Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151104-063636_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151104-063637_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151104-063639_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151104-063641_1.jpgविन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के कोर्सेस ‘‘थिंक ग्लोबल, एक्ट लोकल‘‘ के तहत डिजाइन्ड हैं। मंगलवार को सेंट्रल जोन एम्बयूलंेस एशोशिएसन,दिल्ली के सर्टिफिकेशन के लिए एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में चार दिवसीय फस्र्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। आयोजन के प्रथम दिन प्रतिष्ठित एवं बरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. नरेन्द्र शर्मा(भारतीय रेडक्रास सोसायटी, सतना सेक्रेटरी एवं मेडिकल स्पेशलिस्ट,जिला चिकित्सालय )एवं आर. के. द्विवेदी (जिला संगठक ,जूनियर रेडक्रास एवं सदस्य जिला रेडक्रास कमेटी सतना ) ने फस्र्ट एड के उदद्ेश्यों एवं सिöान्तों के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट की जानकारी विद्यार्थियों से शेयर की। ट्रेनिंग प्रोग्राम में डाॅ संदीप तिवारी (फिजियोथैरेपिस्ट जिला चिकित्सालय सतना), ए. के. निगम, ए.के मिश्रा, ए.पी. सिंह (काउंसलर्स रेडक्रास) , एस.एन सत्यम नें कैजुअल्टी के समय कैसे इनका प्रयोग करना है इसके प्रैक्टिकल्स भी छात्रों से परफार्म करवाए। ट्रेनिंग प्रोग्राम कें दूसरें दिन आर. के. द्विवेदी ने डिजास्टर मैनेजमेंट आर्गनाइजेशन एंड प्लानिंग, ए.के मिश्रा नें डिस्लोकेशन, नसों में खिंचाव, मसल्स के तनाव, साइन साइमोटोमस एंड ट्रीटमेंट, ए.पी. सिंह नें रोल आॅफ फस्र्ट एड.,डिजास्टर मैनेजमेंट एवं डाॅ संदीप तिवारी, ए. के. श्रीवास्तव, यमुना द्विवेदी नें प्रायोगिक जानकारियां दी। कार्यक्रम में बी.टेक माइनिंग एवं डिप्लोमा माइनिंग के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया यह ट्रेनिंग माइनिंग के विद्यार्थियों के कोर्स का कंटेंट है और माइन्स में कार्य करतें वक्त रूफ फाल एक्सीडेंट, मूविंग मशीनरी से चोटग्रस्त एवं जहरीली गैसों के रिसाव जैसी कैजुअल्टी होने पर टेªन्ड होनें पर फस्र्ट एड दे सकेंगें। यह ट्रेनिंग माइन्स सेफ्टी की दृष्टि से अतिआवश्यक है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1821
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151103-061414_1.jpgएकेएस वि.वि. में हैण्डरायटिंग कांम्पीटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वि.वि. के सभी संकायों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कलम का हुनर दिखाया। हैण्डरायटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर हैण्डरायटिंग लिखने के प्रति उत्साहित करना है ताकि वे बेहतर लिखावट लिख सकें।


मीडिया विभाग
एकेएस वि.वि.,सतना

 

Hits: 1822
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151103-060634_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151103-060636_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151103-060638_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151103-060639_1.jpgएकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग द्वारा देश के सिरमौर राज्य मध्यप्रदेश का 60वाॅ स्थापना दिवस संगीतमयी और गरिमामय कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डाॅ. पारितोष के बनिक एवं अध्यक्षता प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. आर.एस. निगम, इं. आर.के. श्रीवास्तव मौजूद रहे। स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना ‘‘जय जय वीणा पाणी‘‘ नेहा, अपर्णा, ज्योति, श्वेता एवं नैनी द्वारा प्रस्तुत करके आध्यात्मिक की लौ प्रज्वलित की गई। स्वागत गीत से छात्राओं ने अतिथियों का वेल्कम किया। देश के हृदय में स्थित मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को कल-कल करके स्वर देती जलधाराऐं नर्मदा,बेतवा,केन,महानदी,ताप्ती के वैभव और महाराजा छत्रसाल,महारानी अहिल्याबाई,उस्ताद अलाउद्दीन,अटल बिहारी वाजपेयी,लता मंगेशकर जी की जन्मभूमि के नमन में छात्राओं नें मेरा मध्यप्रदेश गीत प्रस्तुत किए। छात्राओं ने प्रदेश की महिमा गान के साथ लोक कला,लोकसंस्कृति का अनूठा रंग प्रस्तुत किया। निमाण,मालवा,बुंदेलखंड,बघेलखंड,चंबल के साथ धार,झाबुआ,सतना,चित्रकूट इत्यादि के गौरव का भी गान हुआ और प्रस्तुत किए गए गीतों में लय, गति में उर्जा लिए प्रदेश की विरासत के विविध रंग प्रस्तुत हुए। एकल नृत्य में ललिता नें धरती सुनहरी अंबर नीला,हर मौसम रंगीला के साथ म.प्र. के स्थापना दिवस को यादगार बनाया। समूह नृत्य में अपर्णा एवं नेहा ने म.प्र.के जनजातीय एवं लोककला पर परफार्मेंस देकर सबको म.प्र. के गौरव से परिचित कराया। छात्राओं नें ब्राइडल कांम्पीटिशन में म.प्र. की संस्कृति की झलक दिखाई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1788
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151102-082745_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151102-082746_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151102-082748_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151102-082750_1.jpgख्वाब हसीं बन गए , नगमों के साथ लगा नृत्य का तड़का-
शुक्रवार को एकेएस वि .वि. में सीनियर्स द्वारा जूनियर्स के लिए शानदार फ्रेसर्स पार्टी के आयोजन किया गया। सिविल इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों की फ्रेसर्स पार्टी शांति, सादगी एवं संस्कृति की मिसाल बनी। कार्यक्रम को एंकर्स वेदांशी एवं सुशील नें आवाज दी। कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ आर. एस. त्रिपाठी, डाॅ हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी. के. प्रधान ,डाॅ. प्रदीप मजूमदार ने छात्रों को स्टूडेन्ट्स लाइफ और कॅरियर के बारे में सही राह पर चलनें की सीख दी। मौका भी था और दस्तूर भी, सीनियर्स और जूनियर्स नें पार्टी में खूब मस्ती की।सुशील एवं वेदांशी ने गुलाबी आंखे जो तेरी देखी पर ड्यूएट डांस ,पूजा ने आजा नच ले, निखिल ने ‘‘कि मै हूं हीरो ‘‘गाकर मस्ती भी की। सीमा ने ख्वाब हसीं बन गए गुनगुनाया, तो शुभम ने दीवाना हुआ को स्वर दिया । मिस फ्रेसर सीमा ,मिस्टर फ्रेसर निखिल रहे।

 

 

 

 

Hits: 1736
0

b2ap3_thumbnail_14k30_20151102-082331_1.jpgतृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियोंएकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के प्रथम एवं ने ‘‘लर्न व्हाइल डू‘‘ की तर्ज पर एम.एस.डब्ल्यू के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा के मार्गदर्शन में आकाश गंगा नगर, पतेरी स्थित नवीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय,पतेरी का अवलोकन किया। विद्यालय की अध्यापिका माला शुक्ला एवं अभिलाषा पाण्डेय ने विद्यालय की बैठक व्यवस्था, छात्र संख्या, विद्यालय भवन, शैक्षणिक स्थिति से विद्यार्थियों को अवगत कराया। गौरतलब है कि एकेएस के समाजकार्य के विद्यार्थी शनिवार को जिले के विभिन्न स्कूलों,एनजीओ एवं सामाजिक संस्थानों की विजिट करते हैं और यहाॅ की कार्यप्रणाली से अवगत होते हैं जिससे विद्यार्थी कॅरियर के लिहाज से अहम जानकारियाॅ हासिल करते हैं।

मीडिया विभाग
एकेएस वि.वि.,सतना

Hits: 1743
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151102-080506_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151102-080507_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151102-080508_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151102-080510_1.jpg

केएस विश्वविद्यालय की कृषि संकाय की छात्राओं नें सोहावल ब्लाक के ग्राम देवरा में साक्षरता सप्ताह आयोजित कर गाँव के शासकीय विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाया एवं विद्यालय में न आने वाले छात्रों के अभिभावको से मिलकर उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु जागरूक किया। छात्राओं के इस प्रयास से विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या में इज़ाफा हुआ। उन्होनें सम्पूर्ण ग्राम का सर्वे किया एवं गाँव की समस्याओं जैसे बस्ती में जल निकास, नाली अभाव, विद्यालय में शौचालय, बाण्डरी वाॅल, च्ब्ब् रोड एवं फर्शीकरण की आवश्यकता एवं विद्यालय पर ग्रामीणों के मत लिए। सर्वे के दौरान छात्राओं द्वारा ग्रामीणेंा को शौचालय बनवाने एवं कृषि बीमा करवाने हेतु प्रेरित किया। आॅगनबाड़ी में आयोजित ग्रामसभा में उपस्थित होकर लोगो को स्वच्छता हेतु सुझाव भी दिये।ग्रामीणों को े प्रेरित किया गया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामसभा में उपस्थित हो एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा करें। गाॅव के सरपंच, सेक्रेटरी, विद्यालय शिक्षक एवं ग्राम वासियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में आरजू बानो,चित्रलेखा सिंह, दीपशिखा सिंह, मोनिका सोनी, मीनल दुबे, प्रियंका पाण्डे, पूजा पटेल, पारूल, रानी, शिल्पी, सरोज, शैलू, सविता, सीमा, प्रौणिता मण्डल उपस्थित रहीं।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

 

Hits: 1828
0

Posted by on in Daily University News in Hindi

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151102-080025_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151102-080029_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151102-080031_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151102-080033_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151102-080210_1.jpg

Hits: 1818
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-10_20151102-075350_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151102-075351_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी. एस. सी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के 244 छात्रों कों पाठ्यक्रम की रावे टेªनिंग दी जा रही है इसी कडी में प्रथम तीन माह में सर्वोत्कृष्ट कार्य छात्रों द्वारा किए गए। उन्होंने एकेएस के सुयोग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता दर्ज कराई।उनके बीच सतना सांसद गणेश सिंह,कलेक्टर सतना संतोष मिश्रा, विधायक नागौद यादवेन्द्र सिंह, एवं रामपुर विधायक हर्ष सिंह नें भी कार्यक्रमों में शिरकत की। और एकेएस के छात्रों की तारीफ की।

भारत एक कृषि प्रधान देश है इसको दृष्टिगत रखते हुए छात्रों नें ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव हेतु किसाानों के साथ रहकर कृषि पöतियां तथा संपूर्ण कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यों में उत्साह सें रूचिपूर्वक विविध कार्य किए। जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक कृषि ज्ञान हुआ।प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों को सतना जिले के 24 गांवो में 10 -10के समूहो में,नारायणपुर,लोहरौरा,महुरच,बड़खुरा,निपनियां,तिघरा,सहजना,उबरी,भटनवारा,खरबारी,बड़खेरा,जाखी,बिहरा,सितपुरा,रैगांव,गुड़रू,जिगनहट,अटरा,बाबूपुर,सोहौला, सोहावल, शेरगंज, इटमा, देउरा इत्यादि गाॅवों में भेजा गया ।विद्यार्थियों नें कृषि कार्य से संबंधित कार्यों जैसे गाजर घास उन्मूलन, पशु चिकित्सा शिविर, कृषक संगोष्ठी, सफाई एवं स्वच्छता अभियान, मध्यान्ह भोजन,महिला सशक्तीकरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम,पोल्ट्री एवं ईमू फार्म की विजिट, श्री विधि से धान के पौधों का रोपण, ग्राम सभा,जल स्वचछता अभियान, कृषि विज्ञान कंेद्र में प्रशिक्षण, परिवार नियोजन टीकाकरण, महिला एवं बाल हेल्थ चिकित्सा शिविर, सर्व शिक्षा अभियान कें तहत एक्टिव लर्निंग मेथड, नेत्र चिकित्सा शिविर जैसे वृहद कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया।रावे इंचार्ज डाॅ. डूमर सिंह ने बताया कि आगामी नवम्बर माह में विद्यार्थी रबी फसल की बुवाई से सम्बन्धित तकनीकी,बीज क्षेत की तैयारी,बीजोपचार का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेगें तत्पश्चात ग्रामीण सहभागिता रिर्पोट एवं अब तक के किए कार्येा की रावे रिर्पोट तैयार कर पीपीटी पे्रजेन्टेशन देंगें जिसका मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। इस दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कृषि विभाग के डीन डाॅ. आर. एस. पाठक, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा, एवं फैकल्टी, शिवशरण गर्ग, रमा शर्मा ,अभिषेक सिंह, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, योगेश तिवारी, अफसारिका खान, उमेंश सिंह, प्रियंका मिश्रा, ने किया।

Hits: 1692
0

Posted by on in Daily University News in Hindi

b2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-074301_1.jpgगौरतलब है कि एकेएस में नियमित कैम्पस आयोजन हो रहे है और प्रतिष्ठित कंपनियाॅ यहाॅ आकर युवाओं को मौका भी दे रही हैं। इसी कडी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि स्कोप टेलीकाॅम, चंडीगढ़ ने कैम्पस चयन के लिए अपनी सहमति दे दी है। यह एकेएस के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं बी.टेक. इलेक्ट्रिकल स्टूडेन्टस के चयन के लिए ओपन है। प्रतिभागियों का चयन जूनियर (कनिष्ठ) ट्रेनी इंजीनियर एवं स्नातक(ग्रेजुएट) ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए किया जाएगा। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कैम्पस के लिए स्टूडेन्टस को अपने सभी डाक्यूमेंट्स एवं फोटोग्राफ्स के साथ आने के लिए कहा है।

 

 

Hits: 1708
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151028-073227_1.jpgमध्यप्रदेश स्थापना दिवस गौरव का क्षण है और इस पल को यादगाार बनानें एकेएस विश्वविद्यालय में बी.एड विभाग द्वारा 2 से 4 नवम्बर तक विविध कार्यक्रमों के बीच भारत के ह्दय स्थल मध्यप्रदेश की भौगोलिक विविधता, निर्माण की रोचकता, कलारंग के अद्भुत रंग लोकसंस्कृति की बानगी के साथ सप्तरंगी साहित्य की कड़ियाॅ जोडते हुए हुए कलाकारों की सोच में लिपटे विभिन्न कार्यक्रम एकल नृत्य के हावभाव, समूह नृत्य की मनोहारी छटा, एकल गान में सुरों का साज़, समूह गान के स्वरबद्वता, ब्राइडल शोे, निबंध प्रतियोगिता में विचारोत्पादक लेखन, प्रश्नमंच के जटिल और आम सवाल ,अंताक्षरी की लड़ियों में लिपटे गीत, कलश एव दीप सज्जा , लजीज सलाद का डेकोरेशन, रंगोली के विविध रंग, हैण्डमेड क्राफ्ट, ईश्वर पूजा थाली डेकोरेशन काॅन्टेस्ट में शिक्षा विभाग के स्टूडेन्टस अपने ज्ञान एवं हुनर से जीत की बाजी अपने पक्ष में करनें की कोशिश करेंगें और जज़ेज की पारखी निगाहों से चुने जाऐंगें अव्वल भी और होंगें पुरस्कृत। बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रविष्टियाॅ हो चुकी हैं।और इसमें भाग लेंगें बी.एड. के स्टूडेन्टस।


Hits: 1740
0