Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_25ae7d81-3b78-4f1b-a9d0-1068865143d9.jpgb2ap3_thumbnail_e12da01e-4d3c-4d35-8a59-f99cc4678d88.jpgएक एप्ताह का स्टैड प्रो एवं आॅटोकेड पर वर्कशाॅप
शनिवार - एकेएस विश्वविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सात दिवसीय स्टैड प्रो टेªनिंग प्रोग्राम का आयोजन 6 से 12 अप्रैल तक किया गया है। टेªनिंग प्रोग्राम में टेक्नोशेप जबलपुर से आए टेªनर प्रदीप चैकसे, विवेक विश्वकर्मा एवं दीपेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्टैड प्रो, बिल्डिंग डिजाईनिंग, बीम, काॅलम, ट्रश एवं आॅटोकेड की प्रैक्टिकल टेªनिंग दे रहे है। इस दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी विशुतोष बाजपेयी कर रह है।

Hits: 1302
0

b2ap3_thumbnail_fbf82e73-139a-444d-89bb-0d78443a1109.jpgb2ap3_thumbnail_e8ab1b95-2751-43ed-b856-34a958f1a128---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_e37a51ef-4998-4127-8aae-625f80233415.jpgb2ap3_thumbnail_f000de68-5773-43ca-98fb-89129c4f12f3.jpgb2ap3_thumbnail_f014e89c-7191-451b-b55e-99edc680ebf5.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. विभाग में ‘‘प्रिंट विज्ञापन की मायावी दुनिया‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चीनी कहावत के अनुसार एक चित्र एक हजार लफ्जों की बानगी बयाॅ करता है कार्यक्रम के अंतर्गत 110 प्रतिभागियों ने अपने उर्वर मष्तिष्क का मुजाहिरा पेश किया। फाइनल में 25 प्रतिभागियों के द्वारा ड्राइंग सीट का उपयोग प्रिंट एड को प्रेजेंट करने के लिये किया गया। प्रिंट एड के विषय का चयन, प्रिंट एड में प्रयोग किये गये कम्पनी का नाम, प्रोडक्ट का नाम, स्लोगन, कम्पनी ट्रेड मार्क, प्रोडक्ट के फीचर्स, डिजाइन तथा रंगों एवं पैटर्न का बेहतरीन पे्रजेंटेशन किया। छात्रों के पानी बचाओ, माडर्न किचन, बुक स्टोर के विज्ञापन ने काफी आकर्षित किया। मोबाइल, मोटर साइकल, फोल व्हीलर, टूथ पेस्ट तथा विभिन्न प्रकार की सर्विसेस का रूपांतरण भी ड्राइंग सीट पर किया। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. कौशिक मुखर्जी तथा सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विषय की सार्थकता के आधार पर अव्वल तरुण सोनी (एमबीए-प्प्) का चयन किया। प्रियंवदा सिंह (एमबीए-प्ट) ने उपविजेता ,एवं आकांक्षा शर्मा (एमबीए-प्प्) ने तृतीय स्थान पर चयनित होने में सफलता पाई

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1331
0

b2ap3_thumbnail_1bb60650-47db-4d44-b099-3449d6433b64.jpgसतना - एकेएस वि.वि. के समाज कार्य के छात्रों ने फील्ड वर्क किया। कोलगवां में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के अवलोकन कार्य के दौरान छात्रों ने विद्यालय के अघ्यापक गणेश द्विवेदी से छात्रों ने पुस्तकालय, शैक्षणिक सामग्री, खेल सुविधा, पेयजल सुविधा, सफाई व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृति, गणवेश, अभिभावक बैठक, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी के साथ सम्पूर्ण विद्यालय क्षेत्र का अवलोकन किया। उक्त अवलोकन कार्य का निर्देशन एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभागध्यक्ष श्री राजीव सोनी तथा भावना मिश्रा ने किया।

Hits: 1350
0

b2ap3_thumbnail_7cc7b06e-f6e1-4161-8bb9-b72cb79a87cc.jpgb2ap3_thumbnail_695cf3e5-e8fb-45e8-8eb9-0099af9abf34.jpgसिविल चैम्पियनशिप में प्रथम विजेता बनकर किया सतना का नाम रोशन

सतना। जी,हाॅ, कहते हैं कि प्रतिभा सिर चढकर बोलती है और सिरमौर भी बनाती है। कुछ ऐसा ही कारनामा किया एकेएस वि.वि. के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग सिक्स्थ सेमेस्टर के चार विद्यार्थियों नें । जिन्होने सतना का नाम मुम्बई में रोशन किया।
एकेएस वि.वि. की प्रो. शिवानी नें दिया मार्गदर्शन
प्रो. शिवानी गर्ग के मार्गदर्शन में मोहक खरे, दिव्यम जोशी, अस्तेन्द्र कुमार साहू एवं शुभम् सोनी ने ये ख्याति एकेएस वि.वि. एवं सिविल विभाग के छात्रों ने दर्ज की। कार्यक्रम एआरके टेक्नो सल्यूशन्स मुम्बई प्रा.लि. एण्ड रोबोकार्ट डाट काम द्वारा 1 से 3 अप्रैल 2016 तक आईआईटी मुम्बई में आयोजित हुआ।
350 टीमों से की कडी़ प्रतिस्पर्धा-बनें विजेता
गौरतलब है कि विद्यार्थियों ने पूरे भारतवर्ष की टाॅप यूनिवर्सिटीज, एनआईटीज, आईआईटीज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा 350 टीमों से प्रतिस्पर्धा की और सफलता दर्ज की। विजेता प्रतिभागियों को एआरके टेक्नो सल्यूशन के इवेन्ट मैनेजर गौरव मित्तल, रिसर्च एवं डेवलपमेंट इंजीनियर गौरव भोले एवं एमडी चैताली शाह द्वारा 11 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि के साथ सर्टिफिकेट, गोल्ड मैडल से पुरस्कृत किया गया।
विजेताओं को मिलीं शुभकामनाऐं-चैम्पियन्स को दी गई बधाई
वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. प्रदीप मजूमदार एवं अन्य फैकल्टीज ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं विजेता का ताज पहननें पर शुभकामनाऐं दीं है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1379
0

b2ap3_thumbnail_e82708fa-76d0-4ead-bbe0-7f70feef2bb7.jpgb2ap3_thumbnail_37d30ef0-6b76-4c62-ad63-79c0b829649f.jpgb2ap3_thumbnail_79d09f96-90ab-4b2d-a1f7-02b4497ecf3b.jpgb2ap3_thumbnail_94431f95-b302-49df-943c-1bc690016062.jpgb2ap3_thumbnail_a6fc4515-5436-40ec-adc9-acfb4fb27024.jpgb2ap3_thumbnail_c67f74fe-0615-4235-8d01-e6628e2d3e31.jpgb2ap3_thumbnail_d6e33fd1-b601-43dc-8d18-fbb8a4e9de2d.jpg‘‘कोदो- फिंगर मिलेट फाॅर हेल्थ एंड इन्वायर्नमेन्टल सिक्योरिटी’’की दी जानकारी
सेामवार को एकेएस विश्वविद्यालय में सेन्टर फाॅर ट्रेडिशनल रिसर्च एंड एप्लीकेशन की स्थापना के उद्येश्यों पर व्यापक विमर्श किया गया। भारतवर्ष की विविधता एवं परम्परिक ज्ञान स्वास्थ्य के क्षेत्र में, आयुर्वेद में खेती-किसानी में हो इन सबको सस्टेन रखना है। प्राचीन काल मे मध्यप्रदेश के शासक सुरपाल ने वृक्ष आयुर्वेद की रचना की वृक्ष आयुर्वेद में 350 मन्त्रों के द्वारा भू-भाग में होने वाली वैज्ञानिक ढंग की खेती के बारे में विस्तार से बताया गया है। फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर एंड बाॅयोटेक्नोलाॅजी द्वारा ‘‘क्लाइमेंट चेन्ज एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर फिंगर मिलेट फाॅर हेल्थ एंड इन्वायर्नमेन्टल सिक्योरिटी’’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में प्रो. के.एन. भट्ट (जी.बी. पन्त सोशल साइंस इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी आॅफ इलाहाबाद) ने विद्यार्थियों को फिंगर मिलेट (रागी) की उपयोगिता से परिचित कराया। प्रो. भट्ट ने बताया कि रागी (कोदा) ेएक ऐसा अनाज है जो माइनर मिलेट्स में आता है। इसे कन्या कुमारी के शून्य सी लेबल से लेकर 9000 फीट तक उगाया जा सकता है अनेक औषधीय एवं पौष्टिक तत्व मौजूद है होने के साथ ही रागी डायबिटीज रोगियों के लिए रामबाण है। इसमे प्रचुर मात्रा में फाइबर, कैल्शियम एवं आयरन मौजूद है। गोविन्द बल्लभ साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों द्वारा इसके खाद्य पदार्थ केक, बिस्कुट, कुकीज इत्यादि बनाए जाते है इसके बीज की विशेषता यह है कि इसके उपर किसी कीट का असर नहीं होता इसे लम्बे समय तक स्टोर करके रखा जा सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. भूमानन्द सरस्वती, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. नीरज वर्मा के साथ एग्रीकल्चर संकाय केे फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम ‘‘क्लाइमेंट चेन्ज एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर‘‘पर विद्यार्थियों के प्रश्न भी उत्तरित किए गए।

Hits: 1324
0

b2ap3_thumbnail_1620b5c1-8df1-4c09-97d4-8d25f18e4041.jpgसतना। 30 मार्च 2016 को प्रदेश की राजधानी भोपाल में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर एकेएस वि.वि. को एकेडमिक क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। तृतीय ‘‘नेशनल एम.पी. एजुकेशन समिट एण्ड अवार्ड आरजीपीवी में आयोजित हुआ।
डायरेक्टरर्स ने ग्रहण किए एवार्ड
रामनरेश यादव राज्यपाल म.प्र. के हाथों एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी एवं अमित कुमार सोनी ने पुरस्कार ‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016’’ प्राप्त किया । अमित कुमार सोनी ने बताया कि वि.वि. की उत्कृष्टता के प्रतिमानों इनोवेशन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ,क्वालिटी एजुकेशन, के लिए गौरवपूर्ण अवार्ड प्रदान किया गया।
ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
वि.वि.को मिले एवार्ड के दौरान विशिष्ट अतिथि प्रो. पियूष द्विवेदी (वाइस चांसलर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी वि.वि.) एवं प्रो. एन.के. गोयल प्रेसिडेंट सीएमएआई एसोसियेशन आॅफ इंडिया उपस्थित रहे।
इससे पूर्व वि.वि. को मिले है कई राष्ट्रीय एवार्ड
अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय फलक पर विंध्य के शिक्षा जगत को उत्कृष्ट स्तर तक पहुंचाने हेतु विश्वविद्यालय ने निरंतर प्रयास किये हैं और इसी कडी़ मे एकेएस वि.वि. को एक्सिलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन एमपी-2014, बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन आईटी इंस्फ्रास्ट्रक्चर-2014, इंडो नेपाल सद्भावना अवार्ड-2014, बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया-2015 एवं बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया-2016 से भी नवाजा जा चुका है।
मिल रहे हैं बधाई संदेश
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016’’ एवार्ड मिलने का श्रेय वि.वि. परिवार के शिक्षा के लिए समर्पित प्रयास को दिया है। एकेएस वि.वि. को एवार्ड मिलने पर निरंतर बधाई संदेश मिल रहे हैं।

Hits: 1308
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160401-043243_1.jpgसतना एकेएस वि. वि. के लाइब्रेरी विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने ”नेशनल सोशल साइन्स डाॅक्यूमेंटेशन सेन्टर” (नास डाॅक) नई दिल्ली एवं एम. पी इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइन्स रिसर्च के द्वारा 15 से 18 मार्च तक नेशनल ट्रेनिंग वर्कशाप आॅन कन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम एंड  सोशल साइन्स रिसर्च विषय पर  आयोजित नेशनल वर्कशाप मे सहभागिता दर्ज करायी एवं कन्टेंट मैनेजमेंट पर व्याख्यान भी दिया।

Hits: 1280
0

b2ap3_thumbnail_6aeee864-5da3-4976-a7d2-e28e10f6fdd1.jpgb2ap3_thumbnail_6c831f85-b479-4ac2-80e2-c5fe4f7e5baa.jpgb2ap3_thumbnail_22dc4e22-2056-45fc-b488-87af2a7f7b17.jpgb2ap3_thumbnail_73374650-80f0-4095-9ae7-b3c5c8b5d9d3.jpgb2ap3_thumbnail_a4b59e39-6363-4ef4-b553-ffc57a12452a.jpgb2ap3_thumbnail_b2881447-4135-4837-8206-0b129baed9fd.jpgb2ap3_thumbnail_bbf14d80-d05c-415e-914c-592ffecba677.jpgb2ap3_thumbnail_d421799c-9fd3-4729-838c-e3618efcedb0.jpgb2ap3_thumbnail_f94c7c57-8d38-43ac-893f-981214554dac.jpgसतना, मंगलवार को नोयडा की प्रतिष्ठित माइक्रान साॅफ्ट कार्पोरेशन कंपनी ने एकेएस विश्वविद्यालय एवं राजीव गाॅधी गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन के बीएससीआईटी, बीसीए , एमसीए, एमएससी सीएस के 60 छात्र-छात्राओं के बीच 12 प्रतिभागियों का चयन साॅफ्टवेयर डेवलपर्स पद के लिए किया। चयनित छात्रों में कामना श्रीवास्तव राजप्रीत सोनी,शीबा यादव, प्रिया गुप्ता ,सुरेन्द्र प्रसाद सोनी ,हेमन्तलाल रजक सभी (एमसीए), आकांक्षा सोनी  हर्षिता अग्रवाल, प्रियंका मिश्रा पायल तनवानी (बीएससीआईटी) ,पूजा साहू ,पूजा राॅय ( बीसीए) , शामिल है। एकेएस के विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय,, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे।चयनित प्रतिभागी  2.0 लाख पर एनम के सेलरी पैकेज पर कार्य करेंगें। 

Hits: 1444
0

b2ap3_thumbnail_625c81f3-ca17-470a-8bf4-c157bb96879b_20160321-062209_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डांॅ. आर. एस. मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई एवं म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु एन्ट्रेन्स परीक्षा का आयोजन एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा 8 मई 2016 दिन रविवार को अपरान्ह 12.15 से एकेएस विश्वविद्यालय में आयोजित की जाएगी। पात्र अभ्यर्थीयों को बी.एड, सीटों का आवंटन पात्रतानुसार मेरिट के आधार पर एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा ही किया जाएगा। बी. एड में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक अथवा स्नाकोŸार में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। एससी एवं एसटी अभ्यर्थियों के लिए म.प्र. शासन के मापदण्डों के अनुसार अंको में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन के दोनो प्रारूप आॅनलाइन एवं आॅफलाइन उपलब्ध है। जैसा कि विदित है तकनीकी स्नातक या परास्नातक जैसेे बीई, बीटेक, बीबीए, बीसीए, एवं इन्ही के समतुल्य पाठ्यक्रमो हेतु न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक ही मान्य होगें। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से बी.एड कोर्स से सबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकतें है। गौरतलब है कि बी.एड. का पाठ्यक्रम एकेएस वि.वि. में सत्र 2014-2015 से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है और यह बी.एड. पाठ्यक्रम का तीसरा बैच होगा।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

 

Hits: 1544
0

b2ap3_thumbnail_35fcd97b-706d-4eb6-bbc8-873cf6d6d355.jpgb2ap3_thumbnail_a5c10022-2f10-4867-928a-f72519d713c0.jpgएकेएस विश्विद्यालय के समाजकार्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने नियमित कार्यक्रम के आधार पर खजुरी टोला में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में क्षेत्रीय अवलोकन कार्य सपन्न किया। इससे छात्रों ने विद्यालय स्थित , विद्यालय में बच्चों की शिक्षा के स्तर पर तथा आधारभूत सुविधाओं की बारीकी से जानकारी प्राप्त की। यहां वर्तमान में कुल 8 शिक्षकों में 4 शिक्षक ही उपस्थित पाए गए समस्त जानकारी वहाँ की प्रभारी उषा पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई उन्होंने वहाँ की कमियों के विषय तथा संसाधनों के आभाव में कार्य स्थिति को बताया । उक्त अवलोकन कार्य का निर्देशन एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभागध्यक्ष राजीव सोनी तथा भावना मिश्रा ने किया।

Hits: 1413
0