Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170608-061126_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170608-061130_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना और प्रिज्म सीमेंट सतना के अधिकारियों की मीटिंग के पश्चात् सतना सीमेंट में कार्यरत् कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रिज्म सीमेंट के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियांे को सम्बोधित करते हुए प्रो. जी. सी. मिश्रा ने इस तीन माह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने इसे विंध्य ही नहीं पूरे म.प्र में अनूठी पहल बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय यहाॅ प्रशिक्षण देकर गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने कहा कि उद्योगजगत एवं एकेडमिक जगत के बीच इस तरह के कार्यक्रम दोनो पक्षों के लिए उपयोगी हैं। भविष्य में भी उद्योग जगत के साथ एकेएस विश्वविद्यालय इस तरह के साझे पाठ्यक्रम एवं टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित करता रहेगा। विश्वविद्यालय के उच्च श्रेणी के तकनीकी ज्ञान से सीमेंट फैकल्टी के कर्मचारियों की दक्षता एवं क्षमता में वृद्धि होने की संभावना है। प्रिज्म सीमेन्ट के सीनियर प्रेसीडेंट श्री स्वाईन ने कहा कि इसके पूर्व हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित कर्मचारियों की कार्यपद्धति में बहुत परिवर्तन आया है। सीनियर प्रेसीडेंट श्री एम. के. झा ने कहा किं कर्मचारियों को प्रतिदिन पूरी तैयारी के साथ आकर कक्षाओं में पूरे मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए। वे कक्षाओं में विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर के सामने प्रश्न पूछते रहे जिससे उनको तकनीकी ज्ञान भी विकसित होगा एवं फैकल्टी में विकसित नई कार्य पद्धति बढ़ेगी जिससे फैकल्टी अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता में वृद्धि करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में अपनी क्षमता एवं गुणवत्ता के आधार पर प्रिज्म सीमेंट सतना बहुत ऊंचे स्थान एवं क्रम पर है। हम देश में प्रथम क्रम पर आने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है। इसी संदर्भ में हमारे कर्मचारियों का यह प्रशिक्षण काफी सहयोगी रहेगा।कार्यक्रम मे डाॅ0 पी.के. बनिक, ओ.एस.डी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं इंजीनियरिंग डीन डाॅ0 जी. के. प्रधान तथा प्रिज्म सीमेंट की और से वाइस प्रेसीडेंट एन रास, राजेश कुमार, तथा जी.एम., एच.आर. आर. सी. यादव उपस्थित रहे।

Hits: 1364
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170608-060222_1.jpg
सतना। एमएससी, हार्टीकल्चर (मास्टर्स डिग्री) के लिए एकेएस वि.वि. की बीएससी,एग्री. (आनर्स) आठवें सेमेस्टर की छात्रा काॅची शिल्पा रेडडी का चयन अमेरिका की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी मे हुआ है शिल्पा एम.एस.सी.,(हार्टीकल्चर) मास्टर्स मे ‘‘लैण्ड स्केप अर्किटेक्चर‘‘ पाठयक्रम का अध्ययन करेगीं। इनका चयन जीआरई एवं इंटरनेशनल इंग्लिश लैग्वेज टेस्टिंग सिस्टम की परीक्षा में क्वालीफाय करने के बाद किया गया है। एकेएस वि.वि. की होनहार छात्रा ने बीएससी,एग्रीकल्चर (आनर्स) ने 6 माह गाॅव मे रहकर कृषि कार्य का भी प्रशिक्षण लिया है बीएससी,(एग्री.) की गत वर्ष उत्तीर्ण छात्रा पारुल सिंह, इग्लैंड मे अध्ययनरत हैं वि.वि. का एक और छात्र जर्मनी में अध्ययन करने जा रहा है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक ने काॅची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं। काॅची ने एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली का आभार मानते हुए भविष्य मे रिसर्च करके वापस आकर भारतवर्ष की सेवा करने का सपना सॅजोेया हैं। काॅची ने अपनी सफलता का श्रेय वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड पाठ्यक्रम, एकेएस वि.वि. के बेहतरीन फैकल्टीज के सुयोग्य मार्गदर्शन एवं अपने सहपाठियों की प्रेरणा को दिया है। काॅची की हायर सेकेन्डरी श्री चैतन्य जूनियर काॅलेज, आंध्रप्रदेश से एव हाईस्कूल केशव माॅडल काॅलेज से हुई है। इनके पिता काॅची गोपाल रेडडी, पेशे से आंध्रप्रदेश मे रोड ट्रान्सपोर्ट के कर्मचारी हैं और माॅ काॅची इंदिरा गृहणी हैं। काॅची ने बताया कि वि.वि. में अध्ययन के दौरान उन्हे सभी का भरपूर सहयोग मिला जिससे वह यह मुकाम पा सकीं।

 

Hits: 1318
0


b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170606-042740_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170606-042742_1.jpg
सतना। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एकेएस वि.वि. के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एकेएस वि.वि. के पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं इंजी. फैकल्टी के द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिज्म सीमेंन्ट के ज्वाइंट प्रेसीडेंट एम.के.झा रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने की। इस मौके पर सभागार मे प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ महेन्द्र कुमार तिवारी ने भी सभा का संबोधित किया। विश्व पर्यावरण पर आसन्न संकट एवं वर्तमान की कई पर्यावरणीय समस्याओं पर चर्चा के उपरांत वि.वि. प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और सभी एक पेंड लगाएगें ओर धरती को बचाऐंगें की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1356
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170606-041719_1.jpg
एकेएस वि.वि. के कैम्पस चयन के शानदार रिकार्ड के बीच बी.टेक. एवं डिप्लोमा सिविल और सीमेंन्ट संकाय के छात्रों का चयन
सतना। आजकल जहाॅ बेरोजगारी की समस्या आम है वहीं एकेएस वि.वि. के छात्रों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों में अनवरत हो रहे प्लेसमेंट से कार्य करने का अवसर सहज ही मिल रहा है छात्र छात्राओं को कैम्पस के माध्यम से लगातार चुना जा रहा है वि.वि.ने कैम्पस में शानदार रिकाॅर्ड कायम करते हुए शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट का ध्येय रखा है।एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ कैम्पस का आयोजन करके छात्रों को चयन का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कडी में गुरुवार को बी.टेक. एवं डिप्लोमा सिविल और सीमेंन्ट संकाय के छात्रों के लिए वि.वि. मे डीएमआरके इन्फोटेक इंडिया प्रा. लिमि. कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। चयनित 23 छात्रों नेे अपने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के सटीक मार्गदर्शन के प्रति आभार माना है। चयनित प्रतिभागियों की सेलरी 2 लाख 50 हजार पर एनम तय की गयी है। इन्हे बतौर ट्रेनी चयनित किया गया है। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे नियमित कैंपस से विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत चयन का अवसर दिलाने मे एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफिसर, बालेन्द्र विश्वकर्मा, टीपीओ एण्ड डिपार्टमेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर ,मनोज सिंह, असिस्टेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर की सराहनीय भूमिका रही। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है। वि.वि. की ख्याति के अनुरुप मल्टीनेशनल एवं नेशनल कंपनियाॅ लगातार वि.वि. की प्रतिभाओं का चयन करके उन्हे कार्य करने का अवसर प्रदान कर रही हैं और सभी कंपनियों के एच आर द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा की तारीफ भी की जा रही है और एक बार कैम्पस के लिए आई कंपनियाॅ फिर से एकेएस वि.वि. में आकर छात्र छात्राओं का चयन कर रही है वि.वि. प्रबंधन ने लगातार हो रहे कैम्पस प्लेसमेंट पर खुशी व्यक्त की है।

Hits: 1423
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170602-104736_1.jpg
एकेएस वि.वि. के बी.टेक. एवं डिप्लोमा माइनिंग के 500 से ज्यादा विद्यार्थी देश की प्रसिद्व खदानों की वर्किग एवं वहाॅ खनन की कार्यप्रणाली का विस्तार से अध्ययन करने के लिए 28 दिवसीय टेªनिंग के लिए जा रहे है।माइनिंग तकनीकी की टेªनिंग जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो गई है। टेªनिंग के दौरान छात्र माइनिंग की कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे करते हैं। माइनिंग संकाय के छात्र देश की एकमात्र सोने की खदान हटटी गोल्ड माइन्स ,कर्नाटका,हिन्दुस्तान काॅपर,खेत्री, राजस्थान,मलाजखंड काॅपर माइन्स,मध्यप्रदेश,यूरेनियम माइन्स, एनएमडीसी, दोनीमलाई, एनएमडीसी, किरन्दुल, बछेलू माइन्स,साउथ ईस्टर्न कोल फील्डस,वेस्टर्न कोलफील्डस,नार्दर्न कोलफील्डस,ईस्टर्न कोलफील्डस,भारत कोकिंग लिमि. धनबाद ,आदित्य बिरला गृुप की खानों आदि के अंतर्गत आनेवाली अंडरग्राउंड एवं ओपेन कास्ट माइन्स, टाटा स्टील संस्थानों मे भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। प्रशिक्षण के दौरान छात्र माइनिंग तकनीकी ,माइनिंग मे उपयोग होने वाले सुरक्षा उपकरणों के बारे मे जानकारी प्राप्त करेगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के 81 छात्र डीजीएमएस की गैस टेस्टिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।वोकेशनल टेªनिंग करने के बाद छात्रों के लिए माइनिंग के क्षेत्र में रोजगार के व्यापक दरवाजे खुल रहे हैं। एकेएस वि.वि. देश के कुछ चुनिंदा संस्थानों में से एक है जहाॅ के छात्र 28 दिवसीय वोकेशनल टेªनिंग पर जा रहे हैं। गौरतलब है कि विद्यार्थी अलग-अलग खदानों मे धातुओं के खनन की प्रणाली जानेंगे एवं माइनिंग टेªनिग से उनके लिए रोजगार के नए आयाम भी खुलेंगे ओर छात्र बेहतर वर्किग प्रोफेशनल भी बनेंगें। माइनिंग के छात्रों के लिए वोकेशनल टेªनिग को उद्येश्यपरक एवं बडे पैमाने पर टेªनिंग निर्धारित करने पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने इंजी. डीन डाॅ.जी.के. प्रधान, डायरेक्टर टेªनिंग इंजी. ए.के. मित्तल,माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा, इंजी. अवधेश पाण्डेय, इंजी. जे.एन. सिंह, फैकल्टी मनीष अग्रवाल एवं सम्पूर्ण विभाग के प्रयासों की सराहना की है।

 

Hits: 1409
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170602-104304_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170602-104305_1.jpg

एकेएस वि.वि. के सभागार में वल्र्ड टोबैको डे के मौके पर परिचर्चा का आयोजन किया गया परिचर्चा में विश्व टोबैको डे मनाने की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए तम्बाकू के दुष्प्रभावों पर रोचक जानकारियाॅ दी गई। विश्व टोबैको दिवस मनाने का उद्येश्य बताते हुए बताया गया कि हर वर्ष पूरे विश्व में 6 मिलियन लोग इसकी चपेट मे आकर काल कवलित होते हैं। यह दिवस 1987 से मनाया जा रहा है। परिचर्चा के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ जी.के. प्रधान के साथ वि.वि. के सभी विभागों के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1306
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170602-101506_1.jpg
भारतवर्ष के कुछ ही सेंटर्स मे है गैस टेस्टिंग लैब-एकेएस वि.वि. में है सुविधा
सतना-भारत सरकार के खान सुरक्षा महानिदेशालय, (डायरेक्टोरेट जनरल आॅफ माइन्स सेफ्टी ) जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधीन है। खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना मे माइनिंग विभाग के छात्रों के लिए गैस टेस्टिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। गैस टेस्टिंग एक्जाम 27 एवं 28 मई 2017 को आयोजित किया गया। इंजी. डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि वि.वि. में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की प्रैक्टिकल सुविधा वि.वि.कैम्पस में ही प्राप्त हो इसी तारतम्य मे वि.वि. का यह प्रयास सराहनीय रहा कि वि.वि. मे उन्नत गैस टेस्टिंग लैब उपलब्ध है जिससे छात्र गैस टेस्टिंग मे दक्ष हुए। उल्लेखनीय है कि गैस टेस्टिंग की परीक्षा मे एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के 107 छात्रों ने भाग लिया एवं 81 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास मे ही सफलता अर्जित कर ली ध्यातव्य हैकि गैस टेस्टिंग परीक्षा केन्द्र समूचे भारतवर्ष में आईएसएम,धनबाद,आईआईटी,खडगपुर,जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एकेएस वि.वि. सतना मे ही उपलब्ध है। जिससे एकेएस वि.वि. के छात्र पढाई के दौरान ही गैस टेस्टिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। गैस टेस्टिंग की परीक्षा पास करना किसी भी माइनिंग इंजी. के लिए सबसे बडा सपना होता है क्योंकि इसी के बाद उसकी विभिन्न खदानों मे नौकरी के अवसर उपलब्ध हो पाते है। गैस टेस्टिंग परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने इंजी. डीन डाॅ.जी.के. प्रधान,माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा,इंजी. अवधेश पाण्डेय,इंजी. जे.एन. सिंह, फैकल्टी मनीष अग्रवाल ,इंजी. दीपक गुप्ता,,आलोक विश्वकर्मा एवं सम्पूर्ण विभाग के प्रयासों की सराहना की है।

Hits: 1515
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170530-102119_1.jpg
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई और म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय बी.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस वि.वि.,सतना द्वारा किया जा रहा है 2017-2019 सत्र मे प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि अपिरिहार्य कारणों से अब एक जून नियत की गई है जबकि एन्ट्रेन्स परीक्षा की तिथि पूर्ववत चार जून रखी गई है, परीक्षा का समय रविवार प्रातः नौ बजे से सवा ग्यारह बजे है । प्रवेश परीक्षा एकेएस वि.वि. मे ली जाएगी। विद्यार्थी एकेएस वि.वि. की वेबसाइट एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडॅाटइन पर जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं, आवेदन फार्म एकेएस वि.वि. से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. के बी.एड. विभाग का तीसरा बैच होगा। उल्लेखनीय है कि 2017-2019 सत्र के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है। पात्रता से संबंधित समस्त जानकारियाॅ एज लिमिट, मिनिमम क्वालिफिकेशन, एन्ट्रेन्स एग्जाम फीस, वैरीफिकेशनग(सत्यापन) एवं रैक्टीफिकेशन(संशोधन) की प्रक्रिया के साथ समस्त जानकारियाॅ बी.एड.सीईटी-2017 परीक्षा रुल बुक से प्राप्त की जा सकती हैं। डी.एल.ईडी.सत्र 2017-2019 मे प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2017 रखी गई है जिसमें प्रवेश हायर सेकेन्डरी परीक्षा के प्राप्तांको की मैरिट के आधार पर किया जाएगा किंतु न्यूनतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। हरिजन एवं आदिवासी छात्रों के लिए न्यूनतम प्राप्तांकों मे 5 प्रतिशत की छूट रहेगी जो कि मा.शि.म.मध्यप्रदेश भोपाल के नियमानुसार ही मान्य होगी।

 

Hits: 1271
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170530-103530_1.jpg
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई और म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय बी.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस वि.वि.,सतना द्वारा किया जा रहा है 2017-2019 सत्र मे प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि अपिरिहार्य कारणों से अब एक जून नियत की गई है जबकि एन्ट्रेन्स परीक्षा की तिथि पूर्ववत चार जून रखी गई है, परीक्षा का समय रविवार प्रातः नौ बजे से सवा ग्यारह बजे है । प्रवेश परीक्षा एकेएस वि.वि. मे ली जाएगी। विद्यार्थी एकेएस वि.वि. की वेबसाइट एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडॅाटइन पर जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं, आवेदन फार्म एकेएस वि.वि. से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. के बी.एड. विभाग का तीसरा बैच होगा। उल्लेखनीय है कि 2017-2019 सत्र के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है। पात्रता से संबंधित समस्त जानकारियाॅ एज लिमिट, मिनिमम क्वालिफिकेशन, एन्ट्रेन्स एग्जाम फीस, वैरीफिकेशनग(सत्यापन) एवं रैक्टीफिकेशन(संशोधन) की प्रक्रिया के साथ समस्त जानकारियाॅ बी.एड.सीईटी-2017 परीक्षा रुल बुक से प्राप्त की जा सकती हैं। डी.एल.ईडी.सत्र 2017-2019 मे प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2017 रखी गई है जिसमें प्रवेश हायर सेकेन्डरी परीक्षा के प्राप्तांको की मैरिट के आधार पर किया जाएगा किंतु न्यूनतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। हरिजन एवं आदिवासी छात्रों के लिए न्यूनतम प्राप्तांकों मे 5 प्रतिशत की छूट रहेगी जो कि मा.शि.म.मध्यप्रदेश भोपाल के नियमानुसार ही मान्य होगी।

 

Hits: 1313
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170530-101558_1.jpg
एकेएस वि.वि. के कैम्पस चयन के शानदार रिकार्ड के बीच 30 मैकेनिकल इंजी. के छात्रों का चयन
सतना। आजकल जहाॅ बेरोजगारी की समस्या आम है वहीं एकेएस वि.वि. के छात्रों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों में अनवरत हो रहे प्लेसमेंट से मनचाही कंपनियों मे कार्य करने का अवसर मिल रहा है छात्र छात्राओं को कैम्पस के माध्यम से लगातार चुना जा रहा है वि.वि.ने कैम्पस में शानदार रिकाॅर्ड कायम करते हुए शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट का ध्येय रखा है।एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ कैम्पस का आयोजन करके छात्रों को चयन का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कडी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों के लिए एडिको इंडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा बुधवार को वि.वि. मे कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस में चयनित 30 विद्यार्थी एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल संकाय के छात्र हैं छात्रों नेे अपने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के प्रति आभार माना है।चयनित प्रतिभागियों की सेलरी 2 लाख 70 हजार पर एनम तय की गयी है। इन्हे बतौर ट्रेनी चयनित किया गया है। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे नियमित कैंपस से विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत चयन का अवसर दिलाने मे एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफिसर, बालेन्द्र विश्वकर्मा, टीपीओ एण्ड डिपार्टमेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर ,मनोज सिंह, असिस्टेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर की सराहनीय भूमिका रही। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डाॅ. पंकज श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है। ध्यातव्य है कि वि.वि. की ख्याति के अनुरुप मल्टीनेशनल एवं नेशनल कंपनियाॅ लगातार वि.वि. की प्रतिभाओं का चयन करके उन्हे कार्य करने का अवसर प्रदान कर रही हैं और सभी कंपनियों के एच आर द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा की तारीफ भी की जा रही है और एक बार कैम्पस के लिए आई कंपनियाॅ फिर से एकेएस वि.वि. में आकर छात्र छात्राओं का चयन कर रही है वि.वि. प्रबंधन ने लगातार हो रहे कैम्पस प्लेसमेंट पर खुशी व्यक्त की है।

Hits: 1406
0