एकेएस वि.वि. के बाॅयोटेक में जूनियर्स ने दी सीनियर्स को विदाई पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1423
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सभागार में बायोटेक विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी अरेन्ज की। सभागृह में प्रवेश करते ही चंदन का टीका थाल में सजाए और हर सीनियर के आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से जूनियर्स ने सीनियर्स के लिए खास पलों का एहसास कराया। वि.वि. के वरिष्ठजनों ने स्टूडेन्टस को फेयरवेल पार्टी को ज़हीन अंदाज में मनाने की सीख दी। आयोजन के दौरान छात्रों ने रंग-बिरंगें परिधान पहने और अतिथियों का तहेदिल से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी की प्रतिमा के समक्ष माल्र्यापण कर किया गया । पार्टी का आगाज़ सोलो डांस रंगीलो मारो ढ़ोलना से हुआ। तू ही ये मुझको बता दे चाहू मैं या ना , मित्रता कविता ने दोस्ती के रंग दिखाए। सिमरन के फ्यूजन डांस लड़की ब्यूटीफुल एवं सुष्मिता के अम्बर सरिया ने स्टूडेन्टस को झूमने पर मजबूर किया। वीरेन ने कविता तुम एसी घर मे रहती हो मैं पेड़ के नीचे लेटा हूॅ पर लोगों ने खूब मनोरंजन किया। नैन्शी ने बेटी मां से बोली कविता को स्वर दिया। एंकर वीरेन ,ऋितु अनामिका एवं अक्षिता रहे। पार्टी मे बाॅयोटेक के चार खास चेहरे मिस्टर फेयरवेल अंकित, मिस फेयरवेल रिया, मिस्टर पार्टी शुभम एवं मिस पार्टी एकता चुने गए। मिस पाॅपुलर अंकिता,बेेस्ट स्टूडेंट आॅफ द शेसन विजय शेखर नियोगी एवं एक्स्ट्रा आर्डिनरी गल्र्स के खिताब से रिया खिलवानी को नवाजा गया।