एकेएस के बायोटेक में नवागतों का वेल्कम-हुई फ्रेसर्स पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1973
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
मिस फ्रेसर आंकाक्षा सिंह.,मिस्टर फ्रेसर अंकित पाण्डेय,
मिस पार्टी सुष्मिता सोनी,मिस्टर पार्टी रोमी पाण्डेय
शनिवार को एकेएस वि .वि. के बाॅयोटेक विभाग के छात्र-छात्राओं नें शानदार फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया । मां वीणापाणि की आराधना के बाद दीप प्रज्जवलन किया गया। छात्रों को आर्शीवचन देते हुए कुलपति प्रो. पारितोष के. वनिक ने राकेश शर्मा के आंतरिक्ष सफर पर रोचक जानकारी देते हुए प्रकृति की सुंदरता को उकेरा और रंग बिरंगें परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं के प्रकृति के संुदर स्वरुप बताया उन्होंने कहा कि खूबसूरत बनों मन से। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि ईश्वर का अस्तित्व सर्वव्यापी है एक रोचक आख्यान के माध्यम से उन्होने नवागत विद्यार्थियों को ईश्वर की सत्ता और मानविक पक्षों के बीच तादात्म्य पर प्रभावी विचार रखे।अब बारी थी रंग,आवाज और धूमधाम की ।एंकर्स सागर अक्षिता ने आवाज दी गुलूकारों को परवाज बनी कलादीर्घा में इंद्रधनुषी कला के विभिन्न रंग बिखरे। प्रिया ने मेरे ढोलना, निशा सौम्या अनामिका ने गंूजा सा है कोई एक तारा, प्रतीक्षा अंकिता प्रिया ने दिल मेरा मुफ्त का, अंकिता प्रिया ने चूड़ी जो खनके हाथ में, शालू ने कृष्ण तेरे चरणों मे भजन गाकर अपनी आवाज का की ऐसी खनक बिखेरी कि सारा शमा संगीतमयी हो गया। अदाओं से डूबा सुष्मिता का आजा नच ले, सिमरन अक्षिता प्रिया का मनाली ट्रेंस, श्वेता के देशी बीट्स नगाड़े संग ढोल बाजे ने सभ्ज्ञी छात्रों को थिरकनें पर मजबूर किया।पार्टी गेम्स में नवागत विद्यार्थियों ने टंग ट्विस्टर, लेमन रेस, एप्पल डांस, म्यूजिकल डांस, साड़ी गेम, स्लाइड गेम, पर विजूता बननें खूब भागदौड़ की। अब आई इंतजार की घडी फ्रेसर्स पार्टी में मिस फ्रेसर आंकाक्षा सिंह, मिस्टर फ्रेसर अंकित पाण्डेय,मिस पार्टी सुष्मिता सोनी,मिस्टर पार्टी रोमी पाण्डेय को चुना गया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना