एकेएस वि.वि. के बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर, आॅनर्स सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों का 17 से 19 जून, तक तीन दिवसीय आरिएन्टेशन ( उन्मुखीकरण कार्यक्रम ) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर, आॅनर्स सातवें सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को रावे की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। गौरतलब है कि रावे कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को सतना जिले एवं सभी आसपास के गाँवों में किसानों के साथ मिलकर कृषि की विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी जाती है। विद्यार्थी गाँवों में किसानों के साथ रहकर उनकी कृषि तकनीक एवं उनकी समस्याओं के बारे में अध्ययन करेगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. र्के विद्यार्थियों ने पूर्व मे कई बडे और महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करके इसमें सांसद,विधायकों,कृषि क्षेत्र के वैज्ञानिको,कृषकों को आमंत्रित किया एवं वि.वि. की ख्याति एवं ज्ञान को दूरदराज के अंचलों तक ले जाने में सफलता दर्ज की शामिल हुए सभी अतिथियों ने रावे कार्यक्रमों की प्रासंगिकता एवं समस्या उन्मूलक विषयों और सामाजिक सोदेश्यता की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की और 2017 के आगामी कार्यक्रमों के बारे में शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आसपास के कृषकों एवं एकेएस वि.वि. के छात्रों के बीच सेतु का काम करते हुए नई तकनीकों को गाॅवों तक ले जाने मे सफल रहा है जिससे किसान लाभान्वित भी हुए और नई उन्नत मशीनों के साथ कृषि के नवीन आयामों से भी परिचित हुए। छात्रों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, अधिष्ठाता कृषि डाॅ. आर.एस. पाठक, डायरेक्टर रिसर्च एवं विस्तार डाॅ. एस.एस. तोमर, विभागाध्यक्ष कृषि डाॅ. नीरज वर्मा, रावे कोर्डिनेटर सात्विक बिसारिया ने छात्रों को रावे के बारे में बताया। एग्रीकल्चर संकाय के विषय विशेषज्ञ डाॅ. डूमर सिंह, अभिषेक सिंह, डी.पी. चतुर्वेदी, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, अदित्य कुमार ने अपने अपने विषय से सम्बन्धित जानकारी दी तथा किसानों को उन्नत कृषि के बारे में जानकारी दी गयी।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के माइनिंग विभाग में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,शहडोल कैम्पस के बी.ई. माइनिंग के 53 विद्यार्थी 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण 17 जून से प्रारंभ हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर.जी. पी.व्ही. के शहडोल कैम्पस के छात्र माइनिंग सर्वे, जियोलाॅजी, राॅक ब्लास्टिंग, माइन वेंटिलेशन आदि विषयों के संदर्भ में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 4 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन (इंजी.) डाॅ. जी.के.प्रधान, पी.एस. तिवारी, पियूष सिंह, दीप्ति शुक्ला, व्ही.एस. राम, जे.एन. सिंह,अवघेश पाण्डेय, दीपक गुप्ता ने माइनिंग में प्रचलित ट्रेडिशनल एवं नवीन तकनीक की सैद्धांतिक कक्षाएं लीं एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। गौरतलब है कि एकेएस यूनिवर्सिटी,सतना के माइनिंग इंजी. विभाग में गैस टेस्टिंग की प्रैक्टिकल सुविधा उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. ने हाल मे ही गैस टेस्टिंग की परीक्षा आयोजित की थी जिसमें वि.वि. के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन था। गैस टेस्टिंग परीक्षा आयोजित करने वाला एकेएस वि.वि. प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय है। इसके अलावा यह परीक्षा आईएसएम धनवाद, आईआईटी खड़गपुर में ही आयोजित होती है।
सतना। 21 जून को एकेएस वि.वि. के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर पतंजलि योग सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि योग से शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते है। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुललपति डाॅ.हर्षवध्रन श्रीवास्तव,,प्रो. आर.एस. पाठक,प्रो. एस. एस. तोमर, त्रिभुवन सिंह, इंजी.आर. के.श्रीवास्तव, इंजी.ए. के. मित्तल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इंडियन इंन्स्टीट्यूट आॅव फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,तंजावर,तमिलनाडु के साथ अन्य संस्थानों में एक माह की इंडस्ट्रियल टेªनिंग
सतना-एकेएस वि.वि. के बी.टेक,फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डिग्री एवं डिप्लोमा के विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में एक माह की इंडस्ट्रियल टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इंडियन इंन्स्टीट्यूट आॅव फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,तंजावर,तमिलनाडु,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय,भारत सरकार में फोर्थ सेमेस्टर के 36 छात्र फूड क्वालिटी टेस्टिंग की टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं इसके साथ सिक्स सेमेस्टर के छात्र हार्टिकल्चर प्रोडयूस मार्केटिंग एण्ड मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमि.शिमला(एचपीएमसी) में सात छात्र, जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ,साॅची,जबलपुर में मिल्क प्रोडक्सन,कलेक्सन एवं पैकेजिंग, सिक्स सेमेस्टर के सात छात्र, फ्रूट ज्यूस एक्सट्रैक्सन एवं पैकेजिंग की इंडस्ट्रियल टेªनिंग, डीपी चाॅकलेट,सोलन मे दो छात्र कन्फेक्सनरी की टेªनिंग, पैम्पर ओवनफ्रेेस प्रायवेट लिमि. कोलकाता मे दो छात्र,उदयपुर वेवरेज लिमि.जबलपुर मे 4 छात्र,पेप्सिेको इंडिया के प्लांट,वरुण वेवरेज लिमि.,पानीपात में 2 छात्र,स्नेक्स एवं बेवरेज की टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। टेªनिंग पाॅच जून से चार जुलाई तक तय की गई है ।छात्रों को टेªनिंग के सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाऐंगें।उक्त प्रशिक्षण के बाद समस्त छात्रों की तकनीकी निपुणता सुनिश्चित होगी और विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर भी मिलेगें।
25000 हजार प्रतियोगी विद्यार्थियों का रखा गया है लक्ष्य-गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए होनी है प्रतियोगिता
सोमवार को एकेएस वि.वि. के सभागार में मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डायरेक्टर अवनीश सोनी,प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आरएन त्रिपाठी की उपस्थिति मे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैहर में गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन नियत किया गया है। जिसमें एक साथ 25000 हजार छात्र-छात्राओं को आओ जाने अपना म.प्र.प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया जा रहा है जिसमे समस्त जिला मुख्यालय सतना के सभी स्कूलों, काॅलेजों के छात्र-छात्राऐं अपनी उपस्थिति दर्ज कराऐंगें। लिखित प्रतियोगिता का आयोजन 18 जून को किया जाएगा एवं विजेता को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा तत्पश्चात 19 जून को देश के शीर्षस्थ शिक्षाविद छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगें और उनका मार्गदर्शन भी करेंगें।
सतना। एकेएस वि.वि.सतना में सोमवार को प्रबंधन मंडल की विशेष बैठक का आयोजन किया गया गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. की बीसवीं प्रबंधन मंडल की बैठक है इस बैठक मे आगामी सत्र मे संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों उनकी व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा सभी संदर्भों में अनुकूल निर्णयों पर मुहर लगाई गई। प्रबंधन मंडल की बीसवीं बैठक में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, रजिस्ट्रार प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो. जी.सी.मिश्रा,,परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार विवेक श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीश सोनी डाॅ. गौरीशंकर पाण्डेय,फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता,बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अपने एकेडमिक कोर्स से संबंधित वोकेशनल टेªनिग राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संस्थानों में प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के बी.टेक.,सीएस,सेवेन्थ सेमेस्टर के 14 छात्र पाॅच जून से माॅयल लिमि., नागपुर मे टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। माॅयल मे छात्रों को कम्प्यूटर का माइनिंग के क्षेत्र मे क्या उपयोग है इस पर जानकारी मिल रही है। माॅयल, नागपुर मे विद्यार्थी स्टेªटोग्राफी,एसे डाटाबेस,सरफेस जनरेशन, क्रास सैक्सनिंग,इकोनाॅमिकल वैल्युएशन,प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट,एण्ड प्लानिंग, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, सैप, नेटवर्क मैनेजमेंट आदि की टेªनिंग विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे प्राप्त कर रहे हैं। एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ एवं समस्त शिक्षकों का टेªनिंग मे छात्रों के चयन के लिए सराहनीय योगदान रहा। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्रों की टेªनिंग 28 जून तक चलेगी। छात्रों को वोकेशनल टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा जो उन्हे रोजगार के मौके प्रदान करने मे अहम रोल अदा करेगा।
सतना।एकेएस वि.वि.,सतना के सभागार में शुक्रवार को ‘‘समाज के निर्माण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका ‘‘पर परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूव्र एकेएस वि.वि. में ‘‘एकात्म मानववाद कक्ष का लोकार्पण भी किया गया जिसमे राष्ट्रवादी साहित्य की सर्वसाधन उपलब्धता रहेगी लोकार्पण के बाद हुए परिसंवाद कार्यक्रम के दौरान डाॅ.सदानंद सप्रे जी ने सर्वप्रथम संघ की कार्यप्रणाली, प्रचार की व्यापकता, समूह के कार्यो के निष्पादन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो भारत मे पैदा हुआ, भारत मे रह रहा है, भारत को समृद्व बनाने की बात करता है वह ही हिन्दू है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मे उन सभी का स्वागत है जो संघ की रीतियों और नीतियों को मानता है चाहे वह भारतवर्ष का नागरिक हो या विश्व के किसी भी भाग से ताल्लुक रखता हो। स्वदेशेा भुवनजयम यह संघ के विश्व विभाग का सूत्र वाक्य है इसके बारे में उन्होंने बताया कि संघ मलेशिया,इंडोनेशिया,यूएई,ओमान,बहरीन एवं कतर में भी कार्यरत है क्योंकि हिन्दू का स्वभाव ही समरस है उन्होने कहा कि संघ अच्छे इंसान बनाता है उन्हांेने अपने कई व्यक्तिगत अनुभव भी सुनाए। सभागार में पूछे गए प्रश्नों के विनोद जी ने सारगर्भित उत्तर देते हुए कहा कि संघ शब्दों के बारे में बहुत सोच विचार कर बात करता है और हमेशा अच्छे वचनों का परिपालन भी करता है। परिसंवाद के मौके पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, सिंघई संजय जैन, डायरेक्टर अवनीश सोनी, सहविभाग कार्यवाह मनीष जी,जिला कार्यवाह संजय गुप्ता, विनोद जी,विभाग प्रचारक के साथ वि.वि. के सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज की उपस्थिति में डाॅ.सदानंद जी ने समाज के निर्माण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका के बारे मे विस्तार से बातचीत की। कार्यक्रम मे अतिथि परिचय सिघई संजय जैन ने दिया।
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्रों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों में अनवरत हो रहे प्लेसमेंट से कार्य करने का अवसर मिल रहा है छात्र छात्राओं को कैम्पस के माध्यम से लगातार चुना जा रहा है । वि.वि.ने कैम्पस में शानदार रिकाॅर्ड कायम करते हुए शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट का ध्येय रखा है। एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियों मे कैम्पस द्वारा छात्रों का चयन हो रहा है। इसी कडी में सिजेन्टा लिमि.,पूना ने एग्रीकन्चर संकाय के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को वि.वि. मे कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। कैंपस ड्राइव में एकेएस वि.वि. के बी.टेक,एग्रीकल्चर एवं एमएससी,एग्रोनाॅमी के 12 छात्र चयनित हुए। छात्रों नेे अपने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के प्रति आभार माना है। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है।
छः महीने की प्रोजेक्ट ट्रेनिंग जुलाई से प्रारंभ होकर दिसम्बर तक चलेगी
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग की दो छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल सेन्टर फाॅर सेल साइंस के लिए किया गया है । बी.टेक. बायोटेक की छात्रा प्रीति पटेल, वैज्ञानिक ए.मजूमदार के मार्गदर्शन में और रागिनी त्रिपाठी डाॅ शैलजा सिंह के मार्गदर्शन मे प्रोजेक्ट ट्रेनिग करेंगी। गौरतलब है कि यह टेªनिंग छः माह तक चलनी है। वि.वि. की होनहार छात्राओं को वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे एवं विभाग के फैकल्टीज ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।