एकेएसयू में‘‘रीसेन्ट एडवांस इन सिविल इंजीनियरिंग’’ विषय पर शोध संगोष्ठी आज
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1789
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 25 एवं 26 सितम्बर 2015 को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश के प्रख्यात साइंटिस्ट, इंजीनियर्स, टेक्नोक्रेट्स के भाग लेने की सहमति वि.वि. को प्राप्त हुई है। सेमिनार में डाॅ. रजनी लखानी सीबीआरआई रुड़की, डाॅ. रंजन मंडल स्कूल आॅफ प्लानिंग एण्ड आर्किटेक्चर भोपाल, डाॅ. बी.के. जार्ज सीनियर साइंटिस्ट एनईईआरआई नागपुर, डाॅ. अभिषेक श्रीवास एनआईसीएमएआर इन्दौर, डाॅ. जैन गवर्मेंट इंजीनियरिंग काॅलेज रीवा, डाॅ. कोटा सीतारामान्जनेयुलु सेन्ट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट न्यू डेलही, राहुल रेलेगावकर वीएनआईटी नागपुर, इंजी. आर.सी. माहेश्वरी एक्सपर्ट हाइड्रोलाॅजिस्ट भोपाल, डाॅ. अजय टिम्बरकर वीएनआईटी नागपुर शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस समय देश में अधोसंरचना विकास पर नई टेक्नाॅलाॅजी को विकसित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस सेमिनार में प्रतिभागियों द्वारा आधुनिक संरचना एवं निर्माण पर गंभीर विचाार विमर्श किया जावेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त इन विषय विशेषज्ञों द्वारा न केवल अपने शोध पत्र पढ़े जायेंगे, बल्कि अपने महत्वपूर्ण सुझावों से राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को अपनी संस्तुति भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने की दृष्टि से शोध संगोष्ठी के निष्कर्श, अधोसंरचना, विकास एवं आधुनिक शहर बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। संगोष्ठी के संयोजक डाॅ. प्रदीप मजूमदार सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डाॅ. जी.सी. मिश्रा डायरेक्टर सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी द्वारा सतना शहर के इंजीनियर्स, बिल्डर्स, डेवलपर्स एवं सीमेन्ट उद्योग के प्रतिनिधियेंा एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अधिकारियों को शोध गोष्ठी में आमंत्रित किया गया है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना