कई गाॅवों मे जागरुकता के साथ दिया उन्नत जीवन का मंत्र सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी, एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने रावे के तहत उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई गाॅवों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसी कडी में वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने ग्राम बचवई मे ग्रामीण महिलाओं को संतुलित आहार के बारे मे जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम मे पूजा,अंजली,श्रिष्टी,कनिका,जागृति,पूनम ने भागीदारी की। स्वच्छ जल अभियान के तहत कुलगढी,उचेहरा में ब्लीचिंग पाउडर कुओं मे डालकर ग्रामीणों को स्वच्छ जल की उपयोगिता से परिचित कराया गया।छात्र अविनाश,लोकेश,आलोक,विकास,राकेश,संदीप,विजय,शुभम एवं रामकिशोर उपस्थित रहे। ग्राम अटरा मे छात्रों ने किसानों को जैविक खेती के विभिन्न आयामों जैसे जैविक खाद, जैविक खरपतवारनाशी, जैविक कीटनाशी के सकारात्मक प्रभावों पर जानकारी दी। छात्र कपिल,विवेक,दीपक,शुभम,विपिन,दिलीप,हरि इत्यादि उपस्थित रहे। इटमा नागौद के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में एकेएस वि.वि. के छात्रों अतुल,योगेन्द्र,निहाल,हिमांशु,रजनीश,सुनील,सर्वेश,प्रसांत,पुरुषेात्तम एवं अमित ने छात्रों को स्वच्छता के पाठ पढाए इसी के साथ भोजन वितरण भी किया गया। इटमा ,नागौद मे ही छात्रों अतुल,योगेन्द्र,निहाल,हिमांशु,रजनीश,सुनील,सर्वेश,प्रसांत,पुरुषेात्तम एवं अमित द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया और कई पौधे रोपे गए। सभी कार्यक्रम रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।वि.वि. के छात्रों का कहना है कि उन्हें गाॅवों में जाकर कार्य करने से विविधता के दर्शन होते है और उन्हे कार्यअनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं।