एकेएस विश्वविद्यालय में एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर 3 दिवसीय वर्कशाप का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1260
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
तीन दिन के आयोजन में हुए विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में बुधवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों में एन्टप्रेन्योरशिप की सही धारणा और इसके विकल्पो पर सही जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों की उद्यमिता मे अभिरुचि जगाना एवं उन्हे एंटपे्रन्योरशिप के लिए पे्ररित करना था। तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर कम्युनिकेशन स्किल एण्ड साॅफ्ट स्किल फाॅर बिजनेस पर मि. युधिष्ठिर हालदार ने प्रभावी प्रस्तुती दी। तत्पश्चात् हीतेश बाधवानी ने क्रियटिविटी एण्ड बिजनेस दि मैन बिहाइन्ड द वेन्चर, द बिहेविरल साइंटिफिक एप्रोच पर जानकादी दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संजय राईपनिंग स्टोरेज, रीवा रोड सतना की विजिट छात्रों के लिए कराई गई। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विभाग को बधाई दी है।