‘‘दिल्ली में आयोजित सी.एम.ए. अधिवेशन में एकेएस विश्वविद्यालय की सहभागिता’’
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1317
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस युनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी एवं सीमेंट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने गत दिवस दिल्ली में सीमेंट मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन आॅफ इण्डिया की 55वीं वार्षिक सामान्य सभा में भाग लिया। यह आयोजन नई दिल्ली के होटल लीला में दिनांक 8 जुलाई को संपन्न हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग के सचिव श्री ए.एन.झा, आई.एस. द्वारा किया गया। जिसमें संपूर्ण भारत के सीमेंट प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एक्जीक्युटिव ने भाग लिया।इस दौरान चेयरमैन श्री अनंत सोनी एवं प्रो. मिश्रा द्वारा श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर एच.एम. बांगुर, इण्डिया सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एन. श्रीवासन, लक्ष्मी सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती विनीता सिंघानिया एवं अन्य वरिष्ठ एक्जीक्युटिव ने एकेएस विश्वविद्यालय में संचालित बी.टेक एवं एम.टेक सीमेंट टेक्नोलाॅजी से संबंधित पाठ्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न महत्वपूर्ण हस्तियों ने एकेएस युनिवर्सिटी के प्रयासो की युक्त कंठ से प्रशंसा की।श्रीमती अर्पणा दत्ता शर्मा, आई.ए.एस., सेकेट्री जनरल सीएमए एवं डाॅ. ए.के. हान्डू एक्जीक्युटिव एडवाइजर ने भी विश्वविद्यालय को सहयोग देने का अश्वासन दिया। उन्होने सीमेंट टेक्नोलाॅजी पर आधारित पाठ्यक्रम की आवश्यकता एवं विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में सतना जिले में स्थित सीमेंट व अन्य प्रतिष्ठानों के वर्कर्स को प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा लाभान्वित भी कराया जा रहा है।