एकेएस विष्वविद्यालय भारतीय विष्वविद्यालय संघ (ए.आई.यू.) में शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1386
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय को अपनी स्थापना की अल्प-अवधि में ही ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ की स्थापना 1925 में हुई। शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम् प्रतिष्ठान यूनिवर्सिटीज के बीच शिक्षा, संस्कृति, खेल और अनेक मुद्दों पर सूचना एवं सहयोग को परस्पर बढ़ावा देने के उद्देश्य में इसकी स्थापना की गई थी। भारतीय विश्वविद्यालय संघ में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं डीम्ड यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूटस आॅफ नेशनल इम्र्पोटेन्स शामिल है। गौरतलब है कि ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ के जर्नल एवं वार्षिक पत्रिका के द्वारा समस्त संघ सदस्य विशेष सांस्कृतिक आयोजनों, रिसर्च वर्क को पारस्परिक रूप से भारत के अतिरिक्त पड़ोसी देशों की यूनिवर्सिटीज से भी साझा करते है। एकेएस विश्वविद्यालय के भारतीय विश्वविद्यालय संघ में शामिल होने से जहाँ विश्वविद्यालय के वैश्विक स्वरूप को मान्यता मिली है वहीं उच्च शिक्षा उन्नयन की दिशा में एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे इनोवेशन्स के फलस्वरूप विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय स्तर पर मान्यता मिली है। विश्वविद्यालय की स्थापना के विचारों को वैश्विक स्तर पर कन्ट्रीब्यूशन के आधार पर जहाँ एकेएस विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने एवं अन्य विश्वविद्यालयों के साथ विचार प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा स्मरणीय है कि वैश्विक शिक्षा की दिशा में हो रहे नवीन अनुसन्धानों, नूतन विचारों व अध्ययन अध्यापन की नई तकनीक पर आधारित विमर्श हेतु छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने के सुअवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि का श्रेय कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. परितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. आर.एन. त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा, आई.टी. हेड सोनू कुमार सोनी के साथ यूनिवर्सिटी के उत्तरोत्तर शैक्षणिक विकास के पथ पर समर्पित विद्वानों एवं समस्त डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज को दिया है।
विष्वविद्यालय की विषिष्टता को लगातार मिल रही मान्यता
विंध्य क्षेत्र में नव स्थापित विश्वविद्यालयों में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना को 2011 से अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। हाल ही में एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी को ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016, ‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2015’’, ‘‘नेषनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेषन समिट एंड एवार्ड-2014, ‘‘एक्सीलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेष एवार्ड-2014’’, ‘‘एषिया इंटरनेषनल अचीवर्स एवार्ड इन एज्यूकेषलन एक्सीलेंस’’ पुरस्कार 2014, इंडो नेपाल सद्भावना एवार्ड-2014 बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आई.टी. इन्फ्रास्ट्रक्चर-2014’’ के एवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में ‘‘भारतीय विश्वविद्यालय संघ’’ में शामिल होने पर एकेएस विश्वविद्यालय को शिक्षा जगत के मनीषियों, शैक्षणिक संस्थानों एवं विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षा जगत में श्रेष्ठता स्थापित करने हेतु शुभकामनाऐं मिल रही है।