Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_195891d3-a248-462a-b6f5-aa7293f2e720.jpgb2ap3_thumbnail_bb6eb229-d3b4-4fbe-b9e3-dfbf3f2b300a.jpg
फार्मेसी में एक सप्ताह के नेशनल वर्कशाप का शानदार शुभारंभ
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा फार्मेंसी में वर्तमान के सर्वाधिक प्रसांगिक विषय ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंटेशन विथ स्किल इनोवेशन एण्ड स्किल इम्प्लायविलिटी’ पर एक सप्ताह के राष्ट्रीय वर्कशाप का शुभारंभ किया गया। वर्कशाप एम.पी. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी भोपाल ,ं क्रोमैटोग्राफी सोसायटी आॅफ इंडिया, मुम्बई एवं पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि परिचय एवं विषय प्रर्वतन करते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नेशनल वर्कशाप के दौरान फार्मेसी क्षेत्र को करीब से जानने का अवसर हर प्रतिभागी को मिले ऐसी हमारी कोशिश है।
एकेएस वि. वि. के फार्मेसी विभाग की पहल अनुकरणीय -डाॅ. आशीष तिवारी
प्रातिष्ठत वर्कशाप के मुख्य अतिथि डाॅ. विपिन कुमार (डायरेक्टर एंड चीफ इनोवेशन आॅफीसर नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन इंडिया, अहमदाबाद) ने कहा कि यह नवाचार की सदी है, इसलिये वि.वि. को चाहिए कि टेक्नालाॅजिकल एवं बिजनेस पर आधारित इंक्यूबेटर्स स्थापित करे। इनोवेशन की प्रदर्शनी आयोजित कर छात्रों को प्रोत्साहित करें ताकि देश में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा मिल सके। इसी दिशा में भारत सरकार राष्ट्रपति भवन में पिछले कुछ वर्षों से युवा छात्रों में जो इनोवेशन्स करते हैं उन्हें प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष स्वयं राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने छात्रों से विचार विमर्श किया। आगे डाॅ. विपिन ने कहा कि इण्डस्ट्री व एकेडमिक्स को मिलकर संयुक्त रूप से कार्य करना चाहिये ताकि समाज को नवाचार का वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके। प्राचीन भारतीय ज्ञान व विज्ञान का समय समय पर सत्यापन व नवीन अनुसंधान पर यूनिवर्सिटीज को ध्यान देना होगा। डाॅ. आशीष तिवारी, विशिष्ट अतिथि (डायरेक्टर पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंदौर) ने कहा कि वर्तमान में एचपीएलसी, यूवी स्पेक्ट्रोमीटर, क्रोमैटोग्राफी का फार्मेसी के क्षेत्र में अहम स्थान है। वर्कशाप में विद्यार्थियों को इनका नवीन एवं विस्तृत ज्ञान होगा। एकेएस विश्वविद्यालय ने जो पहल की है वह छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.पी. सोनी (कुलाधिपति, एकेएसयू) ने की जबकि गेस्ट आॅफ आॅनर प्रो. पी. बनिक (कुलपति, एकेएसयू) रहे।
छात्रों के भविष्य की कैरियर संभावनाओं के लिए एमओयू
डाॅ. आशीष तिवारी ,पीजीटेक रिसर्च इंदौर ,प्रो. पारितोष के बनिक, कुलपति एकेएसयू ने परस्पर रिसर्च एवं ट्रेनिेग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने हेतु की गई इस अभिनव पहल की मंच से सभी अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं सभी डेलीगेट्स प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं के उत्साह की मुक्त कंठ से सराहना की।
साइंटिफिक सेशन में तथ्यात्मक विश्लेषण
कार्यक्रम के साइंटिफिक सेशन में डाॅ. आशीष तिवारी ने हाई परफारमेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी पर विस्तृत व्याख्यान दिया तत्पश्चात विद्यार्थियों को हैण्ड्स आॅन ट्रेनिग देकर प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए।
अतिथियों को किया गया सम्मानित दिये गये मोमेंटो
सभागार में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी् डाॅ. हर्षवर्धन प्रो. आर. एन. त्रिपाठी एवं सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज की उपस्थित उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने एवं वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1388
0

b2ap3_thumbnail_2b72b6e8-3c02-420e-9c8b-4e008e04f2da.jpgb2ap3_thumbnail_9038026f-72cb-4a51-a2a7-4de603d595a5.jpgb2ap3_thumbnail_62129525-0818-4e74-b452-b7cb2c361cb3.jpgb2ap3_thumbnail_e998f1a1-7984-434b-a219-ec53ff669a43.jpg

मुझे इश्क है तुम्हीं से मेरी जान जिंदगानी,तेरे पास मेरा दिल है तेरे प्यार की निशानी -गीतो की महफिल के बीच मिमिक्री का अलहदा और जुदा अंदाज -संगीत पर थिरके फार्मा के छात्र-छात्राऐं
एकेएस के सभागार में फार्मेंसी विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी अरेन्ज की। फेयरवेल पार्टी के दौरान सादगी और भारतीयता का मिला जुला संगम रहा। गायकी का हुनर दिखते हुए स्टूडेन्ट ने दमदार प्रस्तुतिकरण दिया गीत तेरे हुस्न ने दिखाई मुझे बेखुदी की राहें,ये लब तेरे नशीले,ये झुकी-झुकी निगाहें के बाद मिमिक्री में नाना पाटेकर,शाहरुख खान और सनी देवल की काॅपी करके सभी को खूब गुदगुदाया। गेम्स और मस्ती के बीच फार्मेसी के छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावपूर्ण विदाई दी जूनियर्स ने सीनियर्स से भविष्य मे भी मिलने और कॅरियर मार्गदर्शन देने के वादों के साथ गिफ्ट देकर विदाई देते समय आॅखें छलक आई। टीचर्स के साथ बिताए कक्षा के पलों,कैम्पस के बाहर शिक्षकों का स्नेह और ट्रिप के मौकों को जब पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्ट किया गया तो अतीत के पल जीवन्त हो उठे। कई बार आॅखे नम हुईं तो कई बार हॅसी बेकाबू हो गई। आजा नचले में रागिनी ने अदाओं की मोहक बानगी पेश की। दिलवाले के कशिश भरे गीत कहते हैं प्यार से इंडिया वाले पर सभी ने कोरस देकर मस्ती की। पार्टी हो और सलमान खान व सोनम कपूर के प्रेम रतन धन पायों पर गु्रप डांस न हो ऐसा न होना था और न हुआ डांस हुआ और खूब थिरके स्टूडेन्टस के कदम । अंत मे यादगार पलों को कैमरों मे कैद करके पार्टी की यादें हमेशा के लिए सॅजों ली गई। मिस फेयरवेल काजल और मिस्टर फेयरवेल शिवम रहे।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1332
0

b2ap3_thumbnail_1fd3ad20-f707-4827-90b0-740b6d432ffb.jpg
सतना। एकेएस वि वि. के बीएससी एग्रीकल्चर के 30 विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां की विजिट कीं। इस के दौरान छात्रों ने जायद फसलों की देखरेख, केवीके में गर्मियों में होने वाली सस्य क्रियाओं , गर्मियों में गहरी जुताई, पशुपालन, उद्यानिकी, वर्मीकम्पोस्ट, टपक सिंचाई विधि, पानी के सदुपयोग, किसानों के रहन-सहन इत्यादि का अध्ययन किया। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन केवीके के वैज्ञानिकों ,फैकल्टी योगेश तिवारी एवं डाॅ. डूमर सिंह ने किया।

Hits: 1329
0

b2ap3_thumbnail_7bdf2dcd-c572-4b8f-a29a-7fb4d303cce5.jpgb2ap3_thumbnail_74eebf2e-a5a0-47d3-9249-6364ef114f75.jpgb2ap3_thumbnail_345b0cac-93ff-42ee-b1f8-26b81c81d7f6.jpgb2ap3_thumbnail_885f64b6-52be-49b2-9eb1-91b3e0c5c6ed.jpgb2ap3_thumbnail_eab47858-f78d-451c-bc78-95d28026b4d4.jpgसतना। बुधवार को सेन्ट्रल इंडिया की अग्रणी यूनिवर्सिटी एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में मैन्युफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलपमेंट, प्लांट माडर्नाइजेशन टू इम्प्रूव इनवायरमेंट विषय पर इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच से डी.एन. स्वाइन (सीनियर प्रेसीडेंट, प्रिज्म सीमेन्ट) एवं आर.सी. यादव (जनरल मैनेजर एचआर, प्रिज्म सीमेन्ट) ने छात्रों वर्तमान परिदृष्य में इण्डस्ट्री के मांग के आधार पर पाठ्यक्रम चयन करने की सलाह दी और कहा कि विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री की जरूरत के हिसाब से खुद को ग्रूम करना होगा तभी वे भविष्य की इण्डस्ट्रीज की मांग के अनुरूप तैयार हो पाएंगे। उन्होंने अपने लम्बे कॅरियर के अनुभव भी छात्रों के साथ साझा किए। आर.सी. यादव ने कहा कि कोई भी काम जब आप स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर करते हैं तब आप उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। इस तरह का मोटीवेशन आप खुद में लाइये जो आपके विजन को एक्शन में परिवर्तित कर सके। इस मौके पर ए.के. दुबे (प्रिंसपल, प्रिज्म स्कूल), रश्मि पाण्डेय (पीजीटी कैमेस्ट्री, प्रिज्म सीमेंट) के साथ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा के साथ बी.टेक मैकेनिकल, सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी, इलेक्ट्रिकल एवं माइनिंग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वोट आॅफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, ने किया एवं कार्यक्रम के आयोजन में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, आदर्श सिंह, मनोज सिंह एवं मोनू त्रिपाठी की सक्रिय भूमिका रही।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1254
0

b2ap3_thumbnail_0bef7f97-05a3-4f62-bb11-8792b89110af.jpgb2ap3_thumbnail_a0c449e9-4e7b-4888-a67f-d4dda070f480.jpg
सभागार में बायोटेक विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी अरेन्ज की। सभागृह में प्रवेश करते ही चंदन का टीका थाल में सजाए और हर सीनियर के आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से जूनियर्स ने सीनियर्स के लिए खास पलों का एहसास कराया। वि.वि. के वरिष्ठजनों ने स्टूडेन्टस को फेयरवेल पार्टी को ज़हीन अंदाज में मनाने की सीख दी। आयोजन के दौरान छात्रों ने रंग-बिरंगें परिधान पहने और अतिथियों का तहेदिल से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी की प्रतिमा के समक्ष माल्र्यापण कर किया गया । पार्टी का आगाज़ सोलो डांस रंगीलो मारो ढ़ोलना से हुआ। तू ही ये मुझको बता दे चाहू मैं या ना , मित्रता कविता ने दोस्ती के रंग दिखाए। सिमरन के फ्यूजन डांस लड़की ब्यूटीफुल एवं सुष्मिता के अम्बर सरिया ने स्टूडेन्टस को झूमने पर मजबूर किया। वीरेन ने कविता तुम एसी घर मे रहती हो मैं पेड़ के नीचे लेटा हूॅ पर लोगों ने खूब मनोरंजन किया। नैन्शी ने बेटी मां से बोली कविता को स्वर दिया। एंकर वीरेन ,ऋितु अनामिका एवं अक्षिता रहे। पार्टी मे बाॅयोटेक के चार खास चेहरे मिस्टर फेयरवेल अंकित, मिस फेयरवेल रिया, मिस्टर पार्टी शुभम एवं मिस पार्टी एकता चुने गए। मिस पाॅपुलर अंकिता,बेेस्ट स्टूडेंट आॅफ द शेसन विजय शेखर नियोगी एवं एक्स्ट्रा आर्डिनरी गल्र्स के खिताब से रिया खिलवानी को नवाजा गया।

 

 

 

Hits: 1386
0

b2ap3_thumbnail_1d8daa1e-d849-446a-ac8a-75aaede8fb6b.jpgb2ap3_thumbnail_d1c50aed-c73a-448d-b2ea-b92cf78e76ca.jpgb2ap3_thumbnail_51142df1-c280-498b-b527-3a2678497e50.jpgसोमवार को एकेएस वि.वि. के सभागार मे फेयरवेल कार्यक्रम की एंकरिंग मनजोत एवं अर्चना ने की और आवाज दी वि.वि. के कुलपति पारितोष के.बानिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन को जिनका तालियों से बुलंद इस्तकबाल किया स्टूडेन्टस ने। कुलपति पारितोष के.बानिक, प्रतिकुलपति ने भारतीयता के जामें में लिपटी बी. काॅम .(सीएसपी,सीएपी) फेयरवेल पार्टी के सही मायने बताए और सीनियर्स को जूनियर्स के प्रति दायित्वों की भी समझाइस दी। पार्टी स्टूडेन्टस के लिए यादों के खूबसूरत लम्हों की यादगार मिसाल बन गई। दो लफ़्जों की है ये जिंदगानी के हसीन तरीन नग्में की लहरियों के बीच सुरों की तान चली और मुक्ताकाश में बिजली की तरह कड़कती संगीत की पुरकशिश निनाद तालियों के विप्लव स्वरों में मोतियों सी बिखरती रही। माही वे के मुखडों पर मुरकियों की चाल नें कलागृह के हर चेहरे को खुशियों के सदाबहार पल मुहैया कराए।धूप की कडी़ रंगीनियत के बीच संगीत के सुर्ख सुरों ने स्टूडेन्टस को तपन की लपटों का एहसास न होने दिया। नाजुक ठंडी अल्ला वारियाॅ गीत पर पुरकशिश सुकून भरे सुर बरसे।मनकों की माला की मानिंद सरकती वक्त की गुरियों नें कई हसीन पल अदा किए। कलागृह के आंगन को अंतहीन आॅचल फैलाए कलाकारों, फनकारों, नगमा निगारों नें मौसम के सब अलहदा रंगों के तारों से खूब रंग जमाया। पार्टी मे बी. काॅम.आनर्स (सीएसपी, सीएपी) के चार खास चेहरे चुनें मिस्टर फेयरवेल अभिषेक, मिस फेयरवेल श्रध्धा, मिस्टर पार्टी सुबोध एवं मिस पार्टी अनमोल चुने गए।साक्षी,अभिनव,श्रृष्टी अमन,पूजा,टिवंकल,मोहित ने कला का जुदा अंदाज पेश किया। फेयरवेल पार्टी में फिल्मों की क्लिप पर पहचान कौन गेम्स प्ले किए गए।जिसमें विपुल सर,रितिका मेम एवं एस.एन.सर ने फनी क्लिप्स गेस कीं कभी सही तो कभी ग़लत से सभागार में हल्के-फुल्के पल मुहैया हुए। फेयरवेल पार्टी के अंत मे तू खींच मेरी फोटो की स्वर-लहरियों और हल्के लम्हों में स्टूडेन्टस ने स्नैप एवं कूल वीडियोज मे खूब मस्ती की। पार्टी के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी इंजी. आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.आर.एस.निगम,डाॅ असलम सईद की मौजूदगी ने छात्रों में उर्जा का संचार किया।अंत में राजस्थानी तडका ‘‘पिया रे पिया रे ‘‘लागे नही थारे बिना मोरो जिया रे ने खूब धूम-धडाका किया। 

Hits: 1340
0

b2ap3_thumbnail_8ebae664-6787-4989-9fd4-cfffe67367d8.jpgb2ap3_thumbnail_c1db86c4-cf01-4992-8899-4fa4237a7624.jpgb2ap3_thumbnail_cee3fda4-6ee9-4ea9-8247-16865fbb307e.jpgb2ap3_thumbnail_de81587c-6daa-45bb-8722-da6fed67c41d.jpgb2ap3_thumbnail_de81587c-6daa-45bb-8722-da6fed67c41d.jpgसतना। एकेएस वि वि. के बीटेक इलेक्ट्रिकल एवं कम्प्यूटर सांइंस विभाग के सेकेण्ड सेमेस्टर के 50 छात्रों ने पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में उत्तर रेलवे के अपशिष्ट जल शेाधन संयंत्र, सतना में हो रहे प्रदूषित जल की ट्रीटमेंट कीे विभिन्न चरणेां एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी एवं कार्यप्रणाली का अध्ययन किया एवं वर्तमान में जल की हो रही अनुपलब्धता एवं जल संकट को अपशिष्ट जल शेाधन संयंत्र द्वारा शोधित कर पुनः उपयोग में लाकर उसको मैनेज (प्रबंधित) किया जा सकता है और पानी को व्यर्थ होने से बचा कर संरक्षित कर सकतें है। विजिट का मार्गदर्शन डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने किया।

Hits: 1275
0

b2ap3_thumbnail_839f91cb-5826-4e19-8234-19d74be7f693_20160502-061517_1.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय को अपनी स्थापना की अल्प-अवधि में ही ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ की स्थापना 1925 में हुई। शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम् प्रतिष्ठान यूनिवर्सिटीज के बीच शिक्षा, संस्कृति, खेल और अनेक मुद्दों पर सूचना एवं सहयोग को परस्पर बढ़ावा देने के उद्देश्य में इसकी स्थापना की गई थी। भारतीय विश्वविद्यालय संघ में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं डीम्ड यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूटस आॅफ नेशनल इम्र्पोटेन्स शामिल है। गौरतलब है कि ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ के जर्नल एवं वार्षिक पत्रिका के द्वारा समस्त संघ सदस्य विशेष सांस्कृतिक आयोजनों, रिसर्च वर्क को पारस्परिक रूप से भारत के अतिरिक्त पड़ोसी देशों की यूनिवर्सिटीज से भी साझा करते है। एकेएस विश्वविद्यालय के भारतीय विश्वविद्यालय संघ में शामिल होने से जहाँ विश्वविद्यालय के वैश्विक स्वरूप को मान्यता मिली है वहीं उच्च शिक्षा उन्नयन की दिशा में एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे इनोवेशन्स के फलस्वरूप विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय स्तर पर मान्यता मिली है। विश्वविद्यालय की स्थापना के विचारों को वैश्विक स्तर पर कन्ट्रीब्यूशन के आधार पर जहाँ एकेएस विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने एवं अन्य विश्वविद्यालयों के साथ विचार प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा स्मरणीय है कि वैश्विक शिक्षा की दिशा में हो रहे नवीन अनुसन्धानों, नूतन विचारों व अध्ययन अध्यापन की नई तकनीक पर आधारित विमर्श हेतु छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने के सुअवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि का श्रेय कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. परितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. आर.एन. त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा, आई.टी. हेड सोनू कुमार सोनी के साथ यूनिवर्सिटी के उत्तरोत्तर शैक्षणिक विकास के पथ पर समर्पित विद्वानों एवं समस्त डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज को दिया है।
विष्वविद्यालय की विषिष्टता को लगातार मिल रही मान्यता
विंध्य क्षेत्र में नव स्थापित विश्वविद्यालयों में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना को 2011 से अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। हाल ही में एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी को ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016, ‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2015’’, ‘‘नेषनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेषन समिट एंड एवार्ड-2014, ‘‘एक्सीलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेष एवार्ड-2014’’, ‘‘एषिया इंटरनेषनल अचीवर्स एवार्ड इन एज्यूकेषलन एक्सीलेंस’’ पुरस्कार 2014, इंडो नेपाल सद्भावना एवार्ड-2014 बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आई.टी. इन्फ्रास्ट्रक्चर-2014’’ के एवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में ‘‘भारतीय विश्वविद्यालय संघ’’ में शामिल होने पर एकेएस विश्वविद्यालय को शिक्षा जगत के मनीषियों, शैक्षणिक संस्थानों एवं विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षा जगत में श्रेष्ठता स्थापित करने हेतु शुभकामनाऐं मिल रही है।

Hits: 1385
0

b2ap3_thumbnail_55a458ef-32dc-457f-ba94-4e412611968b.jpgb2ap3_thumbnail_f1deeebd-ff67-43ac-913b-571cd9d1f83b.jpgएंकर आकांक्षा, वैभव, व तरूण ने शुक्रवार को एकेएस वि.वि. के सभागार मे गीत,संगीत,डांस,मस्ती के जबरदस्त तडके के बीच कार्यक्रम को आगे बढाया। मौका था और दस्तूर भी जूनियर्स ने सीनियर्स को विदाई पार्टी देने मे हर रंग जुदा चुना और यादगार फेयरवेल पार्टी में जूनियर्स ने सीनियर्स के लिए खूबसूरत लम्हें मुहैया कराए। फूल खिलते है, दिए जलते हैं के साथ आगाज हुए सफर को बलजीत ने आज के धमाकेदार गीत बजने दे धड़क धड़क पर एकल प्रस्तुति से रंग जमाया । रश्मी ने तू ही हकीकत ख्वाब तू को आवाज दी तो प्रियंका ने गोरी तेरी चिटियां कलाइयां वे पर दिलकश अंदाज में  नृत्य का मुजाहिरा किया। फेयरवेल पार्टी हो और गेम्स न हों ऐसा कहाॅ हुआ है गेम्स में बलून गेम,पेपर डांस,फनी क्विज में जोर आजमाइश रोचक रही। रंगीन परिधानों में रैम्प वाॅक पर कलाकारों का जलवा देखते ही बना। 

Hits: 1378
0

b2ap3_thumbnail_9ec55a20-51ce-411f-b22a-36ff0b0a67aa.jpgb2ap3_thumbnail_332d349e-a4e3-4da3-a98c-7b663ec155f4.jpgb2ap3_thumbnail_e1ddad16-b58f-4f5e-9f29-f01a4eb74c7f.jpgb2ap3_thumbnail_e108287f-8837-449f-866c-92e424835aa5.jpgb2ap3_thumbnail_47cbbabf-6d9a-45ef-88c6-a05a3be90ac0.jpgसतना, विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में नागपुर की अंकुर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस में बी. एस. सी. एग्रीकल्चर से अरविंद पाण्डेय, तरूण साहू, अवनीश त्रिपाठी, हेमंत वर्मा, संजय सिंह, शुभाष कुशवाहा, भूपेन्द्र सिंह, अशुतोष मिश्रा, पवन कुमार वर्मा, लवकेश सोनी चयनित हुए। छात्रों का चयन 2 लाख पर एनम पर किया गया है।
चयनित विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी।

Hits: 0
0