‘वर्तमान दशक इनोवेशन्स एवं रिसर्च’ आधारित - डाॅ. विपिन कुमार मुख्य अतिथि फार्मेसी वर्कशाप में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1423
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
फार्मेसी में एक सप्ताह के नेशनल वर्कशाप का शानदार शुभारंभ
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा फार्मेंसी में वर्तमान के सर्वाधिक प्रसांगिक विषय ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंटेशन विथ स्किल इनोवेशन एण्ड स्किल इम्प्लायविलिटी’ पर एक सप्ताह के राष्ट्रीय वर्कशाप का शुभारंभ किया गया। वर्कशाप एम.पी. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी भोपाल ,ं क्रोमैटोग्राफी सोसायटी आॅफ इंडिया, मुम्बई एवं पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि परिचय एवं विषय प्रर्वतन करते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नेशनल वर्कशाप के दौरान फार्मेसी क्षेत्र को करीब से जानने का अवसर हर प्रतिभागी को मिले ऐसी हमारी कोशिश है।
एकेएस वि. वि. के फार्मेसी विभाग की पहल अनुकरणीय -डाॅ. आशीष तिवारी
प्रातिष्ठत वर्कशाप के मुख्य अतिथि डाॅ. विपिन कुमार (डायरेक्टर एंड चीफ इनोवेशन आॅफीसर नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन इंडिया, अहमदाबाद) ने कहा कि यह नवाचार की सदी है, इसलिये वि.वि. को चाहिए कि टेक्नालाॅजिकल एवं बिजनेस पर आधारित इंक्यूबेटर्स स्थापित करे। इनोवेशन की प्रदर्शनी आयोजित कर छात्रों को प्रोत्साहित करें ताकि देश में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा मिल सके। इसी दिशा में भारत सरकार राष्ट्रपति भवन में पिछले कुछ वर्षों से युवा छात्रों में जो इनोवेशन्स करते हैं उन्हें प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष स्वयं राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने छात्रों से विचार विमर्श किया। आगे डाॅ. विपिन ने कहा कि इण्डस्ट्री व एकेडमिक्स को मिलकर संयुक्त रूप से कार्य करना चाहिये ताकि समाज को नवाचार का वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके। प्राचीन भारतीय ज्ञान व विज्ञान का समय समय पर सत्यापन व नवीन अनुसंधान पर यूनिवर्सिटीज को ध्यान देना होगा। डाॅ. आशीष तिवारी, विशिष्ट अतिथि (डायरेक्टर पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंदौर) ने कहा कि वर्तमान में एचपीएलसी, यूवी स्पेक्ट्रोमीटर, क्रोमैटोग्राफी का फार्मेसी के क्षेत्र में अहम स्थान है। वर्कशाप में विद्यार्थियों को इनका नवीन एवं विस्तृत ज्ञान होगा। एकेएस विश्वविद्यालय ने जो पहल की है वह छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.पी. सोनी (कुलाधिपति, एकेएसयू) ने की जबकि गेस्ट आॅफ आॅनर प्रो. पी. बनिक (कुलपति, एकेएसयू) रहे।
छात्रों के भविष्य की कैरियर संभावनाओं के लिए एमओयू
डाॅ. आशीष तिवारी ,पीजीटेक रिसर्च इंदौर ,प्रो. पारितोष के बनिक, कुलपति एकेएसयू ने परस्पर रिसर्च एवं ट्रेनिेग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने हेतु की गई इस अभिनव पहल की मंच से सभी अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं सभी डेलीगेट्स प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं के उत्साह की मुक्त कंठ से सराहना की।
साइंटिफिक सेशन में तथ्यात्मक विश्लेषण
कार्यक्रम के साइंटिफिक सेशन में डाॅ. आशीष तिवारी ने हाई परफारमेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी पर विस्तृत व्याख्यान दिया तत्पश्चात विद्यार्थियों को हैण्ड्स आॅन ट्रेनिग देकर प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए।
अतिथियों को किया गया सम्मानित दिये गये मोमेंटो
सभागार में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी् डाॅ. हर्षवर्धन प्रो. आर. एन. त्रिपाठी एवं सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज की उपस्थित उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने एवं वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना