एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में फेयरवेल पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1251
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच दी गई सीनियर्स को विदाई
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय तरीके से वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वरिष्टजनों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। फेयरवेल पार्टी के दौरान एमएससी,बी.टेक.एवं बीएससी.फायनल वर्ष के छात्र-छात्राओं को जूनियर्स द्वारा शानदार विदाई पार्टी दी गई। फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने शानदार एवं यादगार लम्हे जूनियर्स एवं सीनियर्स के बीच साझा हुए। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सीनियर्स के अधिकारो एवं जूनियर्स के कर्तव्यों के बारे में सलाह देते हुए कहा कि छात्र जीवन में एक दूसरे के लिए हमेशा सही मार्ग दिखाना और प्रगति के साथ सभी को उसमें शामिल करना चाहिए। कार्यक्रमों की लंबी फेहरिश्त के साथ नग्मेां और सुरलहरियों का तालमेल बना रहा । जब घडी की सुइयों ने कार्यक्रम को सेलेक्सन राउन्ड मे पहुॅचाया तब सीनियर्स एवं जूनियर्स ने अपने अनुभवों के आधार पर अंकिता गर्ग को मिस फेयरवेल, बीरेन्द्र पाण्डेय को मिस्टर फेयरवेल, शिमरन पाण्डेय को मिस पाप्युलर, विवेक पाण्डेय को मिस्टर पाप्युलर, शुभंागी को मिस पार्टी, सागर को मिस्टर पार्टी, श्वेता गर्ग को मिस डिसेन्ट, सौरव सिंह को मिस्टर डिसेन्ट के ताज से नवाजा ।रंगारंग कार्यक्रमों में शुष्मिता, कंचन और उपासना की प्रस्तुतियों ने मन मोहा एवं सभागार को उर्जावान बनाए रखा। कार्यक्रम में बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे के साथ सभी फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।