सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी ब्लाक के विशाल प्रांगण में भारतवर्ष के महान इंजीनियर सर डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए 50वां इंजीनियर्स डे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक रहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बी.ब्लाक के सभी फ्लोर्स पर विश्वद्यालय के इंजीनियरिंग संकास के छात्र छात्राओं की भारी भीड़ रही। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंजीनियरिंग प्रशासक आर.के. श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वेश्वरैया जी आदर्श इंजीनियर थे और उन्होंने ऐसे ऐसे इंजीनियरिंग के कार्य किये जिससे भारत का मान सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा। विश्वेश्वरैया जी ने अपने जीवन में हमेशा चुनौतियों और श्रेष्ठ मौकों को उतारा और उनसे सफलता पाई। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सभागार में एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अवनीश सोनी के साथ इंजीनियरिंग संकाय के डीन डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी सर मोक्षगुंडम डाॅ. इंजी. विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला। इंजीनियर्स डे पर छात्र छात्राओं ने भी व्याख्यान दिये और पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वेश्वरैया जी के जीवन पर रेखाचित्र बनाए।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कांफ्रेंस कक्ष में एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प का शुभारंभ 13 सितम्बर को किया गया। डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी (डीएसटी), एनएसटीईडीबी, एनआईएमएटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेडमैप भोपाल के सीनियर आॅफीसर मि. बी.पी. सिंह रहे। जबकि एसएमई कंसल्टेंट मि. युधिष्ठिर हालदार इण्डस्ट्रियल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट फाइनेंस कम्पनी सतना ने उद्यमिता जागरुकता विषय पर छात्र छात्राओं को सारगर्भित एवं रुचिपूर्ण जानकारी देते हुए विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों एवं छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. रमा शुक्ला ने कहा कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लगातार उन्नति हो रही है। विश्व के किसी भी उद्योग की आधारशिला इलेक्ट्रिसिटी है। उद्योगों की स्थापना, उनका संचालन, मार्केटिंग में इलेक्टिकल इंजीनियरिंग का महत्वपूर्ण स्थान है। तीन दिवसीय कैम्प के शुभारंभ के मौके पर स्वागत डीन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं वोट आॅफ थैंक्स वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथियों अतिथियों के प्रति व्यक्त किया। इस मौके पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, फैकल्टीज इंजी. डी.सी. शर्मा, आशुतोष दुबे, गौरी रिछारिया के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभगा के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एन्टप्रेन्योरशिप अवेरनेश शिविर के दूसरे दिन मि. जयदेव योगेश ताम्रकार, डायरेक्टर विंध्या बोर्ड्स प्रा.लि. सतना (मैन्यूफैक्चरर आॅफ क्राफ्ट एण्ड न्यूज प्रिंट पेपर) ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र छात्राओं को कम्पनी की समस्त कार्यप्रणाली से अवगत कराया। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने आब्जेक्टिव और जनरल कांसेप्ट आॅफ एन्टप्रेन्योरशिप पर उपस्थित जनों को जानकारी दी।
एन्टप्रेन्योरशिप अवेरनेश शिविर के तीसरे दिन मि. विपुल डे, असिस्टेंट डायरेटर एमएसएमई गवर्मेंट आॅफ इंडिया, इंदौर के साथ मि. वीरेन्द्र शर्मा ने भी छात्र छात्राओं को एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प की उपयोगिता बताई। सभागार मे कार्यक्रम के बाद छात्रों ने कोआर्डिनेटर मिसेज रमा शुक्ला एवं इंजी. डी.सी. शर्मा के साथ सबमर्सिबल पम्प, फाउन्टेन पम्प के निर्माण एरिया का भ्रमण किया। इस मौके पर कम्पनी के डायरेक्टर जवाहर अग्रवाल ने समपूर्ण कार्यप्रणाली छात्र छात्राओं से शेयर की। विंध्या सेरेमिक्स प्रा.लि. के डायरेक्टर जयदेव योगेश ताम्रकार ने भी कम्पनी की कार्यप्रणाली एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की उपयोगिता पर छात्र छात्राओं को सम्पूर्ण जानकारी दी। शिविर के सफल आयोजन के बाद इलेक्ट्रिकल इंजी. विभाग की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कांफ्रेंस कक्ष में एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प का शुभारंभ 11 सितम्बर को और समापन 13 सितम्बर को किया गया। डीएसटी, एनआईएमएटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के तीसरे दिन वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा, फाइनल ईयर के डिप्लोमा एवं डिग्री के छात्र छात्राओं ने एकेएस वि.वि. के फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के इन्क्यूबेशन सेंटर के भ्रमण के दौरान यहाॅ के उत्पादों के तैयार करने की प्रक्रिया समझी और इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के उद्येश्यों पर प्रकाश डाला गया छात्रों ने बिरला हास्पिटल,सतना के बारे में यहाॅ के डाॅक्टर्स के मार्गदर्शन में जानकारी प्राप्त की। समूचे कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता,डाॅ. मधु गुप्ता, मि. सी.पी.सिंह,मि. अंकुर अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, नेहा गोयल,प्रदीप त्रिपाठी,प्रियंका नामदेव के साथ वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा, फाइनल ईयर के डिप्लोमा एवं डिग्री छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीएससी एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों अविनाश मिश्रा,शुभम,लोकेश,आलोक,विजय,संदीप रामकिशोर,राकेश,विकास,सचिन,ने कुलगढी के किसानों से गाजर घास उन्मूलन की कई विधियाू बताई और गाजर घास उन्मूलन करके उन्हे समझाया। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज के साथ सातवें सेमेस्टर रावे के छात्रों के अलावा ग्रामीण जन बडी संख्या मे उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार सी-11 में ‘‘हाउ टू बी ए निन्जा कोडर’’ विषय पर विषय विशेषज्ञ शुभम अग्रवाल ने सारगर्भित ,रोचक एवं जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। निन्जा कोडर वास्तव में प्रोग्रामिग एक्सपर्ट होते है जो विषय के सम्पूर्ण जानकार होते हैं शुभम ने नोट जेएस,एक्सप्रेस जेएस, लूप बैक जैसी लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजीज से अवगत कराते हुए उनके प्रयोग की भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग के छात्र-छात्राऐं बोजोबाका लैब्स प्रायवेट लिमिटेड,मुम्बई और सतना से इंटर्नशिप प्लेटफार्म प्राप्त कर सकते हैं और प्रोग्रामिंग के टूल्स की बेहतर जानकारी प्राप्त कर अच्छे जानकार एवं एक्सपर्ट प्रोग्रामर बन सकते है। उन्होने बैक एण्ड मोबाइल फ्रेमवर्क डेवलप्ड बाई गूगल, फेसबुक एण्ड अदर्स, नोट जेएस, एक्सप्रेस जेएस, लूप बैक, मैंगो डीबी में उपयोग होने वाली लेटेस्ट तकनीकियों से उपस्थित छात्र छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के सीएस विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ,शंकर बेरा,विजय विश्वकर्मा,शुभद्रा शॅा,सुकन्या सिंह चैहान,दीपेन्द्र शुक्ला,आनंद द्विवेदी,बालेन्द्र गर्ग,वीरेन तिवारी,प्रज्ञा श्रीवास्तव,शिवानी पटनहा,माधुरी सोनी के साथ विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कांफ्रेंस कक्ष में एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प का शुभारंभ 11 सितम्बर को किया गया। डीएसटी, एनआईएमएटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. संजय माहेश्वरी, डायरेक्टर बिरला हास्पिटल एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. एस.बी. सिंह, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल सतना रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों एवं छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च ही एक ऐसा माध्यम है जो फार्मेसी की दुनिया में बड़ा काम कर सकता है उन्होंने कहा कि रिवर्च और एन्टप्रेन्योरशिप के लिये ऐसा माहौल निर्मित होना चाहिये जिससे युवा उद्यमी बन सकें और रिसर्च मौलिक हो और समय के हिसाब से हो। मेडिसिन के क्षेत्र में क्रांति पर उन्होंने कहा कि रैनबेक्सी, सिप्ला और अन्य कम्पनियां आज शिखर पर हैं तो इन्हें वहां तक पहुंचाने वालों में बड़ी सोच का जादू था। एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के छात्र छात्रायें शोध पर ध्यान केन्द्रित करें और अपने ज्ञान का दायरा बढ़ाएं, पेशे का सम्मान करें और एकलक्ष्य होकर कार्य करें। इसी कड़ी में रेडक्रास सोसायटी के सेक्रेटरी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश में एक ऐसा माहौल निर्मित हुआ है जिसमें युवा अब उद्यम के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं। अब इंडिव्युजुअल न होकर समूह में काम करना ज्यादा बेहतर होगा। डाॅ. प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से 450 से ज्यादा दवाइयां 50 प्रतिशत से कम दाम पर मिल रही हैं। फार्मेसी के सभी छात्र छात्राएं अनुभव लेकर ही एन्टप्रेन्योरशिप की रूपरेखा बनाएं। विशिष्ट अतिथि डाॅ. एस.बी. सिंह ने कहा कि फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं व्याप्त हैं। इस मौके पर स्वागत डीन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं वोट आॅफ थैंक्स वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथियों अतिथियों के प्रति व्यक्त किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि परिचय फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद द्वितीय सत्र में मि. आर.के. शुक्ला ने हिस्टोरिकल बैकग्राउण्ड, इंडियन वैल्यूज, एन्टप्रेन्योरशिप एण्ड द प्रेजेन्ट सिनैरिया पर व्याख्यान दिया। सेडमैप सतना के अधिकारी डाॅ. वी.पी. सिंह ने हाउ टू स्टाट ए एसएसआई यूनिट पर एवं टेक्निकल एण्ड कामर्सियल आस्पेक्ट्स आॅफ एसएसआई यूनिट पर गहन जानकारियां दीं। कार्यक्रम के दूसरे दिन वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,काॅमन प्राब्लम्स फेस बाय एंटप्रेन्योर, और डाॅ.कमलेश चैरे ने आर एण्ड डी पर व्याक्ष्यान दिया। कार्यक्रम में वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज डाॅ. मधु गुप्ता, मि. सी.पी. सिंह, मि. अंकुर अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता,, नेहा गोयल, प्रदीप त्रिपाठी ,प्रियंका नामदेव के साथ वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा, फाइनल ईयर के डिप्लोमा एवं डिग्री छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 11 से 13 सितम्बर तक आयोजित होगा।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में डीएसटी,एनआईएमएटी,ईडीआईआई द्वारा प्रायोजित 3 दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का गरिमामय समापन किया गया। समापन अवसर पर आईआईडीएफसी प्रोजेक्ट कंसल्टिंग एवं फैसिलिटेशन के कंसल्टेंट एवं संचालक युधिष्ठिर हलधर ने व्यापारिक संस्थान प्रारंभ करने के लिये आवश्यक संभावना अध्ययन, मार्केटिंग, फाइनेंस, सरकारी योजनाएं, कास्टिंग पर क्रमबद्ध तरीके से चर्चा की। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स की सफलता के लिये किये जा रहे कार्यों से भी परिचय कराया। छात्र छात्राओं द्वारा नवीन व्यवसाय कैसे प्रारंभ किया जाए इस विषय परं किये गये प्रश्नों का उन्होंने सटीक और रोचक जवाब भी दिया। उद्यमी बनने के लिये जिन ट्रेट्स की जरूरत होती है उन पर भी उन्होंने चर्चा की। कार्यक्रम के अंतिम दिन उद्यमिता जागरुकता शिविर में शामिल प्रतिभागियों ने भल्ला डेयरी एवं भल्ला वर्मीकम्पोस्ट खाद प्लांट का भ्रमण भी किया तथा डेयरी उद्योग एवं खाद प्लांट से संबंधित विभिन्न मशीनों एवं कार्यकारी पहलुओं को भी जाना। इस मौके पर उद्यमिता जागरुकता शिविर में बी.टेक एग्रीकल्चर तीसरे एवं सातवें सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी, शिविर कोआर्डिनेटर प्रमोद द्विवेदी, इंजी. विजय सिंह, इंजी. के.एन. सिंह की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.ए. कम्प्यूटर के विद्यार्थियों ने भगवान राम की तपोस्थली की विजिट की। एक दिवसीय भ्रमण के दौरान आध्यात्मिक नगरी, चित्रकूट के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान छात्रों ने पित्रकूट की धरोहर,विरासत एवं आध्यात्मिक आयामों को करीब से जाना। आघ्यात्मिक विभाग के फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को भगवान राम के जीवन और सम्पूर्ण रामायण के चरित्रों एवं आख्यानों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि वि.वि. में अध्ययनरत प्रत्येक विभाग के समस्त विद्यार्थियों के नैतिक और आध्यात्मिक विकास हेतु स्प्रिच्युअल स्टडीज का अध्यापन कराया जाता है। इसी सन्दर्भ में पावन नगरी चित्रकूट के आध्यात्मिक और पौराणिक स्थानों श्रीकामतानाथ जी, हनुमान धारा और गुप्त गोदावरी जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का विद्यार्थियों को दर्शन कराते हुए महत्व बताया गया। विजिट के दौरान विभागाध्यक्ष आमिर हसीब सिद्दीकी, शंकस्वर मिश्रा, प्राची सिंह बघेल ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभाग की होनहार छात्रा रितिका शर्मा का रिसर्च पेपर जिसका विषय ‘‘डिस्क्रिप्टिव एनालिसिस आॅफ ब्रांडिंग आॅफ प्रिज्म सीमेन्ट इन द रीजन‘‘ सतना म.प्र. है इस विषय पर प्रकाशित रिसर्च पेपर काफी सराहनीय रहा है। काॅस्मोपोलिटन इंटरनेशनल रिसर्च मैगजीन ‘‘ग्लोबल जर्नल आॅफ मल्टी डिस्प्लिनरी स्टडीज‘‘ ने रितिका का जन्रल प्रकाशित करके उन्हे शुभकामना संदेश दिया है।रितिका ने बातचीत के दौरान बताया कि यह बहुप्रशंशित रिसर्च पेपर कौशिक मुखर्जी (विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट)के मार्गदर्शन में तैयार किया। रितिका एमबीए के एचआर मार्केटिंग की थर्ड सेमेंस्टर की छात्रा हैं। उनकी इस उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. के कुलपति डाॅ. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी के साथ मैनेजमेंट के फैकल्टीज ने शुभकामना दी है।
सतना। एकेएस वि.वि. के सभागार सी-7 मे यंग इंडिया-न्यू इंडिया ,संकल्प से सिद्वि तक कार्यक्रम लाइव प्रसारित किया गया। भारतवर्श के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा भारत-नया भारत कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित छात्रों के साथ भारतवर्श के छात्रों को संबोधित किया कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारण मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किया गया। स्वामी विवेकानंद जी के षिकागों मे दिए भाशण के 125 वर्श पूर्ण होने एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय के जन्म षताब्दी के उपलक्ष्य मे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.हर्शवर्धन,परीक्षा नियंत्रक षेखर मिश्रा के साथ वि.वि. के छात्र-छात्राऐं कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान अपनी उपस्थित रहे।