एकेएस वि.वि.में रेस-2015 पर राष्ट्रीय सेमिनार ने छोडी छाप
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1770
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
फाइंडिंग्स आॅफ सेमिनाॅर-संस्तुतियां करेंगीं विकास से कदमताल में मदद
एकेएस के राष्ट्रीय सेमिनार में देश-प्रदेश एवं जिले के प्रख्यात साइंटिस्ट, इंजीनियर्स, टेक्नोक्रेट्स एवं बिल्डर्स ने भाग लिया । देश में अधोसंरचना विकास पर नई टेक्नाॅलाॅजी विकसित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आयोजित राष्ट्रीय सेमिनाॅर में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों ने शनिवार को भी विमर्श किया।डाॅ. राहुल रेलगांवकर, वीएनआईटी नागपुर, नें सस्टेनेबल बिल्डिंग मैसोनरी प्रोडक्ट ए टेक्नो इनवायर्नमेंटल स्टडी, डाॅ. बी.के. अग्रवाल आर.ई.सी.रीवा, फाउन्डेशन एण्ड पेवमेंट डिजाइन, इं. आर.सी. माहेश्वरी,एक्सपर्ट हाइड्रोलाॅजिस्ट भोपाल, इंटरलिंकिंग आॅफ रिवर्स डाॅ. अजय आर टिम्बरकर,वीएनआईटी नागपुर, वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड री-यूज पर प्रभावी प्रजेन्टेशन दिया। डाॅ. बी.के. मिश्रा एकेएसयू ने ‘‘एन असेसमेंट आॅफ आर्सेनिक कंटेमिनेशन इन वाॅटर एण्ड वेजिटेबल‘‘ विषय पर शेाधपरक व्याख्यान दिया। शुक्रवार को सेमिनाॅर में विषय विशेषज्ञों डाॅ. के.बी. जार्ज,‘एनईईआरआई ,नागपुर ने कन्टाªेल आॅफ एयर पाल्यूशन पर ,डाॅ. अभिषेक श्रीवास एनआईसीएमएआर ,इंदौर ने ‘आॅप्टिमल कान्स्ट्रक्सन शेड्यूलिंग‘‘,डाॅ. डी.के.जैन जेईसी, रीवा ने ‘‘स्ट्रक्चरल एनालिसिस आॅफ रेनफोस्र्ड कांक्रीट बीम्स लेमिनेटेड विथ एण्ड विदाउट एफआरपी‘‘, डाॅ. पी. मजूमदार एकेएसयू ने ‘आर्टिफिसियल रिचार्ज आॅफ ग्राडंड वाटर रिसोर्सेस‘ पर ,प्रो. जी.सी. मिश्रा ,एकेएसयू ने ‘सप्लीमेन्ट्री सीमेन्टीसिस मटेरियल एण्ड न्यू बाय प्रोडक्ट,एक्सपेरिमेंटल स्टडी आॅफ एलडब्ल्यूसी यूजिंग फाइबर कोर पर सारगर्भित पे्रजेन्टेशन दिया जिसे काफी सराहा गया। ा।कार्यक्रम में आए अतिथियों ने एकेएसयू के इस बहुआयामी,विकाशवादीऔर इनोवेटिव सेमिनाॅर आयोजन के लिए तहेदिल से तारीफ की और विवि. के शैक्षणिक विजन को अंतरराष्ट्रीय मानदंडो पर खरा निरुपित किया।शनिवार को समापन अवसर पर विवि. के वरिष्टजनों नें प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए सभी उपस्थितजनों को उनका बहुमूल्य समय देने के लिए वोट आॅफ थैंक्स दिया गय
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना