एकेएस वि.वि के छात्रों ने रावे के तहत किए कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1836
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
रावे के तहत एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने जिलें के विभिन्न गांवों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए एवं ग्रामीणों को कृषि कार्य संबधी जानकारियाॅ छात्र मुकेश, दिनेश, शेाभित, पंकज, अमित, प्रदीप, प्रवीण, पारस नंे दी। ग्राम अटरा में कृिष संगोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।ग्राम बड़खुरा में गाजर घास उन्मूलन एवं सफाई अभियान छात्र अरविंद, राजकरण, अन्शु, रामकुमार, बलराम, सुधान्सु, नरेंन्द्र, हंसराज, बीरेन्द्र, नें आयोजित किया। वहीं एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू विभाग के प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं नें शासकीय प्राथमिक विद्यालय, पतेरी की विजिट की। यहां छात्रों ने संस्था प्रमुख सें विद्यालय में संचालित हो रही कक्षाओं एवं गतिविधियों जैसे मध्यान्ह भोजन की जानकारी प्राप्त की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना