सतना। एकेएस वि.वि. सतना के द्वारा ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न अंचलों के महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल हुए ।कंपनी द्वारा सबसे पहले प्रजेन्टेशन के दौरान कंपनी की प्रोफाइल पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से साझा की गई। कैम्पस देश की प्रतिष्ठित कंपनी महाराष्ट्रा सीमलेस लिमिटेड ,डी.पी.जिंदल ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों का विभिन्न चरणों में चयन किया गया। कम्पनी द्वारा 33 विद्यार्थियों का चयन डिप्लोमा ट्रेनी इंजी के रूप में किया गया। चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र मुम्बई मे पनवेल होगा। कैम्पस में एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल 2016-17 पासआउट 100 विद्यार्थियों के साथ अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ओर चयनित होने के बाद वि.वि. का आभार माना । चयनित प्रतिभागियों का सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के उच्च आयोजनों में माइंन्स सेफ्टी-2017 का आयोजन भी जुड गया जिसे बडी कुशलता से डज्ञॅ. जी.के.प्रधान के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया गया। वि.वि. के उच्च पदाधिकारियों ने माइनिंग टेक्नालाॅजी फाॅर सेफ्टी पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करते हुए आयोजन की गरिमा बढाई। इस कार्यक्रम में मंच से एकेएस वि.वि. की पठन-पाठन की रुपरेखा भी संक्षिप्त में प्रस्तुत की गई।
माइंन्स सेफ्टी-2017 में शामिल हुए विशिष्टजन
माइन टेक सेफ्टी 2017 का आयोजन 22-23 दिसम्बर को बिलासपुर में हुआ। भारत के प्रतिष्ठित मंथली जर्नल इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग,भुवनेश्वर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. सतना ,नाॅलेज पार्टनर के रूप में शामिल रहा। माइनटेक सेफ्टी 2017 में मि. कुलदीप,एसईसीएल के डायरेक्टर, टेक्निकल आपरेशन, ने सम्मेलन का उद्घाटन किया एवं अंडरग्राडंड कोल माइनिंग के तकनीकी और सुरक्षा के बारे में की-नोट एड्रेस दिया। अध्यक्षता एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक ने करते हुए खनन सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान दिया जो विषयसम्मत एवं तथ्यपूर्ण रहा। मुरलीधर मिश्रा, डीजीएमएस ने भारत सरकार की खनन के क्षेत्र की कानूनी प्रक्रियाओं पर चर्चा की।
इंडस्ट्री-इंन्स्टीट्यूट इंटरैक्सन एवं टेक्निकल पेपर प्रजेन्टेशन
एकेएस वि.वि. के विशेष चयनित 6 स्टूडेंट्स ने इंडस्ट्री-इंन्स्टीट्यूट इंटरैक्सन के दौरान खनन सुरक्षा पर विशेष चर्चा की जिसे व्यापक सराहना मिली। एकेएस वि.वि. के 30 फैकल्टीज एवं 25 छात्रों का पार्टिसिपेशन कार्यक्रम का उल्लेखनीय पहलू रहा। 6 फैकल्टीज ने टेक्निकल पेपर प्रजेन्ट किया जिसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। नेशनल सेमिनार के दौरान 30 हाई क्वालिटी टेक्निकल पेपर भी प्रजेंट किये गए जो जर्नल का हिस्सा बने। समूचे भारतवर्ष से 140 डेलीगेट्स 35 संस्थानों से आए। कार्यक्रम में डीजीएमएस, एसईसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल, एमसीएल, डब्ल्यूसीएल, एनएमडीसी, सेंच्युरी सीमेन्ट, बाल्को, हेण्डालको, अडानी ग्रुप, डालमिया ग्रुप, टाटा स्टील, उत्कल एलुमिना, एनआईटी, आईआईटी से भी प्रतिनिधि शामिल हुए।
वार्षिक पुरस्कारों का वितरण-हुआ सम्मान
कार्यक्रम में माइनिंग क्षेत्र के जाने माने नामों को वार्षिक पुरस्कारों की कडी में पुरस्कृत भी किया गया जिसमें वी.लक्ष्मीनारायण, उप महा निदेशक,नागपुर,ए.के.सिन्हा, उप महा निदेशक, राॅची,आर.के.रेडडी,सीएमडी,एसइ्रसीएल,ए.के.मिश्रा,सीसीएल को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर बी.पी.मिश्रा,सीनि.वाइस प्रेसीडेन्ट,सेन्चुरी सीमेंन्ट,मुरलीधर मिश्रा,डीजीएमएस,रायगढ, के साथ एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
स्लोप स्टेबिलिटी पर समूह चर्चा रही बेहद परिणामोन्मुखी
स्लोप स्टेबिलिटी पर ग्रुप डिस्कशन के दौरान विषय विशेषज्ञों ने कहा कि यह एक जटिल समस्या के रुप में उभर रही है जिसका हल तलासना जरुरी है इस पर विषद चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 2014 में दिल्ली में सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट विषय पर और 2015 में भूवनेश्वर में एनर्जी कन्र्जेशन विषय पर एकेएस वि.वि. द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन संम्पन्न कराया जा चुका है और इसकी रिपोर्ट्स काफी सकारात्मक परिणाम छोडने में सफल रहीं।
निकले जर्नल के विशेष अंक-खनन सुरक्षा पर चर्चा
इंडियन माइनिंग जर्नल दिसम्बर 2017 एवं जनवरी 2018 के विशेष अंक भी निकाले गए एवं उनका अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान विमोचन किया।
सतना। मंगलवार को नार्दर्न कोलफील्डस लिमि,सिंगरौली की डायरेक्टर, पर्सनल सुश्री शांतिलता साहू ने एकेएस विश्वविद्यालय की विजिट की। उन्होंने एकेएस वि.वि. द्वारा चलाए विभिन्न प्रोजेक्टस पर दिलचस्पी दिखाई और लैब्स को उन्नत बताया। इंउस्ट्री-एकेडेमिया पर डिस्कसन के दौरान फैकल्टी मेम्बर्स और विद्यार्थियों से बातचीत की। सुश्री शांतिलता साहू ने एच.आर. के कार्य के विभिन्न पहलुओं से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया। भ्रमण के दौरान उन्होने फैकल्टीज से चर्चा में कहा कि कार्यक्षेत्र मे अपने कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों,उनके निराकरण और कार्य निष्पादन की शैली स्पस्ट रखें उन्होंने उपस्थित जनों को कोलफील्डस क्षेत्र के अतीत के दुरुह जीवन से परिचित कराया उन्होंने कहा कि तब और अब के कोलफील्डस के कार्य में काफी फर्क आ गया है उन्होने कहा कि जीवन में आगे बढने का मूलमंत्र है विवेकानंद जी का सूत्रवाक्य उठो, जागो और तब तक न रुको जब जक मंजिल न मिल जाए जीवन में हमेशा सतर्क रहें कार्य के दौरान याद रख्ेंा आपकी स्किल और ज्ञान परिस्कृत होकर कार्यरुप में परिणित हों फैकल्टीज से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बडी से बडी समस्या अच्छी सोच से सुलझ सकती है जैसे घर कितना भी बडा हो दरवाजा हमेंशा छोटा ही होता है और पूरे घर को सुरक्षित रखने वाले ताले की चाबी सबसे छोटी होती है ऐसे ही समस्याऐं चाहे जितनी बडी हो समाधान निश्चित रुप से संभव हैं। हमेशा सकारात्मक रहें। उल्लेखनीय है कि सुश्री शांतिलता साहू सबसे ज्यादा समय तक कोलफील्डस मे डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाली महिला रही हैं 2008 में उडीसा से आकर उन्हांेने सिगरौली, नार्दर्न कोलफील्डस लिमि. में पदस्थापना ली और अब तक कार्यरत हैं। कुलपति प्रो. पारितोष क.े बनिक ने सुश्री शांतिलता का वि.वि. की तरफ से आभार व्यक्त किया ओर वि.वि. की तरफ से आश्वासन दिया कि हम दक्ष प्रोफेसनल्स तैयार कर रहे है और हमारी कसौटी सिर्फ बेहतरीन होना है और कुछ नहीं। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा ने सीमेंन्ट उत्पादन के विभिन्न पहलुओं से सुश्री साहू को अवगत कराया। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के. प्रधान,,इंजी.एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.एस.के.मित्तल के साथ वि.वि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में 6 दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम का समापन पवन अहलूवालिया,केजेएस सीमेन्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। मि. अहलूवालिया ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन की दूरदृष्टि तथा सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के विशेषज्ञ प्राध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे सीमेन्ट की उत्पादकता में गुणात्मक वृद्धि होगी। उन्होंने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. आने के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि अल्पकाल में ही एकेएस वि.वि. ने बड़ी गहरी छाप छोड़ी है। वि.वि. आना मेरे लिये हर्ष और गौरव दोनों का विषय है। वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी द्वारा आयोजित किया गया ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर आयोजित यह ट्रेनिंग केजेएस के मार्केटिंग आॅफीसियल्स के लिये ज्ञान आधारित एवं परिणाम आधारित रही। उन्होंने कहा कि भविष्य में केजेएस सीमेन्ट के हर विभाग के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स के लिये वि.वि. द्वारा आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिये भेजा जायेगा। कार्यक्रम के अंत में पवन अहलूवालिया, एमडी केजेएस के हाथों समस्त ट्रेनीज को ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस दौरान वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी ने मि. अहलूवालिया का पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया और उन्हें पुनः एकऐस वि.वि. आने के लिये आमंत्रित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी ने करते हुए कहा कि श्रम का कोई विकल्प नहीं है। संस्थान में कर्मचारियों को स्थाई रहते हुए संस्थान का विकास और खुद का विकास करना चाहिये। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा तकनीक का उपयोग करें जिससे भारत देश में सीमेन्ट की गुणवत्ता बढ़े और देश आर्थिक विकास करे। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. जी.सी. मिश्रा ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के पाॅचवें दिन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी आॅफ सीमेन्ट, कंज्यूमर सेटिस्फेक्शन एण्ड कंज्यूमर कम्प्लेन हैंडलिंग विषय पर व्याख्यान के साथ टक्निकल डिस्कशन आॅन सीमेन्ट मार्केटिंग टेस्ट एण्ड एवैल्युएशन पर प्रैक्टिकल करवाया गया। इस मौके पर मि. के.एन. भट्टाचार्य, राजेश जैन, टी.सी. जैन, सुनील गुप्ता, एस.के. सिंह के साथ इंजी. राहुल ओमर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम का संचालन रिसर्च एसोसियेट रवि पाण्डेय ने कुशलता से किया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में हेल्थ वाच टेलीडायग्नोस्टिक्स प्रा.लि. द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कम्पनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन कार्डियालाॅजिस्ट हेल्थकेयर एक्जिकीटिव्स के रूप में किया गया। कंपनी द्वारा बताया गया कि चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र दिल्ली एवं चेन्नई होगा। एकेएस वि.वि. के बायोटेक्नालाॅजी बी.फार्म, एम.फार्म, बी.एससी. एम.एससी., बी.टेक बायोटेक्नालाॅजी 2016-17 के पासआउट विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। चयनित विद्यार्थियों का सैलरी पैकेज 2 लाख 50 हजार पर एनम निर्धारित हुआ है। चयनित विद्यार्थियों मे अभिलाषा कुशवाहा,दिविशा नेमा,राजन तिवारी,सुग्रीव चैधरी सभी छात्र बीएससी,बायोटेक्नाॅलोजी शामिल है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक और विभागाध्यक्ष बायोटेक कमलेश चैरे ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि माइनिंग टेक्नालाॅजी फाॅर सेफ्टी पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 22-23 दिसम्बर को भारत के प्रतिष्ठित मंथली जर्नल इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग,भुवनेश्वर द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें नाॅलेज पार्टनर के रूप में एकेएस वि.वि. सतना है। एकेएस वि.वि. की तरफ से फैकल्टी मेम्बर्स और स्टूडेंट्स भी इसमें पार्टिसिपेट करेंगे, इसी के साथ इसमें डीजीएमएस, एसईसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल, एमसीएल, डब्ल्यूसीएल, एनएमडीसी, सेंच्युरी सीमेन्ट, बाल्को, हेण्डालको, अडानी ग्रुप, डालमिया ग्रुप, टाटा स्टील, उत्कल एलुमिना, एनआईटी, आईआईटी से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। नेशनल सेमिनार के दौरान 30 हाई क्वालिटी टेक्निकल पेपर भी प्रजेंट किये जायेंगे। समूचे भारतवर्ष से 120 एक्सपटर््स जो माइनिंग के जाने माने नाम हैं वो भी इसमें शामिल होंगे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में हेल्थ वाच टेलीडायग्नोस्टिक्स प्रा.लि. द्वारा बुधवार को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया।कम्पनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन कार्डियालाॅजिस्ट हेल्थकेयर एक्जिकीटिव्स के रूप में किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लसेमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र दिल्ली एवं चेन्नई होगा। एकेएस वि.वि. के बायोटेक्नालाॅजी बी.फार्म, एम.फार्म, बी.एससी. एम.एससी., बी.टेक बायोटेक्नालाॅजी 2016-17 के पासआउट विद्यार्थी इसमें भाग ले रहे हैं। इनका सैलरी पैकेज 2 लाख 50 हजार पर एनम निर्धारित किया जायेगा।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर केजेएस के 15 मार्केटिंग आॅफीसियल्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे दिन बुधवार को कान्स्टीट्यूटेन्स एण्ड एप्लीकेशन इन कंक्रीट और ग्रेड आॅफ काॅन्क्रीट एण्ड कंक्रीट मिक्स डिजाइन पर विषय विशेषज्ञों ने चर्चा की। टेस्टिंग आॅफ सीमेंन्ट लैब प्रैकिअकल के दौरान फ्ल्ैाकीनेश एण्ड एलोन्गेशन,डिटरमिनेशन आॅफ एसपी ग्रेड,ग्रेडिंग आॅफ एफए और सीए टेस्ट की जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक के युवा इंजीनियरों को सीमेन्ट के उत्पादन, मार्केटिंग एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण के माध्यम से शेयर की गईं। इसके पूर्व इसी तरह का प्रशिक्षण प्रिज्म सीमेन्ट के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स को भी प्रदान किया जा चुका है जो एक अंतराल के बाद आयोजित होता है जिसके बेहतर परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भविष्य में सीमेन्ट उत्पादन की बड़ी कंपनियों के इंजीनियर्स एवं आॅफीसियल्स के लिये इसी तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम की बातचीत चल रही है। इस अवसर पर प्रो. जी.सी.मिश्रा,डाॅ.के.एन.भटटाचार्य ,इंजी. बी.के. सिंह,इंजी.सी.के. झा, इंजी.राहुल ओमर, एवं रवि पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर केजेएस के 15 मार्केटिंग आॅफीसियल्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन मंगलवार को पाइरेाप्रोसेसिंग एण्ड क्लिंकर मैन्युफैक्चरर,क्लिंकर कैमेस्ट्री एण्ड इट्स इंम्पैक्ट आॅन सीमेंन्ट कंक्रीट पर और हाइड्रेशन मैकेनिज्म आॅफ पोर्टलैण्ड सीमेंन्ट एण्ड स्ट्रेन्थ डेव्हलपमेंट विषय पर विषय विशेषज्ञों ने चर्चा की। टेस्टिंग आॅफ सीमेंन्ट लैब प्रैकिअकल के दौरान सेटिंग टाइम ओर सीमेंन्ट साउन्डनेस टेस्ट की जानकारी प्रदान की गई।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक के युवा इंजीनियरों को सीमेन्ट के उत्पादन, मार्केटिंग एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण के माध्यम से शेयर की गईं। इसके पूर्व इसी तरह का प्रशिक्षण प्रिज्म सीमेन्ट के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स को भी प्रदान किया जा चुका है जो एक अंतराल के बाद आयोजित होता है जिसके बेहतर परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भविष्य में सीमेन्ट उत्पादन की बड़ी कंपनियों के इंजीनियर्स एवं आॅफीसियल्स के लिये इसी तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम की बातचीत चल रही है। इस अवसर पर प्रो. जी.सी.मिश्रा,डाॅ.के.एन.भटटाचार्य ,इंजी. बी.के. सिंह,इंजी.सी.के. झा, इंजी.राहुल ओमर, एवं रवि पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के सीएस विभाग के पाॅच छात्र इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स आॅन इंन्र्फोमेशन टेक्नाॅलाॅजी में विद्वजनों के बीच पोस्टर प्रजेन्ट करेंगें। कार्यक्रम 22 और 23 दिसम्बर को भुवनेश्वर,उडीसा मे आयोजित होगा। इसमें शुभाशीष दास,अंजली सोनी का पेपर प्रजेन्टेशन का विषय बिग डाटा और हाडुप ,राहुल गुप्ता और ममता सरोज के पोस्टर प्रजेन्टेशन का विषय मैसिव मेमो और चंदन कुमार के पोस्टर का विषय लोड बैलेन्सिंग इन क्लाउड कम्प्यूटिंग है कार्यक्रम स्थल सिलिकाॅन इंन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाॅजी,भ्ुावनेश्वर है।