माॅ वीणापाणि की आराधना के बीच फेयरवेल पार्टी- वि.वि. के कुलपति ने किया शुभारंभ मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी न करना,वादे तो टूट जाते है
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1376
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सोमवार को एकेएस वि.वि. के सभागार मे फेयरवेल कार्यक्रम की एंकरिंग मनजोत एवं अर्चना ने की और आवाज दी वि.वि. के कुलपति पारितोष के.बानिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन को जिनका तालियों से बुलंद इस्तकबाल किया स्टूडेन्टस ने। कुलपति पारितोष के.बानिक, प्रतिकुलपति ने भारतीयता के जामें में लिपटी बी. काॅम .(सीएसपी,सीएपी) फेयरवेल पार्टी के सही मायने बताए और सीनियर्स को जूनियर्स के प्रति दायित्वों की भी समझाइस दी। पार्टी स्टूडेन्टस के लिए यादों के खूबसूरत लम्हों की यादगार मिसाल बन गई। दो लफ़्जों की है ये जिंदगानी के हसीन तरीन नग्में की लहरियों के बीच सुरों की तान चली और मुक्ताकाश में बिजली की तरह कड़कती संगीत की पुरकशिश निनाद तालियों के विप्लव स्वरों में मोतियों सी बिखरती रही। माही वे के मुखडों पर मुरकियों की चाल नें कलागृह के हर चेहरे को खुशियों के सदाबहार पल मुहैया कराए।धूप की कडी़ रंगीनियत के बीच संगीत के सुर्ख सुरों ने स्टूडेन्टस को तपन की लपटों का एहसास न होने दिया। नाजुक ठंडी अल्ला वारियाॅ गीत पर पुरकशिश सुकून भरे सुर बरसे।मनकों की माला की मानिंद सरकती वक्त की गुरियों नें कई हसीन पल अदा किए। कलागृह के आंगन को अंतहीन आॅचल फैलाए कलाकारों, फनकारों, नगमा निगारों नें मौसम के सब अलहदा रंगों के तारों से खूब रंग जमाया। पार्टी मे बी. काॅम.आनर्स (सीएसपी, सीएपी) के चार खास चेहरे चुनें मिस्टर फेयरवेल अभिषेक, मिस फेयरवेल श्रध्धा, मिस्टर पार्टी सुबोध एवं मिस पार्टी अनमोल चुने गए।साक्षी,अभिनव,श्रृष्टी अमन,पूजा,टिवंकल,मोहित ने कला का जुदा अंदाज पेश किया। फेयरवेल पार्टी में फिल्मों की क्लिप पर पहचान कौन गेम्स प्ले किए गए।जिसमें विपुल सर,रितिका मेम एवं एस.एन.सर ने फनी क्लिप्स गेस कीं कभी सही तो कभी ग़लत से सभागार में हल्के-फुल्के पल मुहैया हुए। फेयरवेल पार्टी के अंत मे तू खींच मेरी फोटो की स्वर-लहरियों और हल्के लम्हों में स्टूडेन्टस ने स्नैप एवं कूल वीडियोज मे खूब मस्ती की। पार्टी के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी इंजी. आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.आर.एस.निगम,डाॅ असलम सईद की मौजूदगी ने छात्रों में उर्जा का संचार किया।अंत में राजस्थानी तडका ‘‘पिया रे पिया रे ‘‘लागे नही थारे बिना मोरो जिया रे ने खूब धूम-धडाका किया।