एकेएस वि.वि. में सरस्वती उ. मा. वि.बिरसिंहपुर के विद्यार्थियों की विजिट वि.वि. में है महानगरों की तर्ज पर शैक्षणिक सुविधाऐं-प्राचार्य सरस्वती बिरसिंहपुर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1576
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में सरस्वती उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के साथ कॅरियर काउन्सिलिंग और वि.वि. की विभिन्न शैक्षणिक जानकारियाॅ प्राप्त की। समूह में 100 विद्यार्थियों के दल ने एकेएस वि.वि. के विभिन्न कोर्सेस के बारे में विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मंच पर ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग, फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष अजीत सराठे ने विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली, विभिन्न संकायों के लैब्स, सिक्योरिटी और परीक्षा प्रणाली के साथ समस्त जानकारियां मंच से प्रदान कीं। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकों ने भी एकेएस वि.वि. के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि वि.वि. में कदम रखते ही इस बात का एहसास हो जाता है कि वि.वि. ने अल्प समय में जो महानगरीय सुविधा और पठन पाठन का माहौल सतना में उपलब्ध कराया है वह सचमुच सराहनीय है। छात्र छात्राओं ने भी विजिट के दौरान विभिन्न लैब्स, हर्बल गार्डन, गौशाला, बायोटेक लैब, फार्मेसी लैब, फूड टेक इंक्यूबेशन सेंटर, इंजीनियरिंग विभाग की उन्नत वर्कशाप्स, पाॅलीहाउस, एग्रीकल्चर फील्ड, मशरूम सेंटर, गौअम्ृत चिकित्सा केन्द्र के साथ साथ आईटी विभाग द्वारा माॅनिटर्ड सीसीटीवी रूम का भी भ्रमण किया। इस मौके पर वि.वि. के फैकल्टी मेम्बर्स ने भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।