हौले हौले पाॅव हिलाओं जल सोया है मत छेड़ो-इंट्रो के बाद धूम एकेएस के एग्रीकल्चर विभाग में फ्रेसर्स पार्टी-कुलपति ने किया दीप प्रज्वलन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1886
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
मै तैनू समझाॅवाॅ जी के बाद,मिस फ्रेसर यामिनी,मिस्टर फ्रेसर संकेत के नाम सजे ताज
एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों ने रविवार को एकेएस वि .वि. के सभागृह को रंग-बिरंगे परिधानों से आकर्षण का केन्द्र बनाया मौका था फेसर्स के लिए सीनियर्स नें शानदार फ्रेसर्स पार्टी के आयोजन का। फ्रेसर्स पार्टी हुई और ढ़ोल-नगाड़ों की थाप के बीच ताल से ताल मिलाते वीणा के सप्तक आहिस्ता-आहिस्ता छिड़ें संगीत के बहते जल में नज़्मों की स्याही ऐसी घुली कि एंकर्स के एक-एक दिलकश लफ्ज़ से शमाॅ रोशन हो गया। मौके की गुजारिश में गीतों की रोशनाई फैली ज़ज्बातों की समझाइश मिसरों की हिचकी की तरह सुनाई दी।दीप प्रज्जवलन के लिए माननीय कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार,प्रतिकुलपति डाॅ त्रिपाठी,डाॅ हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन.त्रिपाठी मंच पर आए तो छात्रों ने सम्मान के महकते पुष्पगुच्छ से उनका अभिनंदन किया।स्वागत से अभिभूत अतिथियों ने आर्शीवचन प्रदान किए। पार्टी मे रंग भरते हुए रिचा ने मुरकियों के बीच मेरी आवाज ही पहचान गाकर समां बाधां। डांस में पूजा एंड ग्रुप ने तू मेरी गर्लफ्रेन्ड, प्रियंका मोहिनी ने तो झिलमिल सितारों का आॅचल होगा पर सूरज नें खूब रोशनी बिखेरी और शमाॅ बाॅधाॅ । अजय ने बेजुबाॅ कब तक रहूॅ के दर्द को कंठ दिया दीपशिखा नें मै तैनू समझाॅवाॅ में मुखडों पर खूब लय ली संकेत ने ब्रेक डाॅस की अजीमों-ओ-शान प्रस्तुति दी ।बेस्ट आॅफ अरिजीत सिंह के हिट गीतों को एच.एस.पवार नें गुनगुनाया।कार्यक्रम के दौरान एंकर्स कौशिक,श्रृष्टि,आकाॅक्षा,नवीन नें फेसर्स पार्टी को अपने संवादों की वाकपटुता से लबरेज करते हुए गेम्स खिलाए, मौशिकीकारों, गुलूकारों को उनकी प्रस्तुतियों के लिए आवाज दी और सभी नें फेसर्स पार्टी को खूब एंज्वाय किया।अंत में यादों के झरोंखों से पीपीटी द्वारा पूर्व की यादों का नजारा कई बार हॅसा गया तो कई बार आॅखें भी नम कर गया।हम साथ-साथ हैं,याद आऐंगें बीते हुए लम्हे नग्मों पर पार्टी में रंग जमा। अंजाम की ओर जा रहेे लम्हों में एंकर्स नें मिस फ्रेसर यामिनी ,मिस्टर फ्रेसर संकेत का नाम पुकारा और सभी नजरें रुक गई दोनों चेहरों पर। अंत में ग्रुप डाॅस में सभी ने खूब मस्ती की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना