एकेएसयू में शनिवार को ‘‘क्लीन सतना, ग्रीन सतना मिशन’’ के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न ब्लाकों में श्रमदान किया गया । श्रमदान से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थो को इक्ट्ठा कर रखा भी गया। इससे उपयोगी खाद्य बनाई जाएगी। वि.वि. के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये गये समग्र स्वच्छता अभियान की भूमिका एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि ‘‘जब हमारा परिवेश साफ-सुथरा रहेगा, तब हमारा मन भी स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रहेगा।’’ स्वयं सेवकों ने यह संकल्प लिया कि यह वि.वि. में यह कार्यक्रम हर सप्ताह में एक दिन चलाया जायेगा।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के विद्यार्थियों ने रेवरा फार्म की वेस्ट मैनेजमेंट इकाई की विजिट की। इस दौरान विद्यार्थियों ने ‘‘म्यूनिसिपल सालिड वेस्ट से कम्पोस्ट‘‘ बनाने की तकनीकी एवं माइन्स के पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों का अध्ययन किया। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदशर््न फैकल्टी सुमन पटेल, डाॅ. महेन्द्र तिवारी ,सूर्यप्रकाश गुप्ता ,भूपेन्द्र सिंह , असलम सईद एवं विजय विश्वकर्मा ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना
एकेएस यूनिवर्सिटी के सीमेंट टेकनालाॅजी विभाग में मिलाप - 2015 फ्रेसर्स पार्टी जुदा और अलहदा सलीके से सेलीब्रेट की गई ।सीनियर्स ने जूनियर्स का तहेदिल से इस्तकबाल किया। गुरुजनों को सम्मान देने के बाद वरिष्टजनों की अनुमति से गरिमामय रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भारतीयता और संस्कृतनिष्ठता के साथ किया गया। अमन ने दिल की गहराइयों से ‘‘बातें कुछ अनकही सी गाया‘‘ जो हवा के हल्के,मंद झोंकों की तरह दिल में उतरता गया। हिमांशु ने धूम अगेन पर खनकती,धमकती,झूमती प्रस्तुति दी जिसे सभी ने दाद दी । फ्रेसर्स पार्टी के मिस्टर फ्रेसर हिमांशु चुने गऐ उन्हें खाश होनें का मौका मिला सभी की तालियों की गूॅज से ।मौके को होस्ट किया अजीत, अमरजीत एवं रवि ने । कुलपति प्रो. पारितोष बनिक प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डीन डाॅ. जी. सी. मिश्रा , की उपस्थिति छात्रों के लिए सुखद एहसास एवं प्रेरणाश्रोत बनी।
एकेएस वि. वि. के छात्र संजय कुशवाहा, शारदा पाण्डेय, विनय पटेल, कुबेर पटेल व सुभाष कुशवाहा ने ग्राम खरवाही में विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी में रबी फसल योजना व आत्मा परियोजना की योजनाओं के बारे में जाना तथा अपने सुझाव की अधिकारियों से साझा किये , ग्राम गुडुहरू में छात्र अमन, पवित्र, राजकुमार, सुरेंद्र, पवन, मोहन, महेंन्द्र, कृष्णा, अक्षय, नें पारंपरिक आपदा प्रबंधन के गुर सीखे।रावे के छात्र अशोक, भुवनेश्वर, रवी, नितिन, आकाश, मोहित, शिवा, नें ग्राम रैगांव में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना
एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण विभाग द्वारा पाठ्यक्रम की मांग अनुसार रेवरा फार्म की वेस्ट मैनेजमेंट इकाई की विजिट की। इस दौरान विद्यार्थियों ने म्यूनिसिपल सालिड वेस्ट से कम्पोस्ट बनाने की तकनीकी एवं माइन्स के पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों का अध्ययन किया। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदशन फैकल्टी सुमन पटेल, डाॅ. महेन्द्र तिवारी ,सूर्यप्रकाश गुप्ता ,भूपेन्द्र सिंह , असलम सईद, विजय विश्वकर्मा ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना
एकेएस यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात सीनियर एवं जूनियर्स विद्यार्थियों के साथ फ्रेसर्स पार्टी प्रारंभ हुई।फ्रेसर्स पार्टी में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम सें छााप छोड़ी। फ्रेसर्स पार्टी में मिस फ्रेसर नीलम तिवारी, मिस्टर फ्रेसर लल्लन सिंह खास रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पारितोष बनिक प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी डीन डाॅ. जी. सी. मिश्रा ,डाॅ. प्रदीप मजूमदार ने विद्यार्थियों को आर्शीवचन दिए एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कैम्पस में चयन पर छात्रों ने कहा ‘‘तैयार हैं हम-करेंगें वि.वि. एवं परिवार का नाम रोशन‘‘
एकेएस वि.वि.के छात्र-छात्राऐं निधी तिवारी,सवरजीत सिंह,पुष्पेन्द्र कुमार,ऋषभ द्विवेदी, रामप्रभाव शुक्ला, प्रवीण कुमार का चयन प्रतिस्ठित ‘‘स्कोप टेलीकाॅम प्रा. लि., चंडीगढ़ द्वारा आयोजित कैम्पस में साइट इंजीनियर पद के लिए किया गया चयनित छात्रों में हर्ष है और उम्मादें आसमान पर है। गुरुवार को एकेएस के 150 छात्रों को चयन प्रक्रिया में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला। कंपनी के एच.आर. मैनेजर नें वि.वि. के चुने छात्रों को बेहद प्रतिभाशाली बताया और कहा कि हम एकेएस में फिर से आकर और प्रतिभावान छात्रों का चयन करेंगें। कैम्पस में बी.टेक इलेक्ट्रिकल एवं डिप्लोमा के छात्र-छात्राऐं शामिल हुए । 10 प्रतिभागियों का चयन 2.35 लाख पर एनम पर किया गया है ।छात्रों नें अपने चयन के लिए एकेएस के ‘‘थिंक ग्लोबल,एक्ट लोकल‘‘ अध्ययन प्रणाली का आभार माना जिससे छात्रों को जानकारी पूर्ण एवं पै्रक्टिकल नाॅलेज मिलता है।चयनित छात्रों निधी तिवारी एवं अतुल शुक्ला नें कहा कि हमे टेªन्ड़ करनें में वि.वि. में स्थापित टेªनिंग एवं प्लेसमेंट डिपार्टमेंट ने अहम भूमिका निभाई और हम अपने चयन के लिए वि.वि. के आभारी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय में हैण्डराइटिंग-2015 के मौके को इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने होस्ट किया और हैन्डराइटिंग को कला की तरह सॅवारने वाले वि.वि. के स्टूडेन्ट्स को अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया। गुरुवार को मौका था एकेएस वि.वि. के 450 से ज्यादा प्रतिभागियों से चुने गए विजेताओं की हैण्डराइटिंग के हुनर को पुरस्कारों से नवाजनें का। मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अवनीष सोनी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ.जी.के. प्रधान उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि डाॅ. प्रहलाद अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि अंजनी त्रिपाठी ,सलोनी चैफिन,शैला तिवारी ने भी मौके को गरिमा प्रदान की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना
एकेएस विश्वविद्यालय में 60 वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के तीसरे दिन शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में अपनी सोच से कलात्मकता के रंग भरे। रंगोली में रंगों से खेलती उॅगलियों से गिरती रंगों की डोर, हैण्डमेड क्राफ्ट में नायाब कसीदाकारी के साथ पैटर्न की बुनावट, पूजा थाली डेकोरेशन में आध्यात्म और भक्ति की भावना से ओतप्रोत थाल, एकल गायन में लरज़ते सुरो में सजे लफ्ज़ों के नुक्तों में अल्फाजों की कशिश, समूह गायन में सुर,लय,ताल,छन्दों के बुन्दे ऐसे झरे जैसे बारिश में टप-टप टपकती बूॅदें, रैम्प वाॅक में सतरंगी परिधानों में सजे रंगीले प्राणों से प्यारे म.प्र. की डायवर्सिटी के चटक रंग और रैम्प पर दिखा सम्पूर्ण म.प्र. का वह नूर जिसकी बिनाह पर म.प्र. देश के दिल की मानिंद है। ब्राइडल के ताज श्वेता, सोनाली, नयनी को , प्रश्नमंच के नूर प्रिया, अंकिता, शशीकांत , कलश सज्जा को खा़स अंदाज में पेश करने की एवज में श्वेता ,सृष्टी, रेशमा को विज़ेता का गौरव मिला, सलाद सज्जा में रेशमा,सृष्टी,श्वेता निबंध में राधा, शालिनी अंकिता, हैण्डमेड क्राफ्ट में सृष्टी, अनुपमा,ज्योती पूजा थाली डेकोरेशन को खा़स बनाया स्वीटी नें रैम्प वाॅक मंे सरस्वती, रेशमा, नैनी, ज्योती और रंगोली में श्वेता अव्वल रहीं। विजेताओं के चेहरे पर तब और खुशी के भाव उभरे जब उन्हें वि. वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, एवं प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ने उनके हुनर बावत स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से नवाज़ा। बुधवार गोधूलि बेला तक चला म.प्र. स्थापना दिवस का कार्यक्रम ऐसी स्मृतियों को जगा गया जो म.प्र.के समस्त वैभव को अतीत से होते हुए वर्तमान तक ले आया और म.प्र. की उर्वर मिटटी की सोधीं महक कस्तूरी की तरह छोड गया। छात्र-छात्राओं ने पूरी शिद्दत से इसे सेलीबे्रट किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय में बी.एड. विभाग द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के मौके को ख़ास बनाया स्टूडेन्ट्स ने। प्रतियोगिताओं में प्रश्नमंच में प्रश्नों की बौछार और सही उत्तरों पर तालियाॅ, निबंध पर माथापच्ची करते व लिखनें में निमग्न छात्र-छात्राऐं, कलश पर म.प्र. के विभिन्न कला-संस्कृति के अज़ब-गज़ब रंग, एवं दीपसज्जा में लौ के साथ बढ़ती कलम की कैनवास, सलाद डेकोरेशन में फलों और सब्जियों का अनूठा संगम और लज्ज़त की खुश्बू फैली तो फिल्मी गीतों की अंताक्षरी में समय बितानें के लिए करना है कुछ काम के बाद जो सुर सरिता बही तो हर किसी नें अपने संगीत ज्ञान की गंगा से खूब सुर मिलाए। चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन अवसर पर पारितोषिक के साथ सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, शिखा त्रिपाठी, अनिरूद्ध गुप्ता, डाॅ.बी.डी. पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।