एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी में इन्डक्सन कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1285
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को दी गई आधारभूज जानकारियाॅ
सतना, एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में वैचलर आॅफ फार्मेसी और डिप्लोमा फार्मेसी के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इन्डक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के फार्मेसी कोर्स के विभिन्न पहलुओ से अवगत कराना रहा। इस दौरान छात्रों को एकेडमिक्स, प्रैक्टिकल्स, परीक्षा प्रणाली इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण करके किया गया। इस मौके पर फार्मेसी विभाग की समस्त आधारभूत जानकारियों शेयर की गयी। सभी मंचासीन अथितियों ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पठन-पाठन पर ध्यान केन्द्रित करें और अध्ययन के लिए नियमित समय निकालें। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आन.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी एवं फार्मेसी के प्राचार्य सूर्य प्रकाश गुप्ता के साथ फार्मेसी विभाग के सीनियर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।