटी,खड़गपुर में 9से11अक्टूबर तक आयोजित एन्यूअल टैक्निकल फेस्ट ग्रेट स्टेप 2015 आॅल इंडिया काॅम्पीटीशन में भाग लेकर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए प्रतियोगिता के जियोबोटिक्स कैटैगरी में द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतिष्ठित टैक्निकल फेस्ट-2015 में देश के प्रख्यात विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों आईआईटी,खड़गपुर,आईएसएम,धनबाद,एनआईटी,रायपुर, बंगाल काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग,संेट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ झारखण्ड, आदर्श काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग,उड़ीसा, एनआईटी राउरकेला के साथ एकेएस के विद्यार्थी शामिल रहे। इस प्रतिस्पर्धा में एकेएस के छात्र वैज्ञानिकों नें जियोबाॅटिक माॅडल को ज़िगज़ैज सेप के एरेना में 5 मिनट 54 सेकण्ड लिया और सफलता से पार कर सेकंड रैंक प्राप्त की तो उपस्थित इजीनियर्स एवं विशेषज्ञों ने छात्रों की प्रतिभा का लोहा माना और इन्हें द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। जियोबाॅटिक्स विजेताओं को 5000 रू पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट सभी प्रतिभागियों ने प्राप्त किए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रो. अजीत मेहरा ने किया। इसी परिसर में वि.वि. के छात्र रवि पाण्डे भी सीए एंड टी-शर्ट डिजाईन में द्वितीय विजेता बनें।
विजेता छात्रों के लिए बधाइयों का ताॅता
विजेता बनकर आए छात्रों की इस उपलब्धि पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इं.आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ.बी.के. मिश्रा,इंजी.डी.सी. शर्मा, प्रो.डी.एस. माथुर, प्रो.मनीष अग्रवाल, प्रो.देवानंद पनिका ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया विद्यार्थियों के कॅरियर एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1870
0

b2ap3_thumbnail_14l25.1_20151013-071551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151013-071553_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151013-071555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151013-071557_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151013-071600_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151013-071602_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151013-071604_1.jpgमै तैनू समझाॅवाॅ जी के बाद,मिस फ्रेसर यामिनी,मिस्टर फ्रेसर संकेत के नाम सजे ताज
एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों ने रविवार को एकेएस वि .वि. के सभागृह को रंग-बिरंगे परिधानों से आकर्षण का केन्द्र बनाया मौका था फेसर्स के लिए सीनियर्स नें शानदार फ्रेसर्स पार्टी के आयोजन का। फ्रेसर्स पार्टी हुई और ढ़ोल-नगाड़ों की थाप के बीच ताल से ताल मिलाते वीणा के सप्तक आहिस्ता-आहिस्ता छिड़ें संगीत के बहते जल में नज़्मों की स्याही ऐसी घुली कि एंकर्स के एक-एक दिलकश लफ्ज़ से शमाॅ रोशन हो गया। मौके की गुजारिश में गीतों की रोशनाई फैली ज़ज्बातों की समझाइश मिसरों की हिचकी की तरह सुनाई दी।दीप प्रज्जवलन के लिए माननीय कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार,प्रतिकुलपति डाॅ त्रिपाठी,डाॅ हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन.त्रिपाठी मंच पर आए तो छात्रों ने सम्मान के महकते पुष्पगुच्छ से उनका अभिनंदन किया।स्वागत से अभिभूत अतिथियों ने आर्शीवचन प्रदान किए। पार्टी मे रंग भरते हुए रिचा ने मुरकियों के बीच मेरी आवाज ही पहचान गाकर समां बाधां। डांस में पूजा एंड ग्रुप ने तू मेरी गर्लफ्रेन्ड, प्रियंका मोहिनी ने तो झिलमिल सितारों का आॅचल होगा पर सूरज नें खूब रोशनी बिखेरी और शमाॅ बाॅधाॅ । अजय ने बेजुबाॅ कब तक रहूॅ के दर्द को कंठ दिया दीपशिखा नें मै तैनू समझाॅवाॅ में मुखडों पर खूब लय ली संकेत ने ब्रेक डाॅस की अजीमों-ओ-शान प्रस्तुति दी ।बेस्ट आॅफ अरिजीत सिंह के हिट गीतों को एच.एस.पवार नें गुनगुनाया।कार्यक्रम के दौरान एंकर्स कौशिक,श्रृष्टि,आकाॅक्षा,नवीन नें फेसर्स पार्टी को अपने संवादों की वाकपटुता से लबरेज करते हुए गेम्स खिलाए, मौशिकीकारों, गुलूकारों को उनकी प्रस्तुतियों के लिए आवाज दी और सभी नें फेसर्स पार्टी को खूब एंज्वाय किया।अंत में यादों के झरोंखों से पीपीटी द्वारा पूर्व की यादों का नजारा कई बार हॅसा गया तो कई बार आॅखें भी नम कर गया।हम साथ-साथ हैं,याद आऐंगें बीते हुए लम्हे नग्मों पर पार्टी में रंग जमा। अंजाम की ओर जा रहेे लम्हों में एंकर्स नें मिस फ्रेसर यामिनी ,मिस्टर फ्रेसर संकेत का नाम पुकारा और सभी नजरें रुक गई दोनों चेहरों पर। अंत में ग्रुप डाॅस में सभी ने खूब मस्ती की।

 

 

 

 

Hits: 1850
0