एकेएस विश्वविद्यालय के रावे विद्यार्थियों ने किया पौध रोपण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1389
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ग्राम पंचायत सहिजन,सिधौली,अमदरी में आयोजित हुआ पौध रोपण कार्यक्रम
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने पौध रोपण कार्यक्रम रावे के समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया। पौध रोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सहिजना उबारी एवं समस्त ग्राम में आयोजित किया गया। इस दौरान एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी के साथ पंचायत के सचिव एवं स्कूल के प्राध्यापको की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। दूसरा पौध रोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सिधौली के प्राथमिक शाला सेमरा, माध्यमिक शाला सेमरा, आंगनबाड़ी केन्द्र और ग्राम पंचायत सिधौली में पौध रोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान सिधौली सरपंच अंजू साकेत, सचिव अशोक सिंह, उप सरपंच रामकृपाल केवट, सरपंच सहायक अनिकल साकेत एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी के साथ उपरोक्त सभी स्कूलो के प्राध्यापकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सत्रह जुलाई को ग्राम अमदरी में ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रो ने वृक्षारोपण कार्यकम किया । इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती निशा बागरी ग्राम सचिव महेश प्रसाद शासकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से रावे प्रभारी श्री सात्विक सहाय बिसरिया व छात्र दीपक पाटीदार एरवि धाकड़ए रोहित ठाकुएप्रवेशएराहुलएभूपेश एकौशिक एहुकुमएप्रवीण उपस्थित रहे।