Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_20170821_1153470.jpgb2ap3_thumbnail_20170821_115354.jpg                                                                सतना,एकेएस वि.वि. कृषि संकाय,सातवें सेमेस्टर के रावे विद्यार्थियों धर्मेन्द्र ठाकुर,राहुल सिंह परमार,लोकेश पटेल,नवनीत मिश्रा,पारसमणि उराडे,पवन प्रकाश,दीपक तिवारी,अग्रम प्रवीण, तेल्लम सुरेन्द्र ने ग्राम सहिजना,उबारी में किसानों को गाजर घास उन्मूलन के बारे मे समस्त जानकारियाॅ प्रदान कीं। कार्यक्रम इक्कीस अगस्त को रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। छात्रों द्वारा पहले किसानों से गाजर घास से होने वाले नुकसान की समस्त जानकारियाॅ प्राप्त करके उन्हें समस्या निदान से अवगत कराया गया।  ग्रामीणों एवं किसान भाईयों को खरपतवार के बारे मे जागरुक किया गया। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने सहिजना ,उबारी स्कूल के सभी प्राध्यापकों के साथ गाॅव के किसानों के कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लेने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया।

Hits: 1335
0

b2ap3_thumbnail_r.JPGb2ap3_thumbnail_u.JPGb2ap3_thumbnail_v.JPGb2ap3_thumbnail_m_20170830-043431_1.JPG

सतना, एकेएस विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह-2017 के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के 400 छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल दिवस भारत के मशहूर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। एकेएस वि.वि. मे इनडोर गेम्स के तहत कैरम, शतरंज और पंजा लडाना, म्यूजिकल चेयर और रस्सी कूद की प्रतिस्पर्धाऐं संपन्न हुयी। आउटडोर गेम्स के अंतर्गत गोला फेंक, बैडमिंटन, चम्मच दौड़, रस्सा-कसी में प्रतिस्पर्धियों ने अपने खेल कौशल का इस्तेमाल करते हुए अपने विरोधियों को परास्त किया। खेल स्पर्धाओं में एकेएस विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय, शिक्षा विभाग की खेल प्रभारी पूर्णिमा सिंह के साथ विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, सरिता सिंह, डाॅ. बी.डी. पटेल, अनिरुद्व गुप्ता, शिखा त्रिपाठी, डाॅ. कल्पना सिंह, विजय पाण्डेय, रानू सोनी का विशेष सहयोग रहा। स्पर्धाओं के समापन पर विभागाध्यक्ष ने सभी क्रीड़ा प्रतिभागियों को खेल भावना, अनुशासन, नियमबद्धता से खेलने के लिए धन्यवाद दिया। सभी स्पर्धाओं के प्रथम तीन विजेताओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र के साथ-साथ विजेता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जायेंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा विशिष्ट मौके की घोषणा की जायेगी।खेल स्पर्धाओं के सफल आयोजन के लिए वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंज कुमार सोनी ने विभाग एवं प्रतिस्पर्धियों को बधाई दी है।

 

Hits: 1178
0

b2ap3_thumbnail_AJAY-KUSHWAHA.jpgb2ap3_thumbnail_RAM-KUMAR-TIWARI_20170826-042542_1.jpg

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के दो छात्रों का चयन मल्टीस्टेट कंपनी सिनचेन फार्मा में बतौर मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव किया गया है। 2017 मे बेस्ट इनोवटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड से नवाजी गई एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के पासआउट छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन के बाद किया गया है। सिनचेन फार्मा मे चयनित छात्र राम कुमार तिवारी एवं अजय कुमार कुशवाहा फार्मेसी संकाय के छात्र हैइनका सेलरी पैकेज दो लाख पचास हजार वार्षिक है । गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र छात्रों के चयन देश विदेश में हो रहा है और सभी कंपनियाॅ वि.वि. के छात्रों की प्रतिभा की चारीफ भी कर रही हैं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है।

 

Hits: 1340
0

b2ap3_thumbnail_1_20170825-044702_1.JPGb2ap3_thumbnail_2_20170825-044704_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20170825-044705_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में सभी संकाय के ग्रेजुएट्स के लिए रिलायंसनिपाॅन लाइफ इंश्योरेंश्य का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया जिसमेंकाफी संख्या में छात्रछात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई।कंपनी द्वारा विभिन्न मापदंडों पर छात्रों का चयन किया जाएगा। इस बात की जानकारी टेªनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारीएम.के.पाण्डेय ने देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. निरंतर कैम्पस के माध्यम से छात्रों का कॅरियर उज्जवल कर रहा है और सभी संकाय के छात्र नियमित रुप से वि.वि. की ख्याति के अनुरुप चयनित भी हो रहे हैं।छात्रों को चयन के बाद 1.80 हजार से तीन लाख साठ हजार का पैकेज प्रदान किया जाएगा।

 

Hits: 1291
0

b2ap3_thumbnail_aks-photo-for-news.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सांइस के विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हैदराबाद के स्ट्डी माॅनीटर टेक संस्थान से आयी एक्सपर्ट सैफाली चैहान ने एन्ड्रायड डेव्हलपमेंट एग्युलर जे.एस. तथा आयोनिक पर व्याख्यान देकर छात्रों को कम्प्यूटर एप डेव्हलपमेंट के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के साथ विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाउ और फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में बी.एस.सी. आई.टी., बी.सी.ए. तथा बी.टेक के बच्चो ने भाग लिया। कार्यशाला का विषय एन्ड्रायड एग्युलर 15, आयोनिक 1 रहा। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा सैफाली चैहान को प्रतीक चिन्ह दिया गया। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश भक्ति से सरावोर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही। विभाग द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंच संचालन अंजली सोनी और बाबू शर्मा ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन प्रतीक अग्रवाल द्वारा किया गया। अनन्या और शिवम् के साथ राहुल गुप्ता का गायन विशेष सराहनीय रहा।

Hits: 1337
0

b2ap3_thumbnail_mukharjee4_20170823-054634_1.JPGb2ap3_thumbnail_mukharjee5_20170823-054637_1.JPGb2ap3_thumbnail_mukharjee-1.JPGb2ap3_thumbnail_mukharjee2.JPGb2ap3_thumbnail_mukharjee3.JPG

सतना,एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में पाप्युलर गेस्ट लेक्चर सीरीज के तहत मार्केटिंग के विविध पहलुओं पर जानकारीपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि व्याख्याता मि. सुजीत मुखर्जी रहे। व्याख्यान के दौरान कार्यक्रम के एक्सपर्ट लेक्चर मि. सुजीत मुखर्जी (पूर्व वाइस पे्रसीडेंट,भिलाई इंजी. कार्पोरेशन) ने रूरल मार्केटिंग पर सारगर्भित और रूचि पूर्ण व्याख्यान दौरान कहा कि मार्केटिंग का अर्थ ही है चीजों को लोगांे तक पहुंचाने के लिए विभिन्न जनमाध्यमों का इस्तेमाल करते हुए विशेष ज्ञान देना और लोगो में उत्पाद और सेवा को खरीदने में रूचि जाग्रत करना। बाजार के विभिन्न उत्पादो जैसे पीयर्स साबुन का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी से परिवर्तन आता जा रहा हैं। वैश्वीकरण के उपरांत बाजार की शक्तियां अपनी तरफ उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई प्रचार माध्यमो का इस्तेमाल करती है। समाचार-पत्र रेडियो, टेलीविजन और वेव बेस्ड मीडिया से लोग करोड़ो की संख्या में जुडे़ हुए हैं और इन्हीं पर दिखाऐ गये उत्पादो पर भरोसा भी बढा है उन्हांेने ग्रामीण मार्केटिंग प्रबंधन के साथ कोर आॅफ अर्बन मार्केटिंग मैनेजमेंट, फूड प्रिजरवेशन पर व्याख्यान देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आर्थिक संपन्नता आने से बाजार का स्वरुप बडा हुआ है ऐसे में अब मल्टीनेशनल के साथ देशी कंपनियाॅ अर्बन और रुरल दोनो क्षेत्रों पर फोकस कर रही हैं। कार्यक्रम के दूसरे चरण में गेस्ट एक्सपर्ट मिसेस डाॅ. मुकुल मुखर्जी (पूर्व प्रोफेसर, मुबंई युनिवर्सिटी) ने व्यक्तिगत कुशलता बढाने के उपाय बताए इसी के साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट और रिलैक्सेशन पर व्याख्यान देते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान दौर युवाओ से तेज विकास और जल्दी ही समाज मे अपनी जगह निर्मित करने की मांग करता हैं इस वजह से तनाव होना संभव हैं ऐसे मे स्ट्रेस मैनेजमेंट एक कारगर उपाय है इसका इस्तेमाल करते हुए सुखद परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। कार्यक्रम के अंत मे मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने कहा कि एक्सपर्ट गेस्ट लेक्चर सीरीज का यह व्याख्यान प्रैक्टिकल स्किल विकास के लिए अहम रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी के साथ शामिल छात्रों के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के साथ मैनेजमेंट, बी.बी.ए.और बी.टेक फूड के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Hits: 1189
0

b2ap3_thumbnail_aks-photo-for-news-1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय व राजीव गांधी महाविद्यालय, के समाज कार्य के छात्र-छात्राओं ने फील्ड वर्क के तहत जिला पंचायत का अवलोकन किया। जिला पंचायत के प्राजेक्ट आॅफिसर गौरव शर्मा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होना महत्वपूर्ण रहा। गौरव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जिला पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। योजनओं में एन.आर.एच.एम., एन.आर.एल.एम., एम.डी.एम. एवं उद्यमी युवाओ के लिये चल रही योजनओं के विषय में जानकारी भी दी गयी। ये योजना भविष्य के लिये शासन द्वारा जिला पंचायत के तात्वाधान में निर्धारित की गयी हैं। इसी संदर्भ में जिला पंचायत के सदस्य हीरामणि ने जानकारी देते हुये बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा कहां आती हैं छात्र-छात्राओं ने जिन प्रश्नो को प्रमुखतः से पूछा उसमें जिला पंचायत के कार्य प्रणाली, समिति की बैठको, सामान्य सम्मिलन की बैठको और अधिकार और कर्तव्यो के बारे में भी रोचक प्रश्न पूछे और उनके सागर्भित उत्तर प्राप्त किए। फील्ड वर्क के दौरान छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन समाज कार्य के शिक्षकों ने किया।

 

 

Hits: 1392
0

b2ap3_thumbnail_Mukharjee-sir1.jpg

जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने की घोषणा

सतना, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष को ग्लोबल जर्नल आॅफ मल्टीडिस्प्लेनरी स्ट्डीज का सदस्य बनाने की घोषणा की गयी है और उन्हे संस्था के सभी विशेषाधिकार भी प्रदान किए गये हैं। इस विषय पर घोषणा मिस्टर अनिल मेहरा, चेयरमैन, पब्लिशर, एडीटर इन चीफ, जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने की। घोषणा की संपूर्ण जानकारी jabalpurmanagementassociasion पर उपलब्ध है। वि.वि. के पदाधिकारियों ने डाॅ. कौशिक मुखर्जी को इस उपलब्णि पर बधाई दी है।

 

 

Hits: 1433
0

b2ap3_thumbnail_image-of-s.JPGb2ap3_thumbnail_united-2.jpgb2ap3_thumbnail_united-cement.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक$एम.टेक इन्टीग्रेटेड कोर्स सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के 2012-2017 बैच के छात्र उमेश चन्द्र चक्रवर्ती का चयन नेपाल की प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी युनाईटेड कंपनी, काठमाण्डू,नेपाल द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि उमेश एकेएस विश्वविद्यालय में संचालित जाॅब गारेन्टेड कोर्स बी.टेक$एम.टेक इन्टीग्रेटेड सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी संकाय के अंतिम सेमेस्टर का छात्र है। छात्र का चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजीनियर हुआ है। एकेएस वि.वि. मे संचालित सीमेन्ट टेक्नाॅलाजी फुल जाॅब गारंटेड कोर्स है ।देश के औद्योगिक नक्शे मे सीमेंट हब के रुप मे उभर रहे विन्ध्य क्षेत्र के साथ-साथ समूचे विश्व में सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के छात्रों के लिए जाॅब के मैाके उपलब्ध हैं एकेएस वि.वि. के इस कोर्स की विशेषता है औद्योगिक प्रशिक्षण से योग्य प्रेाफेशनल्स तैयार करना। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय में छात्रों को कैंपस के नियमित अवसर मिलते है। जिससे देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध कंपनियों में एकेएस वि.वि. के छात्र चयनित हो रहे है। उमेश चन्द्र चक्रवर्ती के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी सीमेंट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा और विभागाध्यक्ष एस.के. झा ने छात्र को चयन के लिए बधाई दी हैं। एकेएस वि.वि. द्वारा संचालित यह पाठ्यक्रम देश के अन्य वि.वि. मे उपलब्ध नहीं है यह कोर्स विद्यार्थियों को जाॅब के असीमित अवसर उपलब्ध करा रहा है इसमें भारत के साथ ही विदेशेां में भी योग्य प्रोफेशनल्स की भारी मॅाग है।

 

Hits: 1367
0

b2ap3_thumbnail_ind1.JPGb2ap3_thumbnail_ind2.JPGb2ap3_thumbnail_ind4.JPGb2ap3_thumbnail_ind5.JPGb2ap3_thumbnail_ind6.jpg                                                                                            सतना,। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में कई संकाय के छात्र-छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित किया गया। सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर, कामर्स मैनेजमेंट और एम.एस.डब्ल्यू., 11.00 से 12.00 बजे तक एग्रीकल्चर, बायोटेक, बी.एस.सी. सभी संकाय, एवं 1.30 से 2.30 तक बी.एड. और डी.एड. विभाग का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय के नियमों, व अनुशासन से अवगत कराया गया।   विश्वविद्यालय के छात्रों को संबंधित फैकल्टीज से परिचित कराने के साथ-साथ  लिये, विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न हेल्पडेस्क से भी परिचय कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुये मंच से अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि कैसे लक्ष्य निर्धारित करके पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। इसके पूर्व वीडियो-क्लिपिंग के माध्यम से छात्रों को प्रेरणास्पद बाते बताई गयी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने देश मे उच्च शिक्षा एवं नवनिर्माण मे शिक्षा की आवश्यकता प्रतिपादित की एवं छात्रों को वि.वि. द्वारा इस दिशा मे उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी ने अपने उद्बोधनो में छात्रों को अपने लक्ष्य को निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के तरीके बताए।  विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने छात्रो को जीवन में शिक्षा के महत्व से परिचित करायां। प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय में शिक्षा का ऐसा गुरूकुल है जहां छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है। इस मौके पर सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रो.जी.सी. मिश्रा, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, डाॅ. आर.एस.मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव,डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. असलम सईद, डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. अखिलेश वाउ, डाॅ. एस.पी. गुप्ता, इंजी. रमा शुक्ला, इंजी. शिवानी गर्ग, इंजी. अजीत सराठे के साथ विश्वविद्यालय परिवार के साथ-साथ नवप्रवेशित विद्यार्थी हजारो की संख्या में उपस्थित रहे। 

Hits: 1367
0