एकेएस वि.वि के बी.टेक.में फे्रसर्स पार्टी-चेयरमैन ने किया दीप प्रज्वलन ‘‘मुस्कुराने की वजह तुम हो‘‘ सुरीली तान और मोहक प्रस्तुतियों से सभागार गुलजार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1872
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
मिस फ्रेसर नित्या एवं मिस्टर फ्रेसर्स सिद्वार्थ,हम हैं पार्टी के सिकंदर बनकर इतराए चुने चेहरे
एकेएस वि.वि. के खचाखच भरे सभागृह में बी.टेक.एग्रीकल्चर इंजी. के प्रवर विद्यार्थियों नें भव्य पार्टी का आयोजन किया।एकेएस के चैयरमैन अनंत कुमार एवं विद्वजनों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया और बुधवार को जैसे ही घडी की सुइयों नें ग्यारह तीस पर दस्तक दी तो छात्रों को प्रतिश्ठित मंचासीन अतिथियों के आशीर्वचन मिले स्टूडेन्टस ने तालियाॅ बजाकर विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। वि.वि. के बी.टेक.एग्रीकल्चर संकाय के नवागत विद्यार्थियों के स्वागत के लिए वरीय छात्रेंा नें गीत-संगीत से सजी भव्य शानदार फ्रेसर्स पार्टी दी।
‘‘लहरियों की छिडी तान, झूमें छात्र-छात्राऐं‘‘
सुमधुर सरस्वती वंदना की पेशकश नें सभागार को आध्यात्म के रस में भिगोया। प्रस्तुतियों के झरोंखों से मंद बयार की मानिंद निकलने वाली कला की मधुर लहरी और मीठी आवाजों का लरजता करिश्मा हर किसी पर खुमार सा छाया। नृत्य विधा में भरतनाट्यम और डिस्को,रैप,जैज,भॅागडा के प्रस्तुतीकरण और प्रस्तोता को सभागार के छात्र-छात्राओं ने दाद दी तालियों से जोश-ओ-खरोश का परिचय दिया। फिल्म कयामत से कयामत तक का गीत ‘‘ऐ मेरे हमसफर एक जरा इंतजार, सुन सदाई दे रही है मंजिल प्यार की गीत के साथ जैसे ही मुस्कुराने की वजह तुम हो दिल लगाने की वजह तुम हो...के अंतरे और मुखडे को सभी ने गुनगुनाया बिहारी गीत स्कूटर की पेशकश ने संगीत और गीत का मिलन कराया नदी और जलतरंगों की धार सी बह चली जब गीतो की प्रस्तुतियाॅ चलती रहीं। कुमार विश्वास की कविता ‘‘कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है मगर दिल की बेचैनी को काई घायल समझता है के कविता पाठ ने मौके को खुशनुमा एहसासों से भर दिया। फिल्म बरखा के राहत फतेह अली खान के स्वर दिए सूफी गीत ‘‘तू कितनी खूबसूूरत है,फिदा दीदार पर तेरे‘‘ने माहौल को रुमानी बनाया। फिल्म कुदरत की गीत‘‘तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल‘‘ को विकास ने जोश-जज्बे से सुर दिया।‘‘मिले जब हम तुम‘‘ की पाकीजगी को शुभाषिनी ने गुनगुनाया तो गीत दिलों में उतरता गया।
मिमिक्री का फुल-टू डोज
अमिताभ की पुरकशिश आवाज में रिश्ते में हम तुम्हारे, शाहरुख की अदा में सत्तर मिनट, राजकुमार की जिनके घर काॅच के बने होते है और शैफ के डाॅयलाॅग्स मंच की कशिश में शामिल रहे।मिमिक्री के दौरान छात्रों ने खूब मौजमस्ती की। उसी दौरान बेस्ट परफार्मर नंदसुमन को चयनित किया गया।
मि. एवं मिस फे्रसर-साथियों ने चुनें दो मुस्कुराते दमकते चेहरे
मिस्टर फ्रेसर सिद्वार्थ एवं मिस फ्रेसर नित्या के चुने जाने पर तालियों से उनका स्वागत किया गया। फ्रेसर्स पार्टी को सभी छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में यादगार फ्रेसर्स पार्टी 2015 की पिक के लिए अतिथियों के साथ छात्र-छात्राऐं मंच पर हॅसते मुस्कुराते आए और कैमरे ने कैद किया बी.टेक एग्रीकल्चर के नवप्रवेशी छात्रों की हॅसती और आॅखों को सुकून और खुशी भरे पलों को खास दीदार कराती तस्वीरें । यादगार ेसर्स पार्टी 2015 आगाज से अंजाम तक बी.टेक एग्रीकल्चर के सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को खूब नसीहते दीे खुशनुमा इंट्रो लिया और स्वागत किया- वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी फाॅर नाॅलेज एण्ड कॅरियर।
ये रहे उपस्थित
गरिमामय फ्रेसर्स पार्टी के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ. आर. एस. पाठक, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. नंदराम ,डाॅ. त्रिभुवन सिंह,डाॅ.शेखर मिश्रा,डाॅ. नीरज वर्मा,इंजी. अजीत सराठे,इंजी. करुणानिधान सिंह,इजी.विजय सिंह,इंजी. मनीष कुशवाहा की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। एंकर्स आदित्य,वैभवी,सतीश और शिवानी ने फ्रेसर्स पार्टी को जुबानी जज्बे से एकाकार किया और इसे खास बनानें में हवा के झोंकों की तरह लफ्जों को नज्मों की तरह पिरोया और जज्बातों की खूब बानगी पेश की।जिसे सभी ने खूब एंज्वय किया,तहेदिल से स्वीकार किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना