Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20180209-WA0009.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.सतना के बी.टेक सिविल आठवें सेमेस्टर के 7 विद्यार्थियों ने फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में स्कायलार्क कांस्ट्रकशन प्रा.लि.कंपनी की एसडीओ दिव्यानी सिंह के मार्गदर्शन में सतना में निर्माणाधीन फ्लाईओव्हर कांस्ट्रक्शन की समस्त कार्यप्रणाली देखी। एक माह तक चली इस ट्रेनिंग के दौरान ट्रैफिक वाल्यूम, स्वाइल टेस्टिंग, कांस्ट्रक्शन आॅफ पाइल, पाइल कैप, टैस्ट आफ सीमेन्ट एण्ड कांक्रीट, स्लमप टेस्ट, कांक्रीट क्यूब टेस्ट और हाउ टू कांस्ट्रक्ट प्री कास्ट स्लैब की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बी.टेक सिविल आठवें सेमेस्टर के ललित द्विवेदी, मृगेन्द्र सिंह, धर्मेश सिंह, विकास सिंह, अंकित सिंह, विनय पटेल और विवेक शुक्ला ने फ्लाइओव्हर कांस्ट्रक्शन की नियमित जानकारी लेते हुए प्रैक्टिकल भी किये। छात्रों में टेªनिंग को लेकर अच्छा उत्साह रहा।

 

Hits: 1312
0

b2ap3_thumbnail_DSC_8499.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_8531.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_8543.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के बी ब्लाक के वृहद प्रांगण में ‘‘ईधन संरक्षण की जिम्मेदारी,जनगण की भागीदारी‘‘ के तहत संरक्षण, क्षमता महोत्सव 16 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित हुआ । एकेएस वि.वि. मे पूरे पखवाडे ईधन संरक्षण पर दिशा निर्देशों के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। 15 फरवरी के कार्यक्रम में माइनिंग और एग्रीकल्चर संकाय के हजारों विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। 16 जनवरी को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भारत सरकार के केन्द्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संदेश के साथ सक्षम 2018 सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर फैकल्टीज और विद्यार्थियों ने तेल और ऊर्जा संरक्षण पर व्याख्यान में अपने अनुभव शेयर किये। मुख्य कार्यक्रम इंजीनियरिेग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व डाॅ. प्रधान, रीजनल कोआर्डिनेटर आॅफ पीसीआरए, ईस्टर्न रीजन, कोलकाता ने ऊर्जा संरक्षण की जरूरत पर बल दिया और लोगों की इसमें क्या भूमिका हो सकती है इस विषय पर भी विस्तार से उपस्थितजनों को समझाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आर.एस. पाठक, डीन एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी ने भी सक्षम 2018 पर उपस्थितजनों को अपनी राय से अवगत कराया। उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कृषि के विभिन्न उपक्रमों में अगर ऊर्जा संरक्षण की बात की जाय तो ऊर्जा संरक्षण कृषि क्षेत्र में भी संभव है। संरक्षण क्षमता महोत्सव पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने हिन्दी में शपथ दिलाई जबकि अंग्रेजी में शपथ इंजी. ए.के. मित्तल ने दिलवाई। इस कार्यक्रम के दौरान तकरीबन हजारों छात्र और 50 से ज्यादा फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. नीरज वर्मा, हेड एग्रीकल्चर साइंस द्वारा दिया गया। उन्होंने एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय द्वारा रावे के तहत ऊर्जा संरक्षण के किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला जिसमें बी.एससी. एग्रीकल्चर के छात्र छात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई और सक्षम 2018 के लिये एकेएस वि.वि. प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

Hits: 1917
0

b2ap3_thumbnail_aks-image-of-national-workshop.jpgb2ap3_thumbnail_s2.jpg

सतना। मोस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन 2017 बाय गवर्नमेंट आॅफ मध्यप्रदेश से अवार्डेड एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग मेंएटामिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड (एईआरबी) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया मुम्बई द्वारा स्पांसर्ड नेशनल सेमिनार, रेडियो फार्मास्यूटिकल्स इन हेल्थकेयर सिस्टम, क्वालिटी, सेफ्टी एण्ड रेग्यूलेटरी आॅस्पेक्ट्स विषय पर नेशनल सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने कहा कि विषय पर वक्ताओं के उद्बोधन जानकारीपूर्ण रहेंगे इसे विद्यार्थियों को सुरुचिपूर्वक सुनना चाहिए और जानकारी प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. राकेश कुमार शर्मा, डायरेक्टर डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी मैसूर ने रेडियो फार्मास्यूटिकल्स इन हेल्थ केयर पर व्याख्यान देते हुए प्रतिभागियों को रेडियो फार्मास्यूटिकल की रेग्युलर फार्मास्यूटिकल से समानता और अंतर बताते हुए उनकी प्रिपरेशन, गुणधर्म, क्वालिटी, एश्योरेंस और डिस्पेंसिंग के साथ साथ उनकी विशेषताएं और कमियां हेल्थकेयर सिस्टम में विस्तार से बताईं। डाॅ. ए.के. शुक्ला, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट आॅफ न्यूक्लियर मेडिसिन, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी, लखनऊ ने मिसएडमिनिस्ट्रेशन इन हैण्डलिंग आफ रेडियोफार्मास्यूटिकल्स एण्ड सेफ्टी कंसन्र्स पर वृहद और रोचक व्याख्यान दिया। डाॅ. संयोग जैन, एसोसियेट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिक्स, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्यूटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च, चंडीगढ़ ने फार्मेको साइंटीग्राफी - ए नोन इनवैसिव टूल फार इवैल्यूशन आॅफ न्यू ड्रग्स और डिलेवरी सिस्टम पर रुचिपूर्ण जानकारी दी। मनीष वी. इनामदार, एटाॅमिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड मुम्बई ने रेडियोलाॅजिकल सेफ्टी एण्ड रेग्युलेटरी आस्पेक्ट्स इन हैण्डलिंग रेडियो फार्मास्यूटिकल इन हेल्थकेयर सिस्टम पर विशेष जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने एटामिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड पर भी जानकारियां दीं।
इन विषयों पर हुई विस्तार से चर्चा
नेशनल सेमिनार के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एसोसिएट प्रोफेसर एण्ड हेड डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता द्वारा बताया गया कि रेडियोफार्मास्यूटिकल्स इन हेल्थकेयर सिस्टम पर आयोजित हुए नेशनल सेमिनार अपने उद्देश्यों में सफल रहा। पिछले तीन दशकों में इस क्षेत्र में हुए कार्यों का पुनरावलोकन एमिनेन्ट स्पीकर्स, इण्डस्ट्रियलिस्ट, साइंटिस्ट, युवा शोधकर्ता और छात्र छात्राओं ने किया। विषयवार क्वालिटी कंट्रोल आॅफ रेडियो फार्मास्यूटिकल्स, क्वालिटी एश्योरेंस, इंस्पेक्शन्स एण्ड आॅडिट, क्वालिफिकेशन्स एण्ड वैलिडेशन इन रेडियो फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग, द पैकेजिंग डिटेल्स आॅफ यूनिट एण्ड मल्टिपल डोजेज प्रिपरेशन एण्ड कोल्ड स्टेरिलाइजेशन पर विद्वतजनों ने मंच से इस क्षेत्र मे अभी तक की पद्वति व अनुसंधान आदि के बारे में अपन ज्ञान सभी प्रतिभागियों से साझा किये गए।
प्रजेंट किये गये पेपर
डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी के इस वृहद कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने पेपर प्रजेंटशन के माध्यम से रेडियो फार्मास्यूटिकल विषय पर वृहद पेपर प्रजेंशन किये गये। पोस्टर प्रजेंटशन के लिये बेस्ट तीन पोस्टर्स को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। चयनित पेपर्स विशेष इश्यू में प्रकाशित कराये जायेंगे।
वेलिडक्टरी सेशन में ये रहे उपस्थित
नेशनल सेमिनार के वेलिडक्टरी सेशन के दौरान वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया, डाॅ. मधु गुप्ता, मि. सी.पी. सिंह, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, प्रभाकर तिवारी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रियंका नामदेव, नवल सिंह, प्रदीप सिंह, सुमित पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, दीपक नागवंशी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डाॅ. आर.एस. निगम, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. एम.के. तिवारी की उपस्थिति भी रही। नेशनल सेमिनार के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एसोसिएट प्रोफेसर एण्ड हेड डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। वोट आॅफ थैंक्स विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को नेशनल सेमिनार का मोमेंटो प्रदान किया गया।

 

Hits: 1334
0

b2ap3_thumbnail_aks_20180210-064356_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग में एटामिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड गवर्मेंट आॅफ इंडिया, मुम्बई द्वारा स्पांसर्ड नेशनल सेमिनार, रेडियो फार्मास्यूटिकल्स इन हेल्थकेयर सिस्टम, क्वालिटी, सेफ्टी एण्ड रेग्यूलेटरी आॅस्पेक्ट्स विषय पर आज आयोजित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. राकेश कुमार शर्मा, डायरेक्टर डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी मैसूर होंगे। टेक्निकल सेशन में डाॅ. राकेश कुमार शर्मा रेडियो फार्मास्यूटिकल्स इन हेल्थ केयर पर, डाॅ. ए.के. शुक्ला, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट आॅफ न्यूक्लियर मेडिसिन लखनऊ, डाॅ. संयोग जैन, एसोसियेट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिक्स, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्यूटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च, चंडीगढ़ के साथ टेक्निकल सेशन-2 के प्रथम कार्यक्रम में मनीष वी. इनामदार, एटाॅमिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड मुम्बई, रेडियोलाॅजिकल सेफ्टी एण्ड रेग्युलेटरी आस्पेक्ट्स इन हैण्डलिंग रेडियो फार्मास्यूटिकल इन हेल्थकेयर सिस्टम पर विशेष जानकारियां प्रदान करेंगे। नेशनल सेमिनार में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति डाॅ. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, सूर्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, मि. सी.पी. सिंह, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप तिवारी, प्रभाकर तिवारी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रियंका नामदेव, नवल सिंह, प्रदीप सिंह, सुमित पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह, दीपक नागवंशी भी उपस्थित रहेंगे। एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डाॅ. आर.एस. निगम, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. एम.के. तिवारी की उपस्थिति रहेगी। यह जानकारी आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एसोसिएट प्रोफेसर एण्ड हेड डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने दी है।

 

Hits: 1400
0

b2ap3_thumbnail_HR-Enlight-invite-3.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर एम.के. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एचआर एनलाइट मुम्बई चैप्टर द्वारा आयोजित एचआर मीट एकेएस वि.वि. द्वारा स्पांसर्ड होगा। इस मीट के को-स्पांसर्ड एचआर एलाइन हैं। 16 फरवरी 2018 को मुम्बई के होटल हाॅलीडे इन साकीनाका में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। टैपिंग द ग्रेटनेस विदइन (ब्रिंगिंग आउट द चैम्पियन इन यू) विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म इण्डस्ट्री के वरिष्ठ कलाकार आशीष विद्यार्थी मुख्य वक्ता होंगें। एकेएस युनिवर्सिटी अपने सातवें वर्ष में 12 फैकल्टीज में शिक्षा प्रदान कर रही है तथा विश्वविद्यालय में 8 हजार स्टूडेंन्ट्स अध्ययनरत हैं। पिछले 3 वर्षों में वि.वि. में छात्रों को रोजगार देने के लिये 110 कम्पनीज ने कैम्पस ड्राइव किया तथा 1214 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। इसके अलावा वि.वि. द्वारा पासआउट छात्रों को आफ कैम्पस सलेक्शन द्वारा लगातार जाॅब उपलब्ध कराए जाते हैं। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए वि.वि. प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि देश के महानगरों मुम्बई, नई दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में कम्पनीज से सम्पर्क कर वि.वि. की गतिविधियों को सुनियोजित तरीके से प्रदर्शित किया जाय। इस कार्य के लिये विभिन्न कंपनियों के प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट का सम्मेलन किया जाना तय किया गया। इस कार्य के लिये सम्मेलन मुम्बई के होटल हालीडे इन में 16 फरवरी को करना निश्चित किया गया है। सम्मेलन में एकेएस युनिवर्सिटी के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक के मार्गदर्शन में कम्पनीज के एचआर आफीसर्स से मिलकर एकेएस युनिवर्सिटी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया जायेगा। वि.वि. के डेलीगेट्स में मि. जी.सी. मिश्रा, डायरेक्टर सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, मि. जी.के. प्रधान, डीन इंजीनियरिंग, पंकज श्रीवास्तव, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष, अखिलेश ए. वाऊ, कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष, एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर, बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्लेसमेंट आफीसर उपस्थित रहेंगे। एचआर मीट का उद्देश्य छात्रों को लगातार रोजगार तथा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये कम्पनीज से टाई-अप करना है। वि.वि. प्रबन्धन का कहना है कि इस सम्मेलन से छात्रों को रोजगार के नए अवसर सुलभ होंगे और कॅरियर के नए आयाम प्राप्त होंगे। समस्त भारत से एचआर प्रोफेसनल्स के लिये रजिस्ट्रेशनThis email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.  पर या निलेश इंदुलकर से 9987651078 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

 

Hits: 1496
0

b2ap3_thumbnail_swa-1.jpgb2ap3_thumbnail_th.jpgb2ap3_thumbnail_tw.jpg                     सतना। शेरगंज स्थित एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल प्रांगण में ‘‘स्वच्छ सतना लक्ष्य अपना‘‘ विषय पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के इंजीनियर धर्मेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा हजारों विद्यार्थियों को स्वच्छ सतना लक्ष्य अपना के संदर्भ मे सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, कमलेश चैरे के साथ समस्त संकाय के फैकल्टीज ने बढचढ कर उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर उपस्थित सभी फैकल्टीज व विद्यार्थियों को धर्मेन्द्र सिंह द्वारा शपथ दिलाते हुए केन्द्र सरकार की स्वच्छता की मंशा से अवगत कराया गया और महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर 1869 पर भारत शासन द्वारा जारी किये गये टोल फ्री नम्बर की जानकारी दी गई। उन्होंने एकेएस वि.वि. की साफ सफाई, पर्यावरण, विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. शिक्षा का सिरमौर है और भविष्य के इंजीनियर्स और सभी संकाय के छात्र छात्राएं प्रशंसा के पात्र हैं।

Hits: 1398
0

b2ap3_thumbnail_jain-2.jpgb2ap3_thumbnail_jain-5.jpgb2ap3_thumbnail_jain-samaj-1.jpgb2ap3_thumbnail_jain01_20180208-091245_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी ने जैन साध्वी सुश्री साश्वत् पूर्णा श्रीजी (सारिका) विंध्य चेम्बर्स आॅफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष गिरीश शाह, जैन साध्वी सुश्री दिव्या पूर्णा, वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी और प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ वि.वि. के फैकल्टी और छात्र छात्राओं के बीच कहा कि एकेएस वि.वि. में ब्रह्मी लिपि पर सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ किया जायेगा जो आमजन और विद्यार्थियों के लिये होगा। एकेएस वि.वि. मे आयोजित बृहद कार्यक्रम मे जैन साध्वी सुश्री साश्वत्् पूर्णा श्रीजी ने कहा कि भारतवर्ष की प्राचीन संस्कृति को यदि ब्राह्मी लिपि के माध्यम से समझा जाय तो भारत की बहुत सारी उपलब्धियों विज्ञान, कला और साहित्य को और करीब से समझा जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत प्राचीनकाल से विज्ञान एवं वैज्ञानिक पद्धतियों का प्रयोगकर्ता रहा है जिसके कारण इन पद्धतियों का ज्ञान सम्पूर्ण विश्व को कालांतर में प्राप्त हुआ है। ब्राह्मी लिपि जो लगभग 400 बीसी से पांचवीं शताब्दी तक अपने विकास की दृष्टि से समृद्धि की ओर अग्रसर रही वह ज्ञान धीरे धीरे विलुप्त हो जाने के कारण हमने अपनी राष्ट्रीय अस्मिता, धरोहर, प्राचीन वास्तुशिल्प में क्षरण महसूस किया। ब्राह्मी लिपि का विकास मूल रूप से सम्राट अशोक के राज्य में हुआ। ब्राह्मी लिपि को समझने वाले बहुत कम लोग हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने इतिहास और दर्शन को समझने के लिये ब्राह्मी लिपि का भी अध्ययन करें तो हम बहुत सारे विषयों के समाधान अपने अतीत के आधार पर भी पा सकते हैं। सुश्री साश्वत् ने आगे कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास एवं कार्यक्षमता वृद्धि में लिपियों की बनावट व उसके उपयोग में सावधानी बरतनी चाहिये क्योंकि हमारे बहुत सारे विचार जो हमारे सबकांसियस माइंड में रहते हैं वह अक्षरों के माध्यम से प्रस्फुटित होते हैं। यदि हमारी लेखनी सही नहीं होती तो वह कहीं न कहीं हमारे मानसिक धरातल की अभिव्यक्ति को सही स्वरुप में व्यक्त नहीं कर पाती है। उन्होंने व्यक्तित्व विकास के संदर्भ में छात्रों को बहुमूल्य सुझाव भी देते हुए कहा कि हमें लिपियों के अध्ययन से समझना होगा कि वह किस प्रकार मनुष्य के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। सभागार में उपस्थित सभी जनों ने ब्राह्मी लिपि पर सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की।

 

 

Hits: 1518
0

b2ap3_thumbnail_visit-1.jpgb2ap3_thumbnail_visit-2.jpg                                                                सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में सरस्वती उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के साथ कॅरियर काउन्सिलिंग और वि.वि. की विभिन्न शैक्षणिक जानकारियाॅ प्राप्त की। समूह में 100 विद्यार्थियों के दल ने एकेएस वि.वि. के विभिन्न कोर्सेस के बारे में विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मंच पर ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग, फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष अजीत सराठे ने विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली, विभिन्न संकायों के लैब्स, सिक्योरिटी और परीक्षा प्रणाली के साथ समस्त जानकारियां मंच से प्रदान कीं। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकों ने भी एकेएस वि.वि. के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि वि.वि. में कदम रखते ही इस बात का एहसास हो जाता है कि वि.वि. ने अल्प समय में जो महानगरीय सुविधा और पठन पाठन का माहौल सतना में उपलब्ध कराया है वह सचमुच सराहनीय है। छात्र छात्राओं ने भी विजिट के दौरान विभिन्न लैब्स, हर्बल गार्डन, गौशाला, बायोटेक लैब, फार्मेसी लैब, फूड टेक इंक्यूबेशन सेंटर, इंजीनियरिंग विभाग की उन्नत वर्कशाप्स, पाॅलीहाउस, एग्रीकल्चर फील्ड, मशरूम सेंटर, गौअम्ृत चिकित्सा केन्द्र के साथ साथ आईटी विभाग द्वारा माॅनिटर्ड सीसीटीवी रूम का भी भ्रमण किया। इस मौके पर वि.वि. के  फैकल्टी मेम्बर्स ने भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

Hits: 1542
0

b2ap3_thumbnail_three-3.jpgb2ap3_thumbnail_four4.jpgb2ap3_thumbnail_two2.jpg     सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में आईबीएम के एक्सपर्ट राजेन्द्र बेन्द्रे ने वि.वि. के कम्प्यूटर संकाय के समस्त विद्यार्थियों को फील्ड की विविधता के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होने कहा कि आईबीएम एक बडा सपना था विचार था और उसके विकास की एक अलग कहानी है जो पे्ररणस्पद भी है। मि. बेन्द्रे के व्याख्यान के दौरान बी.टेक सीएस, बीसीए, बी.एससी.आईटी, एमसीए के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। व्याख्यान के दौरान एक्सपर्ट राजेन्द्र बेन्द्रे ने इम्प्रूव्हमेंट आॅफ टेक्निकल स्किल, आईबीएम के विधि प्रोजेक्टस, सेलेक्शन इन आईबीएम एज ए फ्रेशर, क्लाउड कम्प्यूटिंग,एआई और आईओटी पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने व्याख्यान के दौरान उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. अब एक उच्चतम दर्जे का शैक्षणिक केन्द्र है जिसमें प्रतिभाओं की भरमार है।व्याख्यान के दौरान एकेएस वि.वि. के  चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, अखिलेश ए वाऊ के साथ सीएस विभाग के समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1402
0

b2ap3_thumbnail_LEC2.JPGb2ap3_thumbnail_CI-4.JPGb2ap3_thumbnail_LEC-3.jpgb2ap3_thumbnail_LEC1.JPG  सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के समस्त संकायों के छात्र छात्राओं को विषय में दक्ष करने हेतु विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं। गेस्ट लेक्चर की कड़ी में सिविल विभाग के छात्र छात्राओं को व्यासख्यान में उपस्थित रहने का मौका मिला। वैभव गुप्ता, स्टेट टेक्निकल हेड, बिरला गोल्ड प्रीमियम सीमेन्ट, सरला नगर मैहर और नवल किशोर पाठक, टेक्निकल हेड आॅफीसर, सतना ने एकेएस वि.वि. के बी.टेक सिविल और डिप्लोमा सिविल के सभी संकाय के विद्यार्थियों को व्याख्यान के दौरान सिविल इंजीनियरिंग की विशेषताओं के साथ कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण पर व्याख्यान दिया। दो घंटे के व्याख्यान के दौरान सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग टेस्ट, एडवांटेज आॅफ कांक्रीट प्रोसेस फार मेकिंग और एप्लीकेशन फार सिविल प्रोजेक्ट पर विस्तार से जानकारियां शेयर की गईं। इस दौरान इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, ट्रेनर वैभव गुप्ता और नवल किशोर पाठक और सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष इंजी. शिवानी गर्ग के साथ विशुतोष वाजपेयी ने उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट प्रदान किया।

Hits: 1404
0