एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागृह सी-11 में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के दो दिवसीय प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सेमिनार के शुभारंभ के लिए एंकर्स श्रद्वा पाण्डेय एवं शिवानी गर्ग नें मंचासीन अतिथियों एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,इंजी.डीन डाॅ. प्रधान,सिविल विभाग प्रमुख डाॅ. मजूमदार को माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के लिए आमंत्रित किया। शेविनियर का विमोचन खास लम्हें में शामिल हुआ ।
इन्होंने सभागार से साझा किए अपने विजन -रखे रेस-2015 पर सारगर्भित विचार
औपचारिकता के बाद इंजी. प्रधान ने ‘‘सिविल इंजी. एवं रीसाइक्लिंग‘‘ पर रिसेन्ट नाॅलेज बेस्ड व्याख्यान दिया। डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि ‘‘सिविल इंजी. मदर आॅफ आल ब्रांचेज ‘‘है उन्होने सभागार के अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास का एजेन्डा वैश्विक है और यह प्रासंगिक भी है। चेयरमैन अनंत सोनी ने कहा कि सिविल एवरग्रीन इंजीनियरिंग स्ट्रीम है ‘‘मकान हर किसी का सपना है इसमें वास्तु का ध्यान जरूर रखा जाना चाहिये उन्होनें प्रो. मजूमदार को राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने कहा कि डोन्ट बी. आइसोलेटेड-बी टुगेदर एण्ड वर्क फाॅर डेव्हलपमेंट उन्होने कहा कि ‘‘स्मार्ट सिटी में स्मार्ट पीपल और स्मार्ट वर्क के साथ भविष्य की रूपरेखा एवं विकास की संरचना नियत होनी चाहिये‘‘।
राष्ट्रीय सेमिनार के विचार-विमर्श में शामिल विषयवस्तु
राष्ट्रीय सेमिनार में देश के प्रख्यात साइंटिस्ट, इंजीनियर्स, टेक्नोक्रेट्स ने भाग लिया । देश में अधोसंरचना विकास पर नई टेक्नाॅलाॅजी को विकसित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आयोजित सेमिनाॅर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञों डाॅ. के.बी. जार्ज,‘एनईईआरआई ,नागपुर ने कन्टाªेल आॅफ एयर पाल्यूशन पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डाॅ. अभिषेक श्रीवास एनआईसीएमएआर ,इंदौर ने ‘आॅप्टिमल कान्स्ट्रक्सन शेड्यूलिंग‘‘को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। डाॅ. डी.के.जैन जेईसी, रीवा ने ‘‘स्ट्रक्चरल एनालिसिस आॅफ रेनफोस्र्ड कांक्रीट बीम्स लेमिनेटेड विथ एण्ड विदाउट एफआरपी‘‘ पर बहुआयामी जानकारी मंच से साझा की। डाॅ. पी. मजूमदार एकेएसयू ने ‘आर्टिफिसियल रिचार्ज आॅफ ग्राडंड वाटर रिसोर्सेस‘ पर अपने विचार साझा किए। प्रो. जी.सी. मिश्रा ,एकेएसयू ने ‘सप्लीमेन्ट्री सीमेन्टीसिस मटेरियल एण्ड न्यू बाय प्रोडक्ट,एक्सपेरिमेंटल स्टडी आॅफ एलडब्ल्यूसी यूजिंग फाइबर कोर पर सारगर्भित पे्रजेन्टेशन दिया।
सेमिनार के समापन के बाद राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी संस्तुति
इस बावत जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन के कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिष्टित शोध पत्रों एवं संस्तुतियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।शनिवार को डाॅ. राहुल रेलगांवकर, वीएनआईटी नागपुर, सस्टेनेबल बिल्डिंग मैसोनरी प्रोडक्ट अ टेक्नो इनवायरमेंटल स्टडी, डाॅ. बी.के. अग्रवाल आर.ई.सी.रीवा, फाउन्डेशन एण्ड पवमेंट डिजाइन, इं. आर.सी. माहेश्वरी,एक्सपर्ट हाइड्रोलाॅजिस्ट भोपाल, इंटरलिंकिंग आॅफ रिवर्स डाॅ. अजय आर टिम्बरकर,वीएनआईटी नागपुर, वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड री-यूज। डाॅ. बी.के. मिश्रा एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, एन असेसमेंट आॅफ आर्सेनिक कंटेमिनेशन इन वाॅटर एण्ड वेजिटेबल विषय पर विस्तृत व्याख्यान देंगे।
ये विशिष्टजन हुए शरीक-सुने विचार-सेमिनाॅर को दी गरिमा
शुक्रवार के कार्यक्रम के शुभरंभ अवसर पर वि.वि. के सभागृह में अरुण तिवारी, कार्यपालन यंत्री ,नगर निगम,सतना, विल्डर्स पंकज रल्हन ,आर.के अग्रवाल के साथ वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, एम.के.पाण्डेय, बी.के. मिश्रा, डाॅ महेन्द्र तिवारी, बी.डी. मेहरा,मंकेश शीतपाल,इंजी. अजीत सराठे,मनीष अग्रवाल,गौरी रिछारिया,राधेश्याम सोनी,सरोजिनी सिंह,श्रुति श्रीवास्तव,रमा शर्मा,,राजेश मिश्रा,अतुलदीप सोनी,विशुतोष बाजपेयी,सतीश तिवारी के साथ छात्र छात्राओं ने सेमिनार में मौजूद रहकर इसको सफल बनाया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना