एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग में नेशनल सेमिनार का सफल आयोजन वैज्ञानिकों द्वारा रेडियो फार्मास्यूटिकल्स के हेल्थकेयर सिस्टम में योगदान पर उपयोगी चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1369
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। मोस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन 2017 बाय गवर्नमेंट आॅफ मध्यप्रदेश से अवार्डेड एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग मेंएटामिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड (एईआरबी) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया मुम्बई द्वारा स्पांसर्ड नेशनल सेमिनार, रेडियो फार्मास्यूटिकल्स इन हेल्थकेयर सिस्टम, क्वालिटी, सेफ्टी एण्ड रेग्यूलेटरी आॅस्पेक्ट्स विषय पर नेशनल सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने कहा कि विषय पर वक्ताओं के उद्बोधन जानकारीपूर्ण रहेंगे इसे विद्यार्थियों को सुरुचिपूर्वक सुनना चाहिए और जानकारी प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. राकेश कुमार शर्मा, डायरेक्टर डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी मैसूर ने रेडियो फार्मास्यूटिकल्स इन हेल्थ केयर पर व्याख्यान देते हुए प्रतिभागियों को रेडियो फार्मास्यूटिकल की रेग्युलर फार्मास्यूटिकल से समानता और अंतर बताते हुए उनकी प्रिपरेशन, गुणधर्म, क्वालिटी, एश्योरेंस और डिस्पेंसिंग के साथ साथ उनकी विशेषताएं और कमियां हेल्थकेयर सिस्टम में विस्तार से बताईं। डाॅ. ए.के. शुक्ला, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट आॅफ न्यूक्लियर मेडिसिन, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी, लखनऊ ने मिसएडमिनिस्ट्रेशन इन हैण्डलिंग आफ रेडियोफार्मास्यूटिकल्स एण्ड सेफ्टी कंसन्र्स पर वृहद और रोचक व्याख्यान दिया। डाॅ. संयोग जैन, एसोसियेट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिक्स, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्यूटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च, चंडीगढ़ ने फार्मेको साइंटीग्राफी - ए नोन इनवैसिव टूल फार इवैल्यूशन आॅफ न्यू ड्रग्स और डिलेवरी सिस्टम पर रुचिपूर्ण जानकारी दी। मनीष वी. इनामदार, एटाॅमिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड मुम्बई ने रेडियोलाॅजिकल सेफ्टी एण्ड रेग्युलेटरी आस्पेक्ट्स इन हैण्डलिंग रेडियो फार्मास्यूटिकल इन हेल्थकेयर सिस्टम पर विशेष जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने एटामिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड पर भी जानकारियां दीं।
इन विषयों पर हुई विस्तार से चर्चा
नेशनल सेमिनार के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एसोसिएट प्रोफेसर एण्ड हेड डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता द्वारा बताया गया कि रेडियोफार्मास्यूटिकल्स इन हेल्थकेयर सिस्टम पर आयोजित हुए नेशनल सेमिनार अपने उद्देश्यों में सफल रहा। पिछले तीन दशकों में इस क्षेत्र में हुए कार्यों का पुनरावलोकन एमिनेन्ट स्पीकर्स, इण्डस्ट्रियलिस्ट, साइंटिस्ट, युवा शोधकर्ता और छात्र छात्राओं ने किया। विषयवार क्वालिटी कंट्रोल आॅफ रेडियो फार्मास्यूटिकल्स, क्वालिटी एश्योरेंस, इंस्पेक्शन्स एण्ड आॅडिट, क्वालिफिकेशन्स एण्ड वैलिडेशन इन रेडियो फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग, द पैकेजिंग डिटेल्स आॅफ यूनिट एण्ड मल्टिपल डोजेज प्रिपरेशन एण्ड कोल्ड स्टेरिलाइजेशन पर विद्वतजनों ने मंच से इस क्षेत्र मे अभी तक की पद्वति व अनुसंधान आदि के बारे में अपन ज्ञान सभी प्रतिभागियों से साझा किये गए।
प्रजेंट किये गये पेपर
डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी के इस वृहद कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने पेपर प्रजेंटशन के माध्यम से रेडियो फार्मास्यूटिकल विषय पर वृहद पेपर प्रजेंशन किये गये। पोस्टर प्रजेंटशन के लिये बेस्ट तीन पोस्टर्स को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। चयनित पेपर्स विशेष इश्यू में प्रकाशित कराये जायेंगे।
वेलिडक्टरी सेशन में ये रहे उपस्थित
नेशनल सेमिनार के वेलिडक्टरी सेशन के दौरान वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया, डाॅ. मधु गुप्ता, मि. सी.पी. सिंह, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, प्रभाकर तिवारी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रियंका नामदेव, नवल सिंह, प्रदीप सिंह, सुमित पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, दीपक नागवंशी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डाॅ. आर.एस. निगम, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. एम.के. तिवारी की उपस्थिति भी रही। नेशनल सेमिनार के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एसोसिएट प्रोफेसर एण्ड हेड डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। वोट आॅफ थैंक्स विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को नेशनल सेमिनार का मोमेंटो प्रदान किया गया।