एकेएस विश्वविद्यालय में इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन ‘मार्केटिंग स्ट्रेटेजी एवं प्लांट माडर्नाइजेशन पर चर्चा’
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1297
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। बुधवार को सेन्ट्रल इंडिया की अग्रणी यूनिवर्सिटी एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में मैन्युफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलपमेंट, प्लांट माडर्नाइजेशन टू इम्प्रूव इनवायरमेंट विषय पर इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच से डी.एन. स्वाइन (सीनियर प्रेसीडेंट, प्रिज्म सीमेन्ट) एवं आर.सी. यादव (जनरल मैनेजर एचआर, प्रिज्म सीमेन्ट) ने छात्रों वर्तमान परिदृष्य में इण्डस्ट्री के मांग के आधार पर पाठ्यक्रम चयन करने की सलाह दी और कहा कि विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री की जरूरत के हिसाब से खुद को ग्रूम करना होगा तभी वे भविष्य की इण्डस्ट्रीज की मांग के अनुरूप तैयार हो पाएंगे। उन्होंने अपने लम्बे कॅरियर के अनुभव भी छात्रों के साथ साझा किए। आर.सी. यादव ने कहा कि कोई भी काम जब आप स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर करते हैं तब आप उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। इस तरह का मोटीवेशन आप खुद में लाइये जो आपके विजन को एक्शन में परिवर्तित कर सके। इस मौके पर ए.के. दुबे (प्रिंसपल, प्रिज्म स्कूल), रश्मि पाण्डेय (पीजीटी कैमेस्ट्री, प्रिज्म सीमेंट) के साथ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा के साथ बी.टेक मैकेनिकल, सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी, इलेक्ट्रिकल एवं माइनिंग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वोट आॅफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, ने किया एवं कार्यक्रम के आयोजन में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, आदर्श सिंह, मनोज सिंह एवं मोनू त्रिपाठी की सक्रिय भूमिका रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना