एकेएस वि.वि. आयोजित करेगा मुम्बई में एचआर मीट वेटरन एक्टर आशीष विद्यार्थी होंगे मुख्य वक्ता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1529
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर एम.के. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एचआर एनलाइट मुम्बई चैप्टर द्वारा आयोजित एचआर मीट एकेएस वि.वि. द्वारा स्पांसर्ड होगा। इस मीट के को-स्पांसर्ड एचआर एलाइन हैं। 16 फरवरी 2018 को मुम्बई के होटल हाॅलीडे इन साकीनाका में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। टैपिंग द ग्रेटनेस विदइन (ब्रिंगिंग आउट द चैम्पियन इन यू) विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म इण्डस्ट्री के वरिष्ठ कलाकार आशीष विद्यार्थी मुख्य वक्ता होंगें। एकेएस युनिवर्सिटी अपने सातवें वर्ष में 12 फैकल्टीज में शिक्षा प्रदान कर रही है तथा विश्वविद्यालय में 8 हजार स्टूडेंन्ट्स अध्ययनरत हैं। पिछले 3 वर्षों में वि.वि. में छात्रों को रोजगार देने के लिये 110 कम्पनीज ने कैम्पस ड्राइव किया तथा 1214 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। इसके अलावा वि.वि. द्वारा पासआउट छात्रों को आफ कैम्पस सलेक्शन द्वारा लगातार जाॅब उपलब्ध कराए जाते हैं। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए वि.वि. प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि देश के महानगरों मुम्बई, नई दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में कम्पनीज से सम्पर्क कर वि.वि. की गतिविधियों को सुनियोजित तरीके से प्रदर्शित किया जाय। इस कार्य के लिये विभिन्न कंपनियों के प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट का सम्मेलन किया जाना तय किया गया। इस कार्य के लिये सम्मेलन मुम्बई के होटल हालीडे इन में 16 फरवरी को करना निश्चित किया गया है। सम्मेलन में एकेएस युनिवर्सिटी के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक के मार्गदर्शन में कम्पनीज के एचआर आफीसर्स से मिलकर एकेएस युनिवर्सिटी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया जायेगा। वि.वि. के डेलीगेट्स में मि. जी.सी. मिश्रा, डायरेक्टर सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, मि. जी.के. प्रधान, डीन इंजीनियरिंग, पंकज श्रीवास्तव, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष, अखिलेश ए. वाऊ, कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष, एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर, बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्लेसमेंट आफीसर उपस्थित रहेंगे। एचआर मीट का उद्देश्य छात्रों को लगातार रोजगार तथा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये कम्पनीज से टाई-अप करना है। वि.वि. प्रबन्धन का कहना है कि इस सम्मेलन से छात्रों को रोजगार के नए अवसर सुलभ होंगे और कॅरियर के नए आयाम प्राप्त होंगे। समस्त भारत से एचआर प्रोफेसनल्स के लिये रजिस्ट्रेशनThis email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. पर या निलेश इंदुलकर से 9987651078 पर सम्पर्क किया जा सकता है।