एकेएस वि.वि. के माइनिंग और एग्रीकल्चर विभाग द्वारा सक्षम 2018 पर वृहद आयोजन भारत सरकार के पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री के संदेश से कार्यक्रम का शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1970
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के बी ब्लाक के वृहद प्रांगण में ‘‘ईधन संरक्षण की जिम्मेदारी,जनगण की भागीदारी‘‘ के तहत संरक्षण, क्षमता महोत्सव 16 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित हुआ । एकेएस वि.वि. मे पूरे पखवाडे ईधन संरक्षण पर दिशा निर्देशों के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। 15 फरवरी के कार्यक्रम में माइनिंग और एग्रीकल्चर संकाय के हजारों विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। 16 जनवरी को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भारत सरकार के केन्द्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संदेश के साथ सक्षम 2018 सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर फैकल्टीज और विद्यार्थियों ने तेल और ऊर्जा संरक्षण पर व्याख्यान में अपने अनुभव शेयर किये। मुख्य कार्यक्रम इंजीनियरिेग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व डाॅ. प्रधान, रीजनल कोआर्डिनेटर आॅफ पीसीआरए, ईस्टर्न रीजन, कोलकाता ने ऊर्जा संरक्षण की जरूरत पर बल दिया और लोगों की इसमें क्या भूमिका हो सकती है इस विषय पर भी विस्तार से उपस्थितजनों को समझाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आर.एस. पाठक, डीन एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी ने भी सक्षम 2018 पर उपस्थितजनों को अपनी राय से अवगत कराया। उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कृषि के विभिन्न उपक्रमों में अगर ऊर्जा संरक्षण की बात की जाय तो ऊर्जा संरक्षण कृषि क्षेत्र में भी संभव है। संरक्षण क्षमता महोत्सव पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने हिन्दी में शपथ दिलाई जबकि अंग्रेजी में शपथ इंजी. ए.के. मित्तल ने दिलवाई। इस कार्यक्रम के दौरान तकरीबन हजारों छात्र और 50 से ज्यादा फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. नीरज वर्मा, हेड एग्रीकल्चर साइंस द्वारा दिया गया। उन्होंने एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय द्वारा रावे के तहत ऊर्जा संरक्षण के किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला जिसमें बी.एससी. एग्रीकल्चर के छात्र छात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई और सक्षम 2018 के लिये एकेएस वि.वि. प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।