Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail__DSC0028_20160601-111320_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी विभाग के 700 विद्यार्थियों को सिलेबस एवं इंडस्ट्री बेस्ड टेªनिंग के लिए भेजा जा रहा है। छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानो में जून , जुलाई एवं अगस्त माह में वोकेशनल समर ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने बताया कि बीटेक एव ंडिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थी एसईसीएल, डब्ल्यूसीएल, महानदी कोलफील्ड्स, सीसीएल, सेल माइन्स, एचईसी रांची, सीमेंट प्लाण्ट, एचईसीएल मलाजखण्ड, एचईसीएल खेत्रीय, टाटा स्टील, जिंदल स्टील ,श्री सीमेंट राजस्थान, एनएमडीसी, एमपीईबी, जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो में ट्रेनिंग प्राप्त कर दक्ष होगें। माइनिंग संकाय के छात्र 28 दिनों की एवं अन्य संकायों के छात्र एक सप्ताह की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगें। यह ट्रेनिंग 15 जून से प्रारंभ होगी।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1169
0

b2ap3_thumbnail_791206e6-92bd-45ab-97eb-1292c6e6a2ab.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी विभाग के 700 विद्यार्थियों को सिलेबस एवं इंडस्ट्री बेस्ड टेªनिंग के लिए भेजा जा रहा है। छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानो में जून , जुलाई एवं अगस्त माह में वोकेशनल समर ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने बताया कि बीटेक एव ंडिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थी एसईसीएल, डब्ल्यूसीएल, महानदी कोलफील्ड्स, सीसीएल, सेल माइन्स, एचईसी रांची, सीमेंट प्लाण्ट, एचईसीएल मलाजखण्ड, एचईसीएल खेत्रीय, टाटा स्टील, जिंदल स्टील ,श्री सीमेंट राजस्थान, एनएमडीसी, एमपीईबी, जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो में ट्रेनिंग प्राप्त कर दक्ष होगें। माइनिंग संकाय के छात्र 28 दिनों की एवं अन्य संकायों के छात्र एक सप्ताह की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगें। यह ट्रेनिंग 15 जून से प्रारंभ होगी।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1184
0

b2ap3_thumbnail__DSC0028.JPG

 

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के फूड टेक्नाॅलाजी विभाग के 30 विद्यार्थी विभिन्न प्रतिष्ठत संस्थानो में फूड टेिस्ंटंग की ट्रेनिंग प्राप्त करेगें। इस बारे में जानकारी देते हुए फूड टेक्नाॅलाजी विभाग के डायरेक्टर डाॅ. सी. के. टेकचंदानी ने बताया कि 13 विद्यार्थी आईआईसीपीटी ,तंजौर, 8 विद्यार्थी श्रीजी एनालिटिकल एंड रिसर्च लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, इन्दौर , 8 विद्यार्थी जेएनकेवीवी ,जबलपुर में 13 जून से 12 जुलाई तक प्राप्त करेगें।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1145
0

b2ap3_thumbnail_p1.jpgb2ap3_thumbnail_p2_20160530-060659_1.jpg

 

सतना। डाॅ. लक्ष्मी चिकाटा मार्ला भारतवंशी आस्ट्रेलिया में खनन विशेषज्ञ हैं, इन दिनों वह भारतीय दौरे पर हैं। डाॅ. लक्ष्मी जियो गैस आस्ट्रेलिया के (सीबीएम कोल बैड मिथैन) प्रमुख विशेषज्ञ हैं। इन्होंने भारत दौरे के दौरान बीसीसीएल की मुनिडीह कोयला खदान, इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स धनबाद, कोल इंडिया आदि प्रमुख कोयला क्षेत्रीय संस्थानों का भ्रमण किया। इन्होंने कोयला क्षेत्रीय संस्थानों एवं कोयले में उपलब्ध मीथेन गैस एवं इसके भविष्य के बारे में विशेषज्ञों से परिचर्चायें कीं। गौरतलब है कि 25 मई को इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स धनबाद में इन्होंने एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के साथ चर्चा के दौरान डाॅ. लक्ष्मी चिकाटा मार्ला ने एकेएस वि.वि. के छात्रों को जियो गैस की संस्थान में भेजने के प्रावधान, माइनिंग में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस एवं खनन उद्योग की नई तकनीक पर एकेएसयू के साथ सहयोग पर चर्चा की और भविष्य की महत्वपूर्ण संभावनाओं पर भी बात की।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1209
0

b2ap3_thumbnail_prakash-sen.jpgb2ap3_thumbnail_chandan-singh.jpg

 

सतना। दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट फैकल्टी प्रकाश सेन ने ‘‘इम्प्लाइज एटीट्यूड टू वर्ड्स द प्राइवेट आर्गेनाइजेशन’’ विषय पर पेपर प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य था कि प्राइवेट आर्गेनाइजेशन में ऐसी कौन सी परिस्थितियां होती हैं जिनके कारण एम्प्लाई का व्यवहार सकारात्मक या नकारात्मक होता है एवं चंदन सिंह ने ‘‘एक्सप्लोरेटरी स्टडी आॅन लेबर वेलफेयर सिस्टम विथ सतना सीमेंट इण्डस्ट्रीज’’ विषय पर पेपर प्रस्तुत किया जिसका प्रमुख उद्देश्य यह था कि सीमेंट इण्डस्ट्रीज में श्रमिकों के कल्याण के लिये किस प्रकार की कार्यप्रणाली अपनाई जाती है और उससे कितने लोग संतुष्ट हैं।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1198
0

b2ap3_thumbnail_b1.jpgb2ap3_thumbnail_b2.jpgb2ap3_thumbnail_b3.jpgb2ap3_thumbnail_b4.jpg

 

सतना। मंगलवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई’ के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.बी. शर्मा (आईएफएस वन संरक्षक, एवं वन मण्डल अधिकारी, सतना), विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार (अनुविभागीय अधिकारी, फारेस्ट, सतना) एवं अध्यक्षता कुलपति प्रो. पी.के. बनिक ने की। उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए आर.बी. शर्मा ने आज के बदलते हुए परिवेश में परम्परागत ज्ञान एवं जैव विविधता के संरक्षण एवं लोगों की आजीविका पर विस्तार से चर्चा की एवं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कैम्पस एवं सतना जिले में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर जैव विविधता को बढ़ाने का प्रयास वन विभाग द्वारा किया जायेगा। सुरेश कुमार ने जैव विविधता नष्ट होने के विभिन्न कारणों का उल्लेख करते हुए विभाग द्वारा उनके संवर्धन एवं संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया एवं लोगों से जागरूकता एवं जनसहयोग की अपेक्षा की जिससे जैव विविधता को सवंर्धित किया जा सके। प्रो. पी. बनिक ने अपने संबोधन में कहा कि अवैज्ञानिक तरीकों से जैव संसाधनों का अनुचित दोहन एवं शोषण भी इनके नष्ट होने का कारण है इसमें हम युवा वर्ग को प्राकृतिक सामंजस्य एवं संतुलन बनाए रखने के लिये सतत् प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने जैव विविधता के संरक्षण के लिये वि.वि. स्तर पर शासन एवं वन विभाग का समुचित सहयोग प्रदान करने की बात कही एव अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, सुमन पटेल, संध्या पाण्डेय, डाॅ. दीपक मिश्रा, डाॅ. समित कुमार, भूपेन्द्र सिंह, नीलाद्री शेखर राय के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं रूपरेखा पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रस्तुत की।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1333
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20160513-WA0021.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20160516-WA0006.jpg

 

सतना। मध्यप्रदेश में एकेएस विश्वविद्यालय सम्भवतः प्रथम वि.वि. है जिसके द्वारा ‘सैंडविच अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग’ कार्यक्रम के अंतर्गत बी.टेक सीमेंट टेक्नालाॅजी के आठवें सेमेस्टर के छात्रों को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रमुख पांच सीमेंट इण्डस्ट्रीज द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये छात्र प्रिज्म सीमेंट प्लांट सतना, सीमेंट प्लांट मैहर, डायमंड सीमेंट प्लांट दमोह, सेंचुरी सीमेंट प्लांट रायपुर, रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर में 150 दिवस (5 माह) का प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के सीमेंट टेक्नालाॅजी डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा की विशेष पहल पर वेस्टर्न रीजन मुम्बई में भारत सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड आॅफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के तत्वावधान में बी.टेक सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्रों को यह सुविधा प्राप्त हो रही है। विश्वविद्यालयीन छात्र प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्लांट्स में सीमेंट उत्पादन के विभिन्न आयामों जैसे क्लिंकर के अंतर्गत गुणात्मक सीमेंट उत्पादन, सेन्ट्रल कंट्रोल रूम में सीमेंट प्लांट की नियंत्रण व्यवस्था, उत्पादन प्रक्रिया तथा फिजिकल एवं केमिकल व राॅ मटेरियल का सीमेंट उत्पादन में प्रयोग आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी प्लांट्स में विद्यार्थियों को सीमेंट उत्पादन की बारीकियों के साथ स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अवसर भी उपलब्ध हो रहा है। सीमेंट इण्डस्ट्रीज में संलग्न प्रबंधन द्वारा भी विद्यार्थियों की सराहना की गई है। इसके अतिरिक्त छात्रों को प्रशिक्षण अवधि में पारिश्रमिक स्वरूप स्टाइपेन्ड भी दिया जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा इंजीनियरिंग की अन्य ब्रांच जैसे माइनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, फूड टेक्नालाॅजी के छात्रों के लिये भी अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने हेतु सार्थक पहल की जा रही है, ताकि इन छात्रों को भी अप्रेंटिसशिप योजना के अंतर्गत प्रमुख संस्थानों में भेजा जायेगा। छात्रों को प्रोजेक्ट ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पी. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं टीपीओ एम.के. पाण्डेय ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1181
0

b2ap3_thumbnail_aks_20160524-091732_1.jpg

एकेएसयू मे सेमेस्टर एग्जाम प्रारंभ

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे विभिन्न संकायों इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, काॅमर्स, बी.एड., कम्प्यूटर सांइस, बाॅयोटेक, फूड टेक्नालाॅजी, फार्मेसी, एम.एस.डब्ल्यू की सेमेस्टर परीक्षाएं 16 मई से प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें अलग - अलग सेमेस्टर के लिए विभिन्न तिथियां निर्धारित की गई है अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने विभागाध्यक्ष सं सम्पर्क कर सकतें है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1210
0

b2ap3_thumbnail_anshuman-singh.jpgb2ap3_thumbnail_jitendra-soni.jpgb2ap3_thumbnail_joti-jaiswal.jpgb2ap3_thumbnail_sandhya-mishra.jpgb2ap3_thumbnail_shreyta-dixit.jpg

 

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय मे कैम्पस के दौरान आईसीआईसीआई बैंक ने एमबीए, बीबीए, बीएससीआईटी, एवं बीसीए. के 100 विद्यार्थियों मे से 6 छात्रों का चयन सीनियर बैंक आफीसर पद के लिए किया। सभी विद्यार्थियों का चयन सीनियर बैंक आफीसर पद के लिए 2.33 पर एनम के सैलरी पैकेज पर किया गया।चयनित विद्यार्थियों में अनामिका गुप्ता(राजीव गाॅधी काॅलेज )श्रेयता दीक्षित, जीतेन्द्र सोनी, ज्योति जैसवाल, संध्या मिश्रा, अंशुमन सिंह (एकेएस वि.वि.) शामिल है। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सेानी,कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन ,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, एम.के. पाण्डेय के साथ वि.वि. के विभिन्न संकायों के डीन,डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने बधाई दी है। छात्रों नेे चयन के लिए वि.वि. का आभार जताते हुए कहा कि वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड कार्सेस एवं फैकल्टीज के सुयोग्य मार्गदर्शन से उन्हे चयनित होने में मदद मिली।

Hits: 1188
0

b2ap3_thumbnail_aks_20160524-084913_1.jpgb2ap3_thumbnail__DSC6116.jpg

 

विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कोर्सेज जिनमें इंजीनियरिंग एवं टेक्नाॅलाॅजी में बी.टेक.,एम.टेक. एवं पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा के कोर्सेज माइनिंग, सीमेंट, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फूड टेक्नाॅलाॅजी, बायोटेक्नाॅलाॅजी के साथ आई.टी के विविध कोर्सेज एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग, काॅमर्स के विविध विषय बी.काॅम. आनर्स, सी.ए.पी. एवं सी.एस.पी., मैनेजमेंट, फार्मेसी, बायोटेक, कम्प्यूटर साइंस, फूड टेक्नालाॅजी, समाजकार्य एवं बीए कम्प्यूटर, बीए फैशन डिजाइनिंग जैसे रोजगारपरक एवं तकनीकी कोर्सेज के अतिरिक्त बी.एड. डी.एड एम.फिल, पी.एच.डी आदि संचालित हैं। इन कोर्सेस में सेलेबस इंडस्ट्री ओरिएन्टेड है और रेग्यूलरली अपडेट होते है। ये सभी कोर्सेस पूर्णतः जाॅब ओरिएन्टेड हंै और समय की माँग के अनुरूप है। कोर्सेस में प्रवेश की एलिजिबिलीटी, कोर्स से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय से ली जा सकती है। विश्वविद्यालय के 2015 पास आउट स्टूडेन्ट्स का शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट हुआ है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1268
0