एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग की ग्रेट-स्टेप-2015 में धाक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1901
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य धरा को किया गौरवान्वित -टेक्निकल फेस्ट के बने द्वितीय विजेता
एकेएस वि.वि.के बी.टेक.माइनिंगसेवेन्थसेमेस्टरकेछात्रों धर्मेंद्र,अशुतोष,शिवार्चन,हिमांशु,कृष्णकांत,पवन,आलोक,देवंेद्र,अजय ने आईआईटी,खड़गपुर में 9से11अक्टूबर तक आयोजित एन्यूअल टैक्निकल फेस्ट ग्रेट स्टेप 2015 आॅल इंडिया काॅम्पीटीशन में भाग लेकर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए प्रतियोगिता के जियोबोटिक्स कैटैगरी में द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतिष्ठित टैक्निकल फेस्ट-2015 में देश के प्रख्यात विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों आईआईटी,खड़गपुर,आईएसएम,धनबाद,एनआईटी,रायपुर, बंगाल काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग,संेट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ झारखण्ड, आदर्श काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग,उड़ीसा, एनआईटी राउरकेला के साथ एकेएस के विद्यार्थी शामिल रहे। इस प्रतिस्पर्धा में एकेएस के छात्र वैज्ञानिकों नें जियोबाॅटिक माॅडल को ज़िगज़ैज सेप के एरेना में 5 मिनट 54 सेकण्ड लिया और सफलता से पार कर सेकंड रैंक प्राप्त की तो उपस्थित इजीनियर्स एवं विशेषज्ञों ने छात्रों की प्रतिभा का लोहा माना और इन्हें द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। जियोबाॅटिक्स विजेताओं को 5000 रू पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट सभी प्रतिभागियों ने प्राप्त किए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रो. अजीत मेहरा ने किया। इसी परिसर में वि.वि. के छात्र रवि पाण्डे भी सीए एंड टी-शर्ट डिजाईन में द्वितीय विजेता बनें।
विजेता छात्रों के लिए बधाइयों का ताॅता
विजेता बनकर आए छात्रों की इस उपलब्धि पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इं.आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ.बी.के. मिश्रा,इंजी.डी.सी. शर्मा, प्रो.डी.एस. माथुर, प्रो.मनीष अग्रवाल, प्रो.देवानंद पनिका ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया विद्यार्थियों के कॅरियर एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना