Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_6d15bee0-bb82-4b97-a452-4cddf44d70eb.jpgb2ap3_thumbnail_920f13a1-58bb-4467-8088-34ec883a4cfa.jpgसतना। इंटरनेशनल कांफ्रेंस में एकेएस विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने आईआईएम इन्दौर में 14 से 16 अप्रैल 2016 तक डिजिटल गवरनेस इनोवेशन इन्फारमेंशन एंड लाइब्रेरिस विषय पर आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेस में सहभागिता दर्ज कर लाइब्रेरी आटोमेशन एन ओवरव्यू पर पेपर भी प्रेजेन्ट किया। । कार्यक्रम में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नाॅलाजी नई दिल्ली एशियन लाईब्रेरी एशोशिएशन के अध्यक्ष डाॅ. एस. एस. ढाका , दिल्ली वि. वि. , जवाहरलाल नेहरू वि. वि. नई दिल्ली , आई. आई. एम कलकत्ता , यूनिवर्सिटी आॅफ आक्सफोर्ड , केम्ब्रीज यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठत संस्थानों के पुस्तकालयाध्यक्षों ने भी शिरकत् की।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1310
0

b2ap3_thumbnail_8ce7baf4-2b24-47d7-96da-46710c934c98.jpgb2ap3_thumbnail_226f8842-63ec-496e-a482-a43d0b1f059f.jpg एकेएस विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल  इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तीन दिवसीय कम्प्यूटर एडेड इलेक्ट्रिकल मशीन डिजाइन  टेªनिंग प्रोग्राम का आयोजन 21 से 23 अप्रैल तक किया गया है। टेªनिंग प्रोग्राम में टेक्नोड् एज्यूकेशन भोपाल से आए एक्सपर्ट जुबैर सिöीकी ने विद्यार्थियों को मशीन डिजायनिंग , कम्प्यूटर की सहायता से डिजायनिंग तरीके, टेक्निकल डिटेल्स ज्ञात करके मशीन को डिजाइन करने  की प्रैक्टिकल टेªनिंग दे रहे है। इस दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन इलेक्ट्रिकल  इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला कर रही है।  

Hits: 1374
0

b2ap3_thumbnail_badd8c64-f5da-4510-aeb1-7ba6deed44f5.jpgb2ap3_thumbnail_f84e2f56-01e9-4179-815a-1199c8abc5aa.jpgसतना।एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के तीन फैक्ल्टीज प्रकाश कुमार सेन, शीनू शुक्ला एवं श्वेता सिंह के रिसर्च पेपर्स कोटा में आयोजित एक दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुए । प्रकाश कुमार सेन का विषय ‘‘फैक्टर अफेक्टिंग मोटीवेशन आॅफ इंप्लाॅयीज’’ था जिसका उद्देश्य है कि कौन-कौन से पाॅजिटिव और निगेटिव अभिप्रेरक तत्व ;डवजपअंजपवदंस थ्ंबजवतेद्ध होते हैं, जो कर्मचारियों के काम करने के तरीके को प्रभावित करते हैं। शीनू सिंह का विषय ‘‘वर्क लाइफ बैलेंस एमंग सलेक्टेड वर्किंग वूमेन एट एकेएस यूनिवर्सिटी’’ था जिसका उद्देश्य था कि किस प्रकार से कामकाजी महिलाएं अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सामंजस्य स्थापित कर सकती हैं। श्वेता सिंह का विषय ‘‘फाइनेंशियल इन्फ्लूजन अवेयरनेस एमंग सलेक्टेड वर्किंग वूमेन इन सतना’’ था जिसका उद्देश्य था कि कामकाजी महिलाएं बैंकों के द्वारा दिये जाने वाली फाइनेंशियल सर्विसेज व प्रोडक्ट्स के लिए जागरुक है या नहीं। और यदि वे जागरुक हैं तो इन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को क्यों उपयोग नहीं कर रही हैं।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1306
0

b2ap3_thumbnail_4c2a3baf-7630-4f2e-83c2-b86cb67e0647_20160420-074134_1.jpgb2ap3_thumbnail_a2f72232-8b12-45c9-9491-096d2b1b8e4f_20160420-074135_1.jpgसतना। सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में साइंस और आध्यात्म में सिद्धहस्त श्री हनुश्री मन्नत बाबा जी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री हनुश्री ने सभागार में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो विद्वान होते हैं वे सूचनाओं के व्यापारी हैं वर्तमान युग सूचनाओं की परीक्षाओं और प्रतिस्पर्धा का है। जो जानकारियां आपको बाहर से मिलती हैं उनसे आप विद्वान होते हैं और जो आपके अन्दर से निकलती हैं उनसे आप सयाने होते हैं। उन्होंने शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जब आप अपने विषय के अन्दर तक जायेंगे तभी आप दुर्लभ खोज कर पायेंगे। जब भी कोई वैज्ञानिक या साहित्यकार किसी विषय के अन्दर तक जाता है तभी दुर्लभ रचनाएं और साहित्य बनता है। आध्यात्मिकता एक प्वाइंट पर निर्भर है कि अन्दर की तरफ किस तरह जाया जाय। आध्यात्मिक बनें, नये आइडियाज के बारे में सोचें, एक शिक्षक को एक माली की तरह होना चाहिए। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में श्री हनुश्री मन्नत बाबा, डाॅ. भूमानन्द, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सक्सेना ने किया एवं आभार प्रदर्शन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया।
ये विशिष्ट जन रहे उपस्थित
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अमित कुमार सोनी, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.एस. पाठक, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. आर.एस. मिश्रा, विजय विश्वकर्मा एवं वि.वि. के फैकल्टीज और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1352
0

b2ap3_thumbnail_888e9f18-e6fc-4d13-b9d9-cf84e460b5f3.jpgb2ap3_thumbnail_d8fc39ae-7ce8-462b-bf91-0ae10ce082e1.jpgb2ap3_thumbnail_f4a67094-1271-4f95-831f-d50949d85b5a.jpgसतना। शनिवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में मघ्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति जिला इकाई सतना द्वारा ”विषय भाषा हिन्दी, संभावनाएं एवं दिशाएं” विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हिन्दी के उज्जवल और गंभीर पक्ष पर चिन्तन
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता कैलाशचन्द्र पंत (मंत्री संचालक) ने जयशंकर प्रसाद की कामायनी से ली गई पंक्तियां ‘हिमगिरी के उत्तुंग शिखर पर बैठ शिला की शीतल छांह’ को उधृत करते हुए ‘विश्व भाषा,हिन्दी संभावनाएं एवं दिशाएं’ पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्तित्व निर्माण के लिये जिस प्रकार सबसे पहले अपने को धिक्कारना बंद करना है उसी तरह राष्ट्र व राष्ट्र भाषा हिन्दी के प्रति सम्मान व्यक्त कर हम इसे माथे पर टीके की तरह बना सकते हैं।हिन्दी भारत की अतीत की उपलब्धियों , गौरव व वर्तमान की विलक्षणता, ओज के साथ भविष्य की सुनहरी बुनियाद बनेगी। समन्वय एवं सामंजस्य भारत की परम्परा है और हिन्दी इसे और विशिष्ट बनाती है।
सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है- कैलाशचंद पंत
भारत विश्व गुरू था और भविष्य भी भारत की तरफ आशा भरी आंखों से देख रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के विचारों को उधृत करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजी सभ्यता ही नहीं यूरोपियन सभ्यता भी शैतान का स्वरूप है जो मानव पर नहीं मशीन पर विश्वास रखती है। उन्होंने हिन्दी के गौरव ‘‘हिन्द स्वराज‘‘ की विशिष्टता पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विदेशों में हिन्दी का परचम लहरा रहा है। जो दर्शन सही दिशा दिखाए वही हिन्दी में निहित है। इस अवसर पर सभागार में अन्य उपस्थित जनों ने भी विषय के संबंध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने किया।
ये विशिष्ट जन रहे उपस्थित
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, प्रहलाद अग्रवाल, शुभम मुनीन्द्र, संतोष खरे (व्यंगकार), आत्माराम तिवारी, चिन्तामणि मिश्र, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, गोपाल शर्मा,प्रिज्म सीमेंन्ट, वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी एवं वि.वि. के फैकल्टीज और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


मीडियविभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1424
0

b2ap3_thumbnail_c8fd7f40-0989-4998-a714-bbb4fa8a01b0.jpgb2ap3_thumbnail_9cfae90d-a968-4330-ae29-ec92c9226f3c.jpgb2ap3_thumbnail_14a40598-de96-4967-8933-32dc459c9fed.jpgb2ap3_thumbnail_2272f634-c5dd-484d-8cc5-b705a4bae1f5.jpgb2ap3_thumbnail_a4eb7ea0-ea45-4701-b559-f2c8e9f771fb.jpgसतना, ग्वालियर की प्रतिष्ठित एवं अग्रणी बायोटेक कंपनी यू.ए. बायोटेक ने विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के बीच 6 प्रतिभागियों का चयन प्रोडक्शन हेड एवं मार्केटिंग मैनेजर पद के लिए किया। चयनितछात्र-छात्राओं में एकता बरखडे (बीएससी बाॅयोटेक), रिया खिलवानी (बीएससी बाॅयोटेक), पुष्पेन्द्र सोनी (बीफार्मा), काजल द्विवेदी (बीफार्म, शिवम द्विवेदी (बीफार्मा), शुभम मिश्रा (बीफार्मा), हैं। सभी प्रतिभागी रीवा, सतना, दमोह, पन्ना के लिए चयनित किए गए हैं। विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे। चयनित प्रतिभागी  2.0 लाख पर एनम के सेलरी पैकेज पर कार्य करेंगें।

Hits: 1382
0

b2ap3_thumbnail_02692167-ea7c-4a36-a5c7-dce21399a75e.jpgमंगलवार को हुआ कैम्पस-फार्मेसी व बायोटेक स्टूडेन्टस के लिए सुनहरा मौका
सतना, बुधवार को ग्वालियर की प्रतिष्ठित बायोटेक कंपनी यू.ए. बायोटेक कंपनी ने एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिभागियों का चयन मार्केटिंग मैनेजर पद के लिए किया। चयनित छात्रों को प्रोडक्शन हेड एवं मार्केटिंग मैनेजर के पद पर किया जाएगा। ये प्रतिभागी रीवा,सतना,दमोह,पन्ना के लिए नियुक्त किए जाऐंगें। एकेएस के विद्यार्थियों कोे चयन के लिए एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय,, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे।चयनित प्रतिभागी 2.0 लाख पर एनम के सेलरी पैकेज पर कार्य करेंगें।

Hits: 1327
0

b2ap3_thumbnail_5b212660-5b9b-414f-8290-3a2efc51ea5d.jpg    राजीव गांधी प्रद्योगिकी वि. वि. भोपाल से समब˜ राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी के बैच 2014- 2015 के विद्यार्थी संजय शुक्ला को चांसलर स्काॅलरशिप 2014 के लिए चयनित किया गया है। गौरतलब है कि छात्र को 2012-13 के लिए भी चांसलर स्काॅलरशिप दी जा चुकी है।  यह स्काॅलरशिप एक बहुप्रतिष्ठत स्काॅलरशिप  है जिसमें छात्रों का चयन पूरे मध्यप्रदेश के  फामेर्सी महाविद्यालयों के छात्रों की मेंरिट की सालाना सूची के आधार पर किया जाता है। इसमें चयनित छात्रों को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। छात्र की इस उपल्ब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन प्राचार्य एवं  शिक्षकांे ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

Hits: 1351
0

b2ap3_thumbnail_1d91bd66-9876-44e1-95e7-1a46ba41bd7d.jpgb2ap3_thumbnail_8ab0f169-028c-47b4-86bf-8109915300c1.jpgb2ap3_thumbnail_82e3b3b9-5e2a-4e3f-9b86-ec9b18e299aa.jpgb2ap3_thumbnail_092254ed-1953-4a8a-9b7a-9d8f4fa29c13.jpgb2ap3_thumbnail_a4284ac2-69e2-4df3-8a52-773dcba22d08.jpgb2ap3_thumbnail_c3bcc493-6496-4a7a-9df1-00fb604a7571.jpgसतना। एकेएस यूनिवर्सिटी में कैलीग्राफी हैण्डराइटिंग वर्कशाॅप का आयोजन हैण्डराइटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा द्वारा किया गया, जिसमें 250 स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरस्कार पूजा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार हार्दिक मरकम एवं तृतीय पुरस्कार सुगंधा केशरी और काजोल तिवारी को दिया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार पाने वाले 15 स्टूडेन्ट्स रहे। कार्यक्रम का संचालन हैण्डराइटिंग एक्सपर्ट (अनिल कुशवाहा) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री पी.के. बनिक, यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री अनंत कुमार सोनी, उपकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं श्री अवनीश सोनी उपस्थित रहे।

Hits: 1355
0

b2ap3_thumbnail_4eccae0d-eb87-4804-8d93-bba0921ce4a1.jpgb2ap3_thumbnail_171bb756-998a-4aff-b613-6964a7746218.jpgमंगलवार को एकेएस वि.वि. एवं भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त तत्वावधान में सभागार में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैपकास्ट भोपाल के वैज्ञानिक डाॅ. राजेश सक्सेना नें मैपकास्ट के उद्येश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मैपकास्ट ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘आदर्श गाॅव का विकास वरिष्ठ नागरिकों के साथ‘‘प्रारंभ किया है। विषय पर उन्होने एक शार्ट फिल्म भी उपस्थित जनों को दिखाई। उन्हांेने बताया कि भारत गाॅवों का देश है और ग्रामीण विकास में ही भारत का विकास निहित है।उन्होंने शासन की विकाश की मंशा से भी सभी का परिचित कराया।
डाॅ. हर्षवर्धन का किया गया अभिनंदन
इसी कडीं में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन जिन्हे विन्ध्य के शिक्षा जगत को उॅचाइयाॅ देने का गौरव हासिल है ।गौरतलब है कि डाॅ हर्षवर्धन को प्रतिष्ठित स्व. लक्ष्मण सिंह गौड पुरस्कार प्राप्त हुआ है उन्होंने एकेएस वि.वि. एवं विन्ध्य क्षेत्र का नाम गौरव से उॅचा किया है।एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी द्वारा श्रीफल एवं शाॅल प्रदान कर सम्मानित कर अभिनंदन किया गया।उनके वतौर शिक्षाविद पूर्व में किए गए अभूतपूर्व कार्योें की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंशा की।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन एकेएस वि.वि. के इंजी. आर.के श्रीवास्तव ने किया।डाॅ. आत्माराम तिवारी,, पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य, भारत पेंशनर समाज के अध्यक्ष हरिप्रकाश गोस्वामी, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.बी.बी. श्रीवास्तव,हेमन्त डेनियल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभागार में भारत पेशनर समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ एकेएस वि.वि. के फैकल्टी मेंम्बर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1330
0