Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_sch1.JPGb2ap3_thumbnail_sch2.JPGb2ap3_thumbnail_sch3.JPGb2ap3_thumbnail_sch4.JPG

सतना, विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्रों को चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे ंएकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के 242 विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदण्डो के रुप मे रखे गए थे जिसमे उपस्थिति, परीक्षा के प्राप्तांक और अनुशासन प्रमुख थे। इस दौरान 792850/- रूपये की स्काॅलरशिप का वितरण विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के हाथो हुआ। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में हर सेमेस्टर के बाद चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण होता है। जिसमें सभी संकाय के छात्र लाभांन्वित होते है। इस मौके पर फैकल्टी आॅफ बी.टेक माइनिंग के छात्र मयंक को 21500/- रूपये की सर्वाधिक स्काॅलरशिप प्रदान की गयी।इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. हषर्वधन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव,डाॅ. जी.एस.पाण्डेय,डाॅ. तोमर, एकाउंट सेक्शन से ,एस.एन.द्विवेदी,रजनीश सोनी,महेन्द्र सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीपक मिश्रा ने किया।

 

Hits: 1377
0

b2ap3_thumbnail_i-d1.JPGb2ap3_thumbnail_id2.JPG                                                सतना, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के प्रांगण में भारतवर्ष का 71 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् सभागार में कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भारतवर्ष की स्वतंत्रता दिवस की गरिमामयी परम्परा पर व्याख्यान दिया। छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. हषर्वधन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रो.जी.सी. मिश्रा, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, डाॅ. आर.एस.मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. असलम सईद, डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. अखिलेश वाउ, डाॅ. एस.पी. गुप्ता, इंजी. रमा शुक्ला, इंजी. शिवानी गर्ग, इंजी. अजीत सराठे के साथ विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। 

Hits: 1301
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20170810_101804.jpg

लापरवाही कार्य के किसी भी चरण में खतरनाक- डा.प्रधान,एकेएस वि.वि.
सतना।खनन सुरक्षा महानिदेशालय,नागपुर द्वारा 10 अगस्त को आयोजित वर्कशाॅप मे एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होते हुए उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि माइनिंग क्षेत्र में खतरे का मूल्यांकन करते हुए सुरक्षा प्रबंधन आवश्यक है उन्होंने बताया कि खनन सुरक्षा पर मानकों एवं विशेषज्ञों की राय महत्वपूर्ण है जिनका सम्पूर्णता से पालन करना जरुरी है और किसी भी तरह की लापरवाही कार्य के किसी भी चरण में खतरनाक है।वर्कशाॅप की अध्यक्षता वी.लक्ष्मीनारायणन,खान सुरक्षा उपमहानिदेशक ने उन्होंने डाॅ. प्रधान की सुरक्षा पर दी गई राॅय की प्रशंशा की।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के माइनिंग संकाय की विशिष्टता पर भी डा.प्रधान ने जानकारी दी उन्होंने एकेएस वि.वि. के पाठ्यक्रम के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड होने पर भी चर्चा करते हुए बताया कि माइनिंग के समस्त उच्च मानकों का अध्ययन एकेएस वि.वि. के छात्रों को अध्यययनकाल में करवाया जाता है। वर्कशाॅप मे सोहागपुर, एरिया के एक्टिंग जी.एम.मि. पाण्डेय,एसईसीएल, जोहिला,सोहागपुर और जमुना कोतमा क्षेत्र के 150 से अधिक अधिकारी एवं सुरक्षा प्रबंधक शामिल रहे।

Hits: 1348
0

b2ap3_thumbnail_DSCN2232.JPG

वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी रहेंगें उपस्थित-छात्रों के लिए चांसलर स्काॅलरशिप का होगा वितरण
सतना। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि एकेएस वि.वि. में भारतवर्ष का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी वि.वि. के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं के बीच उपस्थित रहेंगें एवं उन्हे संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की गरिमा पर व्याख्यान देंगें और वि.वि. की प्राचीर से झंडारोहण करेंगें। इस कार्यक्रम के बाद चाॅसलर बी.पी सोनी वि.वि. के सभागार में एक संक्षिप्त एवं भव्य कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के छात्रों को चाॅसलर स्काॅलरशिप भी प्रदान करेंगें जिसमे वि.वि.के 242 छात्र सात लाख,बान्नवे हजार आठ सौ पचास रु. की चाॅसलर स्काॅलरशिप से लाभान्वित होंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए अटेन्डेन्स,परीक्षा के अंको एवं अनुशासन के मापदंडों पर खरा उतरने पर स्काॅलरशिप की पात्रता है। वि.वि. प्रबंधन ने कहा कि छात्र कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहें और अपने चेक प्राप्त करें।

Hits: 1222
0

b2ap3_thumbnail_VISIT1.JPGb2ap3_thumbnail_VISIT-3RD.JPGb2ap3_thumbnail_VISIT-2.JPG                सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में बुधवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) कार्यक्रम का समापन इंडस्ट्री विजिट के साथ किया गया ।कार्यक्रम के तीसरे दिन उद्यमी एवं मोटिवेटर एंटप्रेन्योरशिप युधिष्ठिर हाॅलदार ने एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता विकास एक के क्रम मे आपको विभिन्न चरणबद्ध प्रक्रिया से परिचित तो होना है इसी के साथ शासन की कई योजनाऐं इसे सफल करने में सहायता करती है। विजिट के दौरान अभिषेक सिंह और मैनेजमेंट फैकल्टी चंदन सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग, एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने धान मिल की प्रक्रिया को विस्तार से समझा जिसमें हस्क एवं ब्रान सेपरेशन के साथ मिल्स की मल्टीटास्किंग मैडी सेपरेशन मिस्ट पोलिसिंग वेइंग आॅफ राइस शामिल रहे।

Hits: 1221
0

b2ap3_thumbnail_ent4.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में बुधवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम के दूसरे दिन युधिष्ठिर हाॅलदार ने एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता विकास एक चरणबद्ध प्रक्रिया है। जिसमें शासन की कई योजनाऐं इसे सफल करने में सहायता करती है। गौरतलब है कि उद्यमिता विकास के बारे में तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति विकास डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए नई उद्यमी तैयार होंगे। यही इस कार्यशाला का उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टी अभिषेक सिंह और मैनेजमेंट फैकल्टी चंदन सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग, एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है। इस मौके पर कार्यक्रम के समन्यवयक प्रो. कौशिक मुखर्जी, सह संयोजक असि.प्रो.चंदन सिंह, प्रकाश सेन, अभिष्ेाक सिंह के साथ एस विवि के एग्रीकल्चर संकाय के सैकडों छात्र उपस्थित रहे। 

Hits: 1262
0

b2ap3_thumbnail_sapath-1.JPGb2ap3_thumbnail_sapath2.JPG

भारत छोडो आंदोलन के 75 वर्ष एवं स्वतंत्रता के 70 दिवस पूर्ण
सतना। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस के 70 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नये भारत के निर्माण के लिए एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों मे शपथ ली गयी। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रांगण में सामुहिक रूप से अधिकारी/प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया। संकल्प लेते हुए सभी ने स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत, सांमप्रदायवाद मुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प सभी ने लिया। यह संकल्प 2022 तक नये भारत के निर्माण का संकल्प माना गया। संकल्प कर्ताओ ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि हम सब इसमें मन और कर्म से जुट जायेंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, के साथ विश्वविद्यालय परिवार ने शपथ ली।

Hits: 1419
0

b2ap3_thumbnail_rawe--99.jpg

कृषि विज्ञान केन्द्र, मझिगवाॅ मे सीख रहे कृषि की तकनीकी-

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी, एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने रावे के तहत उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई गाॅवों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसी कडी में वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने कृषि विज्ञान केन्द्र, मझिगवाॅ मेें उन्नत कृषि की बारीकियाॅ सीख रहे हैं। एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के छात्रों ने रावे के समन्यवक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक कई कार्यक्रम आयोजित किए वि.वि. के छात्रों का कहना है कि उन्हें गाॅवों में जाकर कार्य करने से विविधता के दर्शन होते है और उन्हे कार्य अनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं कृषि विज्ञान केन्द्र, मझिगवाॅ मे उन्हे कृषि कार्य का विस्तृत ज्ञान प्राप्त हो रहा है।

 

Hits: 1237
0

b2ap3_thumbnail_sitpura-substation_20170808-075601_1.jpgb2ap3_thumbnail_vi_20170808-075603_1.jpg

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं को इण्डस्ट्रीयल विजिट के माध्यम से विषय की गहराई समझाई जाती हैं। इसी कडी मे वि.वि. के इलेक्ट्रिकल इंजी. के छात्रों ने सितपुरा सब-स्टेशन की कार्यप्रणाली विस्तार से समझी। जिसमे इलेक्ट्रिकल जनरेशन,ट्रान्समिशन,ओर डिस्ट्रीब्यूशन के साथ वोल्टेज,ट्रान्सफार्मर और पावरस्टेशन की विधिवत जानकारी हासिल की। सबस्टेशन के बारे मे छात्रों को बताया गया कि कलेक्टर सबस्टेशन, कन्वर्टर सबस्टेशन एवं सिवचिंग सबस्टेशन का कार्य अलग होता है। विजिट के बारे मे जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. रमा शुक्ला बताया कि बी.टेक इलेक्ट्रिकल एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के छात्रों ने सितपुरा सब-स्टेशन की विजिट के माध्यम से करक्यूलम से संबंधित जानकारियाॅ होसिल कीं। विजिट के दौरान छात्रो का मार्गदर्शन विश्वविद्यालय के फैकल्टी डाॅ. डी.सी. शर्मा ने किया । छात्रों को यहां की कार्य प्रणाली से भी उन्होने अवगत करायां। छात्रों को सब-स्टेशन की समस्त जानकारियां यहां के तकनीकी विभाग द्वारा प्रदान की गयी।

 

Hits: 1246
0

b2ap3_thumbnail_eplan-electrical.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20170801_134133.jpgb2ap3_thumbnail_ramaji.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के समस्त छात्र-छात्राआंे के लिए ई-प्लान पर सम्पूर्ण जानकारी अतिथि व्याक्ष्यान के दौरान प्रदान की गई। टेªनर अविनाश श्रीवास्तव ने ई-प्लान साफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इससे प्रेाजेक्ट प्लानिंग,डाक्यूमेंटेशन के साथ ही आटोमेशन प्रेाजेक्ट का प्रबंधन भी किया जाता है यह साॅफ्टवेयर इनोवेटिव, पावरफुल और इम्पे्रसिव है। उन्होने विश्वविद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों को जानकादी देते हुए बताया कि ई-प्लान साफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अति उपयोगी है। उन्होने विद्यार्थियों को ई-प्लान पर नवीन एवं आधारभूत जानकारियां प्रदान करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने के साथ विशेष कार्यो में भी उपयोगी है। उल्लेखनीय है, कि एकेएस विश्वविद्यालय 2016-17 बैंच तक के विद्यार्थियों का 100 फीसदी कैम्पस प्लेसमेंट हो चुका है। ट्रेनिंग और विजिट्स के माध्यम से छात्रों को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। जिसकी वजह से छात्रों में उच्च स्तर की इंजीनियरिंग विकसित होती है और वह इण्डस्ट्री ओरियंटेंट बनते है। वि.वि. में अतिथियों के विशेष व्याख्यान छात्रों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं। विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने व्याख्यान को अति उपयोगी बताया है।

 

Hits: 1296
0