Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_rawe-3.jpgb2ap3_thumbnail_rawe1.jpgb2ap3_thumbnail_rawe2.jpg

कई गाॅवों मे जागरुकता के साथ दिया उन्नत जीवन का मंत्र                                                                                                                     सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी, एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने रावे के तहत उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई गाॅवों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसी कडी में वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने ग्राम बचवई मे ग्रामीण महिलाओं को संतुलित आहार के बारे मे जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम मे पूजा,अंजली,श्रिष्टी,कनिका,जागृति,पूनम ने भागीदारी की। स्वच्छ जल अभियान के तहत कुलगढी,उचेहरा में ब्लीचिंग पाउडर कुओं मे डालकर ग्रामीणों को स्वच्छ जल की उपयोगिता से परिचित कराया गया।छात्र अविनाश,लोकेश,आलोक,विकास,राकेश,संदीप,विजय,शुभम एवं रामकिशोर उपस्थित रहे। ग्राम अटरा मे छात्रों ने किसानों को जैविक खेती के विभिन्न आयामों जैसे जैविक खाद, जैविक खरपतवारनाशी, जैविक कीटनाशी के सकारात्मक प्रभावों पर जानकारी दी। छात्र कपिल,विवेक,दीपक,शुभम,विपिन,दिलीप,हरि इत्यादि उपस्थित रहे। इटमा नागौद के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में एकेएस वि.वि. के छात्रों अतुल,योगेन्द्र,निहाल,हिमांशु,रजनीश,सुनील,सर्वेश,प्रसांत,पुरुषेात्तम एवं अमित ने छात्रों को स्वच्छता के पाठ पढाए इसी के साथ भोजन वितरण भी किया गया। इटमा ,नागौद मे ही छात्रों अतुल,योगेन्द्र,निहाल,हिमांशु,रजनीश,सुनील,सर्वेश,प्रसांत,पुरुषेात्तम एवं अमित द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया और कई पौधे रोपे गए। सभी कार्यक्रम रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।वि.वि. के छात्रों का कहना है कि उन्हें गाॅवों में जाकर कार्य करने से विविधता के दर्शन होते है और उन्हे कार्यअनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं।

 

Hits: 1326
0

b2ap3_thumbnail_bt8_20170726-095316_1.JPGb2ap3_thumbnail_biotech-1.JPGb2ap3_thumbnail_bt3.JPGb2ap3_thumbnail_bt5.JPGb2ap3_thumbnail_bt6.JPGb2ap3_thumbnail_bt7.JPG

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच दी गई सीनियर्स को विदाई
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय तरीके से वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वरिष्टजनों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। फेयरवेल पार्टी के दौरान एमएससी,बी.टेक.एवं बीएससी.फायनल वर्ष के छात्र-छात्राओं को जूनियर्स द्वारा शानदार विदाई पार्टी दी गई। फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने शानदार एवं यादगार लम्हे जूनियर्स एवं सीनियर्स के बीच साझा हुए। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सीनियर्स के अधिकारो एवं जूनियर्स के कर्तव्यों के बारे में सलाह देते हुए कहा कि छात्र जीवन में एक दूसरे के लिए हमेशा सही मार्ग दिखाना और प्रगति के साथ सभी को उसमें शामिल करना चाहिए। कार्यक्रमों की लंबी फेहरिश्त के साथ नग्मेां और सुरलहरियों का तालमेल बना रहा । जब घडी की सुइयों ने कार्यक्रम को सेलेक्सन राउन्ड मे पहुॅचाया तब सीनियर्स एवं जूनियर्स ने अपने अनुभवों के आधार पर अंकिता गर्ग को मिस फेयरवेल, बीरेन्द्र पाण्डेय को मिस्टर फेयरवेल, शिमरन पाण्डेय को मिस पाप्युलर, विवेक पाण्डेय को मिस्टर पाप्युलर, शुभंागी को मिस पार्टी, सागर को मिस्टर पार्टी, श्वेता गर्ग को मिस डिसेन्ट, सौरव सिंह को मिस्टर डिसेन्ट के ताज से नवाजा ।रंगारंग कार्यक्रमों में शुष्मिता, कंचन और उपासना की प्रस्तुतियों ने मन मोहा एवं सभागार को उर्जावान बनाए रखा। कार्यक्रम में बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे के साथ सभी फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 1250
0

b2ap3_thumbnail_rawe-amdari.jpgb2ap3_thumbnail_sahijana-ubari-4.jpgb2ap3_thumbnail_sahijana-ubari.jpgb2ap3_thumbnail_sahijana.jpgb2ap3_thumbnail_sohoula.jpg

ग्राम पंचायत सहिजन,सिधौली,अमदरी में आयोजित हुआ पौध रोपण कार्यक्रम
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने पौध रोपण कार्यक्रम रावे के समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया। पौध रोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सहिजना उबारी एवं समस्त ग्राम में आयोजित किया गया। इस दौरान एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी के साथ पंचायत के सचिव एवं स्कूल के प्राध्यापको की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। दूसरा पौध रोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सिधौली के प्राथमिक शाला सेमरा, माध्यमिक शाला सेमरा, आंगनबाड़ी केन्द्र और ग्राम पंचायत सिधौली में पौध रोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान सिधौली सरपंच अंजू साकेत, सचिव अशोक सिंह, उप सरपंच रामकृपाल केवट, सरपंच सहायक अनिकल साकेत एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी के साथ उपरोक्त सभी स्कूलो के प्राध्यापकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सत्रह जुलाई को ग्राम अमदरी में ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रो ने वृक्षारोपण कार्यकम किया । इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती निशा बागरी ग्राम सचिव महेश प्रसाद शासकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से रावे प्रभारी श्री सात्विक सहाय बिसरिया व छात्र दीपक पाटीदार एरवि धाकड़ए रोहित ठाकुएप्रवेशएराहुलएभूपेश एकौशिक एहुकुमएप्रवीण उपस्थित रहे।

 

Hits: 1388
0

b2ap3_thumbnail_phar2.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy.JPG

नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को दी गई आधारभूज जानकारियाॅ
सतना, एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में वैचलर आॅफ फार्मेसी और डिप्लोमा फार्मेसी के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इन्डक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के फार्मेसी कोर्स के विभिन्न पहलुओ से अवगत कराना रहा। इस दौरान छात्रों को एकेडमिक्स, प्रैक्टिकल्स, परीक्षा प्रणाली इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण करके किया गया। इस मौके पर फार्मेसी विभाग की समस्त आधारभूत जानकारियों शेयर की गयी। सभी मंचासीन अथितियों ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पठन-पाठन पर ध्यान केन्द्रित करें और अध्ययन के लिए नियमित समय निकालें। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आन.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी एवं फार्मेसी के प्राचार्य सूर्य प्रकाश गुप्ता के साथ फार्मेसी विभाग के सीनियर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1284
0

b2ap3_thumbnail_one---Copy_20170724-053653_1.jpgb2ap3_thumbnail_two---Copy-1_20170724-053654_1.jpg

आई.ई.ई.ई.मद्रास में सफलतापूर्वक किया पेपर प्रजेन्टेशन
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के दो छात्रो जयप्रकाश कुमार और चंदन कुमार ने 23 और 24 जून 2017 को तरपागम इनोवेशन सेंटर में आयोजित हुए कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। चंदन कुमार ने यूज आॅफ टाइम सीरीज वेज्ड फोर काॅस्टिंग टेक्निक टू बैंलेस द लोड एण्ड रिड्यूस एनर्जी कन्जमप्सन इन अ क्लाउड डेटा सेंटर पर पेपर प्रेजेन्ट किया वहीं जयप्रकाश कुमार ने मेन्टेनिंग एनर्जी परफाॅर्मेन्स ट्रेड आॅफ थ्रू रिस्टेक्टेड वर्चुअल मशीन इन्सालिडेशन इन क्लाउड डेटा सेन्टर पर अपनी प्रस्तुती दी। सफल पेपर प्रेजेन्टेशन के बाद दोनो छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. जी.के. प्रधान, प्रो. अखिलेश ए बाउ एवं फैकल्टी सुभद्रा शाॅ को दिया।

Hits: 1523
0

b2ap3_thumbnail_man1.JPG

तीन दिन के आयोजन में हुए विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में बुधवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों में एन्टप्रेन्योरशिप की सही धारणा और इसके विकल्पो पर सही जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों की उद्यमिता मे अभिरुचि जगाना एवं उन्हे एंटपे्रन्योरशिप के लिए पे्ररित करना था। तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर कम्युनिकेशन स्किल एण्ड साॅफ्ट स्किल फाॅर बिजनेस पर मि. युधिष्ठिर हालदार ने प्रभावी प्रस्तुती दी। तत्पश्चात् हीतेश बाधवानी ने क्रियटिविटी एण्ड बिजनेस दि मैन बिहाइन्ड द वेन्चर, द बिहेविरल साइंटिफिक एप्रोच पर जानकादी दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संजय राईपनिंग स्टोरेज, रीवा रोड सतना की विजिट छात्रों के लिए कराई गई। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विभाग को बधाई दी है।

Hits: 1259
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114147.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114150.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114154.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114338.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114344.jpg                                                                              एकेएस युनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी एवं सीमेंट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने गत दिवस दिल्ली में सीमेंट मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन आॅफ इण्डिया की 55वीं वार्षिक सामान्य सभा में भाग लिया। यह आयोजन नई दिल्ली के होटल लीला में दिनांक 8 जुलाई को संपन्न हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग के सचिव श्री ए.एन.झा, आई.एस. द्वारा किया गया। जिसमें संपूर्ण भारत के सीमेंट प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एक्जीक्युटिव ने भाग लिया।इस दौरान चेयरमैन श्री अनंत सोनी एवं प्रो. मिश्रा द्वारा श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर एच.एम. बांगुर, इण्डिया सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एन. श्रीवासन, लक्ष्मी सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती विनीता सिंघानिया एवं अन्य वरिष्ठ एक्जीक्युटिव ने एकेएस विश्वविद्यालय में संचालित बी.टेक एवं एम.टेक सीमेंट टेक्नोलाॅजी से संबंधित पाठ्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न महत्वपूर्ण हस्तियों ने एकेएस युनिवर्सिटी के प्रयासो की युक्त कंठ से प्रशंसा की।श्रीमती अर्पणा दत्ता शर्मा, आई.ए.एस., सेकेट्री जनरल सीएमए एवं डाॅ. ए.के. हान्डू एक्जीक्युटिव एडवाइजर ने भी विश्वविद्यालय को सहयोग देने का अश्वासन दिया। उन्होने सीमेंट टेक्नोलाॅजी पर आधारित पाठ्यक्रम की आवश्यकता एवं विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में सतना जिले में स्थित सीमेंट व अन्य प्रतिष्ठानों के वर्कर्स को प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा लाभान्वित भी कराया जा रहा है।  

Hits: 1276
0

b2ap3_thumbnail_IMG20170718111933.jpg

हमारे संस्कारों से जुडे हैं बृक्ष-इन्हें बचाऐं-छात्र, एकेएस वि.वि.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेेमेस्टर के छात्रों ने रावे के तहत जिले के विभिन्न अंचलो में जाकर किसानो से पर्यावरण संबंधी जानकारियां साझा की और विगत वर्षो की भॅाति सन 2017 में भी रावे कार्य को प्राकृतिक संतुलन एवं विकास के साथ जोडकर कार्य करने की योजना पर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में एकेएस विश्वविद्यालय के रावे छात्रों ने कुलगढी उ.मा.विद्यालय में पौधे रोपे। पौध रोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप सरपंच रावेन्द्र सिंह,राजेश गौतम, प्रधानाध्यापक राम निवास सोनी के साथ विद्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित रहा। पौधारेपण के मौके पर छात्र अविनाश मिश्रा,किास पटेल,राकेश पाटीदार,सचिन चतुर्वेदी,संदीप कुमार,विजय,शुभम,लोकेश पाटीदार,सुमित पटेल,अंकुर,रामकिशोर,की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति पूरी तरह तत्पर है और इस वर्ष लाखो पौधे रोपे जाने का संकल्प विश्वविद्यालय ने लिया हैं जिसे विभिन्न गाॅवों मे जाकर पूर्ण करने का लक्ष्य है।

 

Hits: 1274
0

b2ap3_thumbnail_111-1.JPG

विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में मंगलवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम के दूसरे दिन चार सत्रों में रोचक जानकारियाॅ प्रदान की गईं। फैकेल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के इस कार्यक्रम में मि. युधिष्ठिर हालदार इंडस्ट्रियल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कंपनी,सतना ने आईडेन्टीफिकेशन आॅफ बिजनेस आॅर्पाच्युनिटीज एण्ड मैकेनिज्म आॅफ प्रोडक्ट सेलेक्सन,हाउ टू स्टार्ट ए एसएसआई,टेक्निकल एण्ड कमर्शियल,आस्पेक्टस आॅफ एसएसआई,यूनिट पर सारगर्भित एवं रुचिपूर्ण जानकारी छात्रों से शेयर किए और छात्रों के प्रश्नों के जबाब भी दिए। इस मौके पर मैकैनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव ने टेक्नाॅलाॅजी असिस्टेन्स फ्राम आर. एण्ड डी.लैब्स पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग,एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बी.टेक मैकेनिकल के सैकडों छात्र उपस्थित रहे।

Hits: 1249
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20170716-WA0024.jpg

हमारे पूर्वजों की धरोहर,इन्हें बचाऐं-सात्विक बिसारिया-रावे समन्यवयक एकेएसयू
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेेमेस्टर की छात्राओं के रावे के तहत जिले के विभिन्न अंचलो में जाकर किसानो से पर्यावरण संबंधी जानकारियां साझा की और विगत वर्षो की भॅाति सन 2017 में भी रावे कार्य को प्राकृतिक संतुलन एवं विकास के साथ जोडकर कार्य करने की योजना पर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में एकेएस विश्वविद्यालय की रावे छात्राओं ने बचवई और देवरा आदि गांवों में सैकड़ो पौधे रोपे। पौध रोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रावे के समन्वयक सात्विक बिसारिया और ग्रामो के संरपंच उपस्थित रहे। इस दौरान छात्रों ने उपस्थित ग्रामीणो को पौधो का मानवीय मूल्येंा के र्साथ रिश्ते के साथ प्राकृतिक संतुलन में महत्व पर प्रकाश डाला और रोपे गये विविध पौधो को संरक्षित रखने के लिए संकल्प भी करवाया। कार्यक्रम मे प्रो. बिसारिया ने कहा कि इस वर्ष प्रकृति का असंतुलन हमने नजदीक से देखा जिसकी वजह से हम परेशान हो रहे हैं प्रकृति से हम उतना ही लें जिसकी भरपाई वह कर सके जो विश्व एक संुदर उपवन होगा और हमारी निकटता भी प्रकृति से बढेगी। प्रकृति के संतुलन के लिए हमें समीचीन व्यवहार करना होगा। उन्होंने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति पूरी तरह तत्पर है और इस वर्ष लाखो पौधे रोपे जाने का संकल्प विश्वविद्यालय ने लिया हैं जिसे विभिन्न गाॅवों मे जाकर पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस मौके पर सात्विक बिसारिया के साथ फैकल्टी संतोष कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 1275
0